---विज्ञापन---

मनीषा रानी-शोएब इब्राहिम बने Jhalak Dikhhla Jaa 11 के फाइनलिस्ट, इस कंटेस्टेंट के एलिमिनेशन से भड़के फैंस

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Top 5 Contestants: डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' का फिनाले करीब है। इससे पहले ही शो से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। दरअसल, फिनाले से पहले शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। इस बीच मनीषा रानी और शोएब इब्राहिम को टॉप 2 फाइनलिस्ट बताया जा रहा है। हालांकि शो में एक शॉकिंग एलिमिनेशन भी हुआ है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 24, 2024 18:27
Share :
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Top 5 Contestants. Photo Credit- Instagram

Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी का फेमस डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11‘ अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है। कुछ दिनों में ही शो को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। इस हफ्ते शो में पांच कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ने वाले हैं लेकिन इससे पहले ही दो फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं। मनीषा रानी (Manisha Rani) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ‘झलक दिखला जा 11’ के टॉप टू फाइनलिस्ट बन गए हैं। इस बीच शो में एक शॉकिंग एलिमिनेशन भी हुआ जिससे फैंस भड़क गए हैं। जानें कौन है वो कंटेस्टेंट जिसका सफर शो फिनाले से ठीक पहले खत्म हो गया है।

टॉप 5 में कौन शामिल?

जाहिर है कि ‘झलक दिखला जा 11’ को फैंस का पूरा प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। इस हफ्ते शो में कंटेस्टेंट्स आपस में मुकाबला करेंगे। टॉप 5 में कौन शामिल होगा इसका पता आने वाले एपिसोड में चल जाएगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में मनीषा रानी और शोएब इब्राहिम को टॉप 2 फाइनलिस्ट बताया जा रहा है, जो ग्रैंड फिनाले में अपने डांस मूव्स से फैंस को इम्प्रेस करेंगे। इस बीच विनर बनने के दावेदार कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या Carry Minati की रियल लाइफ पर बेस्ड होगी एकता कपूर की LSD 2? जानें क्या है अपडेट 

शिव ठाकरे की जर्नी खत्म 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो से जुडी लेटेस्ट अपडेट आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) की जर्नी शो से खत्म हो गई है। कहा जा रहा है कि शिव ठाकरे को काफी कम वोट मिले थे जिसकी वजह से ग्रैंड फिनाले के इतने करीब आकर उन्हें शो से बाहर होना पड़ा है। हालांकि इसका खुलासा रविवार को होगा लेकिन इस शॉकिंग एलिमिनेशन से फैंस काफी भड़क गए हैं।

मेकर्स पर भड़के फैंस

शिव ठाकरे के शो से बाहर होने के बाद फैंस शो के मेकर्स पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि शिव ठाकरे डिजर्विंग थे और उन्हें टॉप 3 में होना चाहिए था। इस बीच एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए शो के विनर के फिक्स होने तक की बात कह दी है। बता दें कि शिव ठाकरे को ‘झलक दिखला जा 11’ से पहले बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में देखा जा चुका है। बिग बॉस में वह रनर-अप रहे थे।

गौरतलब है कि ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन को गौहर खान और ऋत्विक धनजानी होस्ट कर रहे हैं। वहीं शो के जज अर्शद वारसी, फराह खान और मलाइका अरोड़ा हैं। शो के टॉप 5 में शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, श्रीराम चंद्रा, धनश्री वर्मा और अद्रिजा सिन्हा का नाम फिनाले के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है। शो का ग्रैंड फिनाले 3 मार्च को होगा। फैंस विनर का नाम जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 24, 2024 06:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें