---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘सैयारा’ को रोमांस में टक्कर देती हैं JioHotstar की ये 5 फिल्में, 2 में तो अधूरी रहकर भी पूरी हुई लव स्टोरी

Saiyaara: जियो हॉटस्टार पर 'सैयारा' से भी ज्यादा रोमांटिक फिल्में मौजूद हैं। रोमांस के मामले में ये फिल्में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म को कड़ी टक्कर देती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 11, 2025 13:52
Saiyaara
'सैयारा' की तरह ही बेहद रोमांटिक हैं ये फिल्में। (Photo Credit- Social Media)

Saiyaara: ‘सैयारा’ ने अगर आपके दिल में हल्की सी भी हलचल मचा दी है और आपको इश्क के रंग में रंग दिया है, तो जरा संभल जाइए क्योंकि जियो हॉटस्टार पर मौजूद ये 5 रोमांटिक फिल्में आपके दिल की धड़कनें और तेज कर सकती हैं। जुनून, जज्बात और बेशुमार प्यार से लबरेज ये लव स्टोरीज, ‘सैयारा’ को भी कड़ी टक्कर देने का दम रखती हैं। तो चलिए जानते हैं आपको जियो हॉटस्टार की किन रोमांटिक फिल्मों को जरूर देखना चाहिए?

शिद्दत

इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक फिल्म ‘शिद्दत’ का है, जो एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी है। इसमें जुनून और त्याग की हदें दिखती हैं। निर्देशक कुणाल देशमुख ने रोमांस को खूबसूरत सिनेमाटोग्राफी और दमदार म्यूजिक के साथ पिरोया है। सनी कौशल और राधिका मदान की केमिस्ट्री स्क्रीन पर आग लगा देती है। वहीं, मोहित रैना का परफॉर्मेंस कहानी में गहराई लाता है। फिल्म का दूसरा हिस्सा इमोशनल रोलरकोस्टर है, जो दर्शकों को बांधे रखता है। ये फिल्म सच्चे प्यार पर यकीन करने वालों के लिए एक शानदार तोहफा है।

---विज्ञापन---

दिल बेचारा

‘दिल बेचारा’ प्यार, दोस्ती और दर्द की एक मासूम लेकिन गहरी दास्तान है। मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म दिल को छू लेने वाली सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी परफॉर्मेंस थी, जो कि अमर हो गई। संजना सांघी की सादगी और मासूमियत किरदार में जान डाल देती है। एआर रहमान का संगीत हर सीन को और असरदार बना देता है। ये फिल्म हंसाती भी है, रुलाती भी है और आखिर में दिल में एक मीठी टीस छोड़ जाती है।

वेद

‘वेद’ एक इमोशन से भरी रोमांटिक ड्रामा है, जो प्यार और उम्मीद की कहानी को बेहद सेंसिटिव तरीके से बयां करती है। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों के दिल जीत लेती है। फिल्म में रिश्तों की मुश्किलात, प्यार की सच्चाई, गहराई और इंतजार का दर्द बारीकी से पिरोया गया है। सुंदर सिनेमाटोग्राफी, म्यूजिक और दिल को छू लेने वाले डायलॉग्स इसे खास बनाते हैं। ‘वेद’ उन पलों की याद दिलाती है, जब प्यार सिर्फ महसूस किया जाता है, कहा नहीं जाता।

---विज्ञापन---

लव आजकल

आंखों में आंसू और मन में कसक छोड़ देने वाली फिल्म ‘लैला मजनू’ के डायरेक्टर इम्तियाज अली की ‘लव आज कल’ एक अनोखी रोमांटिक पेशकश है। ये दो पीढ़ियों की प्रेम कहानियों को एक साथ पिरोती है। सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की मॉडर्न-डे लव स्टोरी, जहां रिश्तों की उलझन और करियर की दौड़ दिखाती है। वहीं ऋषि कपूर के फ्लैशबैक वाले सीन पुरानी मोहब्बत की सादगी और गहराई से रूबरू कराते हैं। प्रीतम का म्यूजिक और इम्तियाज की लव-फिलॉसफी फिल्म को क्लासिक टच देते हैं। ये फिल्म सिखाती है कि दौर कोई भी हो, सच्चा प्यार अपना रास्ता ढूंढ ही लेता है।

यह भी पढ़ें: शादी के लिए बेताब हैं ये सेलेब्स, Orry ने तो सोशल मीडिया पर ही मांगा रिश्ता

सीता रामम

लिस्ट में आखिरी, मगर रोमांस की रैंकिंग में बहुत ऊंची ‘सीता रामम’ है। ये एक खूबसूरत पीरियड रोमांटिक ड्रामा है, जो दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी और शानदार विजुअल्स का बेमिसाल संगम पेश करती है। हिंदी और तेलुगु, दोनों भाषाओं में मौजूद इस फिल्म में दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री हर फ्रेम में चमकती है। कहानी एक सैनिक और रहस्यमयी लड़की के बीच चिट्ठियों से शुरू होती है और प्यार, बलिदान और किस्मत की कड़ी परीक्षाओं से गुजरती है। मेलोडियस म्यूजिक, शानदार सिनेमाटोग्राफी और इमोशंस का गहरा असर इसे एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाते हैं।

First published on: Aug 11, 2025 01:51 PM

संबंधित खबरें