सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने दमदार एक्शन और गूंजते डायलॉग्स के साथ लौट आए हैं। ‘गदर 2’ की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद सनी अब फिल्म ‘जाट’ में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है, जिससे ये साफ हो गया है कि देसी एक्शन और सनी देओल की फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है।
कैसी है फिल्म की कहानी?
गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल एक गुस्सैल और न्यायप्रिय किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं रणदीप हुड्डा फिल्म के मुख्य विलेन के रूप में छाए हुए हैं। दोनों के बीच के टकराव को देखकर दर्शकों को ‘घातक’ और ‘घायल’ जैसी क्लासिक फिल्मों की याद आ गई है।
केआरके ने दिया रिएक्शन
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कई दर्शकों ने इसे ‘पैसा वसूल’ फिल्म बताया है। वहीं, फिल्म समीक्षक और सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर केआरके ने भी फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि ‘जाट’ एक टिपिकल 80 के दशक की मसाला फिल्म है जिसमें जोरदार एक्शन, भारी डायलॉग और दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक तो है लेकिन कहानी और स्क्रीनप्ले थोड़े कमजोर हैं। उन्होंने दर्शकों को सलाह दी कि फिल्म देखने जाते वक्त अपना दिमाग घर पर ही छोड़ आएं, तभी असली मजा आएगा।
केआरने ने की सनी देओल की तारीफ
हालांकि उन्होंने सनी देओल की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपने किरदार को पूरी शिद्दत से निभा रहे हैं और रणदीप हुड्डा का लुक भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। केआरके ने फिल्म को 2 स्टार दिए हैं लेकिन ये भी स्वीकार किया कि यह फिल्म सिंगल स्क्रीन ऑडियंस के लिए एक ट्रीट है।
Film #Jaat is 200% 80’s type film with heavy dialogues, very funny action and heavy BGM but very poor story and screenplay. Leave brain at home when you are going to watch it. It’s a good film for uneducated, single screen theatre audience. So I give 2* for the hard work of team.
— KRK (@kamaalrkhan) April 10, 2025
फिल्म लेखक अमित जोशी ने भी ‘जाट’ की जमकर तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस फिल्म ने उन्हें सनी देओल की क्लासिक फिल्मों की याद दिला दी और अगर आप एक्शन और इमोशंस का सही मिक्स देखना चाहते हैं तो ये फिल्म मिस न करें। वहीं, अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने भी इसे थिएटर में देखने लायक बताया।
जाट में दिखा सनी का दमदार एक्शन
कुल मिलाकर ‘जाट’ एक ऐसी फिल्म है जो उन दर्शकों को खासतौर पर पसंद आएगी जो सिनेमा में दमदार एक्शन, सीटीमार डायलॉग और हीरो-विलेन की जोरदार भिड़ंत देखना पसंद करते हैं। ये फिल्म भले ही कंटेंट के मामले में कोई नई बात न कहती हो, लेकिन देसी तड़के और सनी देओल की पुरानी स्टाइल को दोबारा परोसने में पूरी तरह सफल रही है।
यह भी पढ़ें: Jaat की भी बाप निकली साउथ की ये न्यू रिलीज फिल्म, ट्रेड एनालिस्ट ने बताई फिल्म की कमजोरी