---विज्ञापन---

Aamir Khan को बेटे ने पहचानने से कर दिया था इंकार, ऑटो से क्यों घूमते हैं Junaid Khan?

Aamir Khan Son: आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने एक बार उन्हें ऑटो वाले के सामने पहचानने से मना कर दिया था। उन्होंने क्या कहा था? वो बड़ा ही मजेदार है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 6, 2025 19:05
Share :
Aamir khan Junaid Khan
Aamir khan Junaid Khan File Photo

Aamir Khan Son: आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘लवयापा’ (Loveyapa) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ इस फिल्म में जुनैद खान की केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्रीमियर के लिए तीनों खान साथ नजर आए थे। अब इसी बीच जुनैद खान ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ मजेदार खुलासे कर दिए हैं। उन्होंने काफी कुछ रिवील किया और एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया।

लग्जरी गाड़ियां छोड़ ऑटो से ट्रैवल क्यों करते हैं आमिर खान के बेटे?

भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के पॉडकास्ट में खुशी और जुनैद नजर आए। इस दौरान कपल ने आमिर खान के बेटे से वो सवाल भी कर ही लिया, जिसका जवाब पूरा हिंदुस्तान जानना चाहता है। जुनैद खान से इस इंटरव्यू में पूछा गया कि आखिर वो लग्जरी गाड़ियां छोड़कर ऑटो से ट्रैवल क्यों करते हैं? जुनैद ने इसे अपनी प्रैक्टिकल चॉइस बताया है। उन्होंने कहा, ‘मुंबई जैसे शहर में ऑटो से ट्रेवल करना बेस्ट ऑप्शन है।’

---विज्ञापन---

जुनैद खान ने रिवील की ऑटो से घूमने की वजह

जुनैद खान ने कहा, ‘अगर मैं कार लेकर निकलूंगा, तो मैं ट्रैफिक में फंस जाऊंगा और मुझे पार्किंग भी ढूंढनी पड़ेगी। ये एक प्रैक्टिकल चॉइस है। इतने भी लोग मुझे नहीं जानते।’ इसके बाद जुनैद ने अपना वो किस्सा सुनाया जब उन्होंने एक ऑटो वाले के सामने अपने पिता आमिर खान को पहचानने से मना कर दिया था। जुनैद बोले, ‘एक बार मैं अपने प्ले की रिहर्सल के लिए अंधेरी से बांद्रा जा रहा था। उसी वक्त पापा भी यश राज स्टूडियोज से लौट रहे थे। एक सिग्नल पर उनकी कार मेरे ऑटो के ठीक साइड में रुकी और मैं अपने फोन में बिजी था। जब उन्होंने अपनी कार की खिड़की का शीशा नीचे करके मुझसे बात की तो मैंने भी पलटकर उन्हें जवाब दिया।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Shrutika Arjun की नेकी के कायल हुए फैंस, दिल छू लेगा Bigg Boss कंटेस्टेंट का वीडियो

आमिर खान को क्यों किया था जुनैद ने पहचानने से मना?

जुनैद ने बताया, ‘जैसे ही सिग्नल ग्रीन हुआ हम आगे बढ़ गए। ये देखकर ऑटो वाला हैरान रह गया और उसने मुझसे पूछा- ‘क्या आप उन्हें जानते हो?’ तो मैंने कह दिया- ‘हां, एक ही एरिया में रहते हैं। उनकी मां और मेरी दादी बनारस से हैं।” हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया इसका खुलासा नहीं हुआ है। आपको बता दें, इस दौरान खुशी कपूर ने रिवील किया कि उनके परिवार ने उन्हें कभी ऑटो से घूमने की परमिशन नहीं दी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 06, 2025 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें