Devara FIRST LOOK OUT: टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्मों का फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच अब जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है।
दरअसल, इन दिनों एनटीआर की आने वाली फिल्म देवरा को लेकर कॉफी बज है और इस बीच अब उनकी अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।
जूनियर एनटीआर की फिल्म का फर्स्ट लुक आउट
बता दें कि जूनियर एनटीआर की फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले ही बेहद एक्साइटमेंट हैं। वहीं, अब मेकर्स ने इस फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया हैं। सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही अगर फिल्म के फर्स्ट लुक की बात करें तो उसमें एनटीआर बेहद ही शानदार लुक में नजर आ रहे हैं।
लीड रोल में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर
बता दें कि इस फिल्म को लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट हैं। वहीं, इस फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। हाल ही में मेकर्स ने इसका ऐलान किया था। बतातें चलें कि ये फिल्म जाह्नवी कपूर की पहली साउथ फिल्म होगी, जिसमें वो जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं।
फिल्म की रिलीज डेट भी आई सामने
इस फिल्म की सबसे खास बात ये हैं कि ये फिल्म एक पैन इंडिया रिलीज होगी और इस फिल्म को मेकर्स हिंदी में भी रिलीज करने वाले हैं। वहीं, अब इस फिल्म का पहला लुक भी सामने आ गया हैं और फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई हैं। जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म के लिए पहले ही बेहद बज बना हुआ हैं। वहीं, अब फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार रहेगा।