Jyoti Singh, Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी वाइफ ज्योति सिंह बीते लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ज्योतिं और पवन में जुबानी जंग ही नहीं बल्कि पूरा विवाद चल रहा है. हाल ही में दोनों को लेकर बड़ा बवाल देखने को मिला था, जब ज्योति, पवन से मिलने उनके घर गई थी. इस बीच अब ज्योति को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
ज्योति सिंह ने दी धनतेरस की बधाई
दरअसल, ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट ज्योति सिंह ने लोगों को धनतेरस की बधाई दी है. पोस्ट को शेयर करते हुए ज्योति सिंह ने इसके कैप्शन में लिखा कि आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं. हालांकि, ज्योति का ये पोस्ट लोगों के निशाने पर आ गया और ट्रोलर्स ने उन्हें आडे़ हाथों ले लिया.
यूजर्स ने किया ट्रोल
ज्योति सिंह के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अब तो पवन भैया का नाम हटा दो, जब बदनाम कर ही दी हो, अब नाम लगा कर क्या फायदा? वहीं, दूसरे यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया कि आप आज जो कुछ हो वो पवन भैया की वजह से हो, लेकिन फिर भी आप उन्हें बदनाम किए ही जा रही हो.

क्या बोले ट्रोलर्स?
एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि आप अपने पारिवारिक रिश्ते तो संभाल नहीं पाई, जनता को क्या संभालोगी? एक और यूजर ने लिखा कि ज्योति सिंह नहीं लुटेरी सिंह. एक अन्य ने कहा कि चुनाव नहीं लड़ना है क्या? दस दिन में ही आप बता रही थी कि दो महीने हो गए. इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं.
पवन सिंह और ज्योति सिंह की लड़ाई
गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह की लड़ाई अब दुनिया के सामने है. ज्योति सिंह लगातार पवन सिंह पर आरोप लगा रही हैं. ज्योति सिंह का दावा है कि पवन ने उन्हें वाइफ का दर्जा नहीं दिया. हाल ही में सुनने में आया कि ज्योति और पवन का तलाक होने वाला है. इतना ही नहीं बल्कि जानकारी तो यहां तक आई कि ज्योति सिंह ने पवन सिंह से एलिमनी अमाउंट के तौर पर 30 करोड़ रुपये की डिमांड की है.
यह भी पढ़ें- ‘आलिया से लेकर सोनाक्षी तक…’, इस बार नए घर में दिवाली मनाएंगे ये स्टार्स