---विज्ञापन---

क्या Carry Minati की रियल लाइफ पर बेस्ड होगी एकता कपूर की LSD 2? जानें क्या है अपडेट

Carry Minati In Love Sex Aur Dhokha 2: एकता कपूर ने पिछले दिनों ही अपनी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' के सीक्वल का ऐलान किया था। इसके बाद से ही फिल्म को लेकर अलग-अलग अपडेट्स आ रहे हैं। इस बीच फिल्म को लेकर एक और अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो जाएगी।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 24, 2024 17:34
Share :
Carry Minati In Love Sex Aur Dhokha 2. Photo Credit- Instagram

एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपनी अगली फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2‘ (Love Sex Aur Dhokha 2) की अनाउंसमेंट 14 फरवरी को की थी। इसके बाद से ही फिल्म को कास्ट को लेकर अलग-अलग अपडेट्स आ रहे हैं। फैंस भी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच फिल्म से जुड़ी एक और लेटेस्ट अपडेट आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में इंटरनेट सेंसेशन कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर (Carry Minati Aka Ajey Nagar) की एंट्री हो गई है। फिल्म में उनका किरदार काफी अहम होगा।

खास रोल में दिखेंगे कैरी मिनाटी

बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ की कहानी एक गेमर की होगी जिसके लिए मेकर्स यूट्यूबर कैरी मिनाटी को लेने का मन बना रहे हैं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी कैरी मिनाटी की रियल लाइफ पर बेस्ड होगी। यानी कि फिल्म में लोग कैरी मिनाटी को खुद का ही किरदार निभाते हुए देख सकेंगे।

हर अपडेट्स पर फैंस की नजर

आपको बता दें कि जब से ‘लव सेक्स और धोखा 2’ की अनाउंसमेंट हुई है, उसके बाद से फैंस फिल्म की हर अपडेट्स पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। हालांकि फिल्म की कास्ट को लेकर अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आ सका है। बता दें कि एकता कपूर ने 14 फरवरी को फिल्म का मोशन पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था जिसमें एक दिल धड़कते हुए दिखा था। उसमें कई तरह के ऐप आइकन बने थे।

जानें कब रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि बालाजी टेलीफिल्म्स ने LSD2 के पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी थी। यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। फिल्म को दिबाकर बैनर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म डिजिटल एरा के समय में प्यार और सेक्स पर बेस्ड थीम को दिखाएगी। फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 24, 2024 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें