---विज्ञापन---

Kalki 2898 AD X Review: प्रभास-दीपिका की फिल्म ऑडियंस के टेस्ट में पास हुई या फेल? जानें क्या कहते हैं रिव्यू

Kalki 2898 AD X Review: नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' आज 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ऑडियंस का क्या रिएक्शन है? आइए जानते हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jun 27, 2024 07:49
Share :
Kalki 2898 AD X Review
Kalki 2898 AD X Review.

Kalki 2898 AD X Review: साउथ सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की मच अवेटेड मल्टीस्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी‘ आज 27 जून को सिनेमाघरों में एंट्री कर चुकी है। फिल्म की रिलीज का न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म अब रिलीज हो चुकी है, जिसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ऑडियंस ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, दर्शकों के रिएक्शन से साफ जाहिर हो रहा है कि उन्हें ‘कल्कि 2898 एडी’ काफी पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि पौराणिक कथाओं पर आधारित यह फिल्म सिनेमाघरों में एक नया मानक स्थापित कर सकती है।

एडवांस बुकिंग में मिला पॉजिटिव रिस्पांस

जाहिर है कि प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा कलेक्शन किया है। Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 1726 शो के लिए करीब 265035 टिकटों की बिक्री की है। उत्तर भारत से ज्यादा दक्षिण भारत में ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर लोगों में क्रेज देखा जा रहा है। एडवांस बुकिंग का कलेक्शन देखने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म को ओपनिंग डे पर पॉजिटिव रिस्पांस मिलेगा। ऑडियंस के रिएक्शन से कुछ हद तक ऐसा देखा जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 200 फिल्मों में काम करने वाले मशहूर एक्टर की मौत, द बॉडीगार्ड में निभाया अहम किरदार

यहां देखें ऑडियंस के रिएक्शन

प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘वाकई क्या फिल्म है। नागी आप ग्रेट हैं और क्या विजन है आपका। कुछ फिल्में ही इम्पैक्ट दे सकती हैं और ये फिल्म ऐसी ही है।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं भगवान कृष्ण के लिए ऐसी ड्रेसिंग और आवाज को इमेजिन नहीं कर सकता था। प्लीज आगे से ध्यान रखें।’

एक यूजर ने लिखा, ‘कल्कि 2898 एडी जबरदस्त फिल्म है, जिसे सिनेमाघरों में स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। नाग आपने कर दिखाया।’ एक ने लिखा, ‘क्या विजन और विचारधारा है।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पहला पार्ट तो ब्लॉकबस्टर है। सुपरहिट फिल्म प्रभास और इंटरवल ब्लॉक एक-दूसरे के लिए बने हैं।’

इस तरह से ‘कल्कि 2898 एडी’ को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बता दें कि प्रभास और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म नाग अश्विन ने डायरेक्ट की है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का टोटल बजट 600 करोड़ रुपये बताया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘कल्कि 2898 एडी’ ओपनिंग डे पर क्या कमाल दिखा पाती है?

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jun 27, 2024 07:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें