Metro In Dino Vs Jurassic World Rebirth BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त दो फिल्में अपना कब्जा जमा कर बैठी हुई हैं। पहली फिल्म अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों है। दूसरी फिल्म हॉलीवुड की जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ है। दोनों ही फिल्में 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जैसा की उम्मीद की जा रही थी कि मेट्रो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन करेगी ठीक वैसा देखने को मिल रहा है। दिलचस्प बात ये है कि हॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ की कमाई में दिन पर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। इसने अपनी कमाई के आगे अनुराग बसु की फिल्म को चारों खाने चित कर दिया है। आइए देखते हैं दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट।
मेट्रो इन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अनुराग बसु की डायरेक्शन फिल्म मेट्रो इन दिनों एक मल्टीस्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें चार कपल्स की अलग अलग कहानी दिखाई गई है। फिल्म में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी है। अली फजल और सना फातिमा शेख की जोड़ी है। अनुपम खेर और नीना गुप्ता की जोड़ी है, जबकि कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी है। ये फिल्म साल 2007 में आई लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो इन दिनों ने 3.5 करोड़ से ओपनिंग लेकर शनिवार को 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि रविवार को इसकी झोली में कुल 7.25 करोड़ रुपये आए हैं। तीन दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन सिर्फ 16.75 करोड़ रुपये हो सका है।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी तरफ 4 जुलाई को रिलीज हुई हॉलीवुड फ्रेंचाइजी फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13.5 करोड़ कमाए थे और रविवार को 15.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 38.25 करोड़ रुपये हो गया है।