---विज्ञापन---

शादी से पहले बने पापा, मैरिड होते हुए भी किसी और के प्यार में ‘गिरफ्तार’, बीवी ने की जान देने की कोशिश

Kamal Haasan Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में कोहराम मचाने वाले एक्टर के बारे में जान लेते हैं जिनका आज बर्थडे है। वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहे कभी अफेयर चले तो कभी बिन शादी बन गए पापा...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 7, 2024 10:09
Share :
Kamal Haasan

Kamal Haasan Birthday: साउथ का सुपरस्टार जिसने बॉलीवुड में भी मचाया भौकाल। कोई भी फिल्म को सिर्फ एक्टर के नाम से ही चल जाती थीं। हम बात कर रहे हैं कमल हासन (Kamal Haasan) की जिन्होंने अपनी एक्टिंग से कोहराम ही मचा दिया था। हर एक्ट्रेस उनके साथ काम करना चाहती थीं। वो एक शानदार एक्टर होने के साथ ही स्क्रीन राइटर, प्रोड्यूसर, फिल्म मेकर और प्लेबैक सिंगर भी हैं। वो अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। आज एक्टर का बर्थडे है (Kamal Haasan Birthday) तो उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना देते हुए कुछ जिक्र कर लेते हैं।

बतौर बाल कलाकार किया डेब्यू  (Kamal Haasan Controversy)

कमल हासन का जन्म 7 नवंबर 1954 को हुआ था। बचपन से ही एक्टिंग का शौक था तो उन्होंने बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। वहीं बतौर हीरो फिल्म ‘अपूर्वा रागांगल’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम कर भौकाल मचा दिया था। उन्होंने चाची 420, मुंबई एक्सप्रेस, हिंदुस्तानी 2, विश्वरूपम और सनम तेरी कसम जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा तमिल और कन्नड़ भाषा में भी काम किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:सांवली सूरत वाली इस एक्ट्रेस ने लेस्बियन बन किया ‘फायर’, दो शादी करने वाली हसीना की जिंदगी में आया ‘बवंडर’

बिन शादी बने बेटी के पापा  (Kamal Haasan became father before marriage)

कमल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहे हैं। उनके अफेयर भी रहे और शादी भी 3 की लेकिन अब वो अकेले ही हैं। सबसे पहले उनका नाम साउथ की एक्ट्रेस श्रीविद्या से जुड़ा, लेकिन ये रिश्ता लंबा न चला और दोनों की राहें अलग हो गईं। कमल ने साल 1978 में वाणी गणपति से शादी की और 10 साल के बाद तलाक भी ले लिया।

शादीशुदा होते हुए सारिका के प्यार में हुए गिरफ्तार

कमल बड़े ही दिल फेंक किस्म के इंसान हैं। वाणी के साथ शादी के बावजूद वो सारिका से प्यार कर बैठे और उनके साथ लिवइन में रहने लगे। हालांकि बाद में उन्होंने वाणी से तलाक ले लिया था, लेकिन सारिका से शादी नहीं की थी। आलम ये था कि बिन शादी ही सारिका प्रेग्नेंट हो गईं और एक बेटी की मां बन गईं। श्रुति हसन के जन्म के बाद ही कमल और सारिका ने शादी की। लेकिन साल 2004 में वो भी अलग हो गए।

पति के धोखे का चला पता तो पत्नी ने की जान देने की कोशिश

कमल हासन और सारिका की लाइफ में सब ठीक ही चल रहा था कि अचानक से फिर किसी और की एंट्री हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस को जब अपने पति के इस धोखे का पता चला तो उन्होंने अपनी जान देने की कोशिश की और बिल्डिंग से छलांग लगा दी। हालांकि काफी दिन अस्पताल में एडमिट रहने के बाद वो ठीक हो गईं।

यह भी पढ़ें: 90 के दशक में बंद कमरे में क्या करती थीं हीरोइनें? कॉमेडियन गुड्डी का शॉकिंग खुलासा

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 07, 2024 10:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें