Kalki 2898 AD OTT Release Update: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मच अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी‘ (Kalki 2898 AD OTT Release) आज 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर ऑडियंस अपने पॉजिटिव रिव्यू शेयर कर रही है। जाहिर है कि साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि’ को साल 2024 की सबसे बड़ी रिलीज माना जा रहा है। अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, तो फैंस इसकी OTT रिलीज जानने के लिए बेताब हो गए हैं। आइए जानते हैं कि प्रभास की मल्टीस्टारर फिल्म को आप कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे?
दो OTT प्लेटफॉर्म पर बिके राइट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ नाग अश्विन ने डायरेक्ट की है, जिसका कुल बजट 600 करोड़ रुपये है। फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स ने इसके ओटीटी राइट्स बेचकर मोटी कमाई कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स एक नहीं बल्कि दो प्लेटफॉर्म को बेचे गए हैं। कथित तौर पर जहां नेटफ्लिक्स ने फिल्म के हिंदी राइट्स खरीदे हैं, तो वहीं अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के साउथ राइट्स खरीदे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD X Review: प्रभास-दीपिका की फिल्म ऑडियंस के टेस्ट में पास हुई या फेल? जानें क्या कहते हैं रिव्यू
किस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ 175 करोड़ रुपये की डील की है, जबकि अमेजन प्राइम वीडियो के साथ ये डील करीब 200 करोड़ रुपये में फिक्स की गई है। इस हिसाब से देखा जाए तो ‘कल्कि 2898 एडी’ को हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है। वहीं साउथ लवर्स इसे प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। इस महंगी डील के साथ मेकर्स ने नया बेंचमार्क सेट कर दिया है।
OTT पर कब तक होगी रिलीज?
आपको बता दें कि फिलहाल प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसे में मेकर्स अभी पूरा फोकस बॉक्स ऑफिस पर होने वाले प्रॉफिट पर कर रहे हैं। वहीं फिल्म की OTT रिलीज की बात करें तो जैसा कि अन्य फिल्मों की रिलीज के साथ देखा गया है, उसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए मेकर्स ‘कल्कि 2898 एडी’ को रिलीज के दो महीने बाद OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है।