---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kamal Haasan के भाई के साथ दिवाली पर हुआ भयानक हादसा, सर्जरी की आई नौबत

Charuhasan Surgery: कमल हासन के भाई को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्टर और डायरेक्टर चारुहासन के साथ एक ऐसा हादसा हुआ कि उन्हें दिवाली अस्पताल में बनानी पड़ी है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Nov 1, 2024 11:38
Charuhasan Surgery
Charuhasan Surgery

Charuhasan Surgery: कमल हासन (Kamal Haasan) के बड़े भाई दिवाली पर एक भयानक हादसे का शिकार हो गए हैं। मशहूर एक्टर और डायरेक्टर चारुहासन इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। उनके साथ दिवाली के शुभ दिन पर अनहोनी हो गई और उनकी दिवाली अस्पताल में बीती है। इतना ही नहीं चारुहासन की इमरजेंसी में सर्जरी तक करवाई गई है। 93 साल ही उम्र में कमल हासन के बड़े भाई के साथ इस दुर्घटना के बारे में जानकर फैंस भी घबरा गए हैं।

आधी रात अस्पताल में भर्ती हुए कमल हासन के भाई 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss में सबकी हिटलिस्ट पर क्यों आए Rajat Dalal? हर तरफ दोस्ती कहीं पड़ न जाए महंगी

आर माधवन ने किया रिएक्ट

अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद सेलेब्स ने भी उनके ठीक होने की दुआ की है। एक्टर आर माधवन ने कमेंट किया, ‘वो एक फाइटर हैं… कुछ ही समय में घर वापस आ जाएंगे और नॉर्मल हो जाएंगे।’ एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने कहा, ‘वो सबसे मजबूत आदमी हैं जिसे मैंने कभी जाना है। उनकी सकारात्मक ऊर्जा अविश्वसनीय रूप से संक्रामक है। वो बहुत जल्द स्वस्थ होकर वापस आ जाएंगे।’ इसी तरह उनके फैंस भी उनके लिए प्यार भेज रहे हैं और दुआ भी कर रहे हैं।

First published on: Nov 01, 2024 11:01 AM

संबंधित खबरें