---विज्ञापन---

बॉलीवुड की इन 5 हसीनाओं का गैंगस्टर्स के लिए धड़क चुका दिल, फिर इंडस्ट्री से हुईं गायब!

Bollywood Actress Affair With Gangster: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिनका नाम एक समय पर गैंगस्टर के साथ में जुड़ चुका है। इस लिस्ट में एक नाम आज के दौर की एक्ट्रेस का भी शामिल है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 26, 2024 13:51
Share :
Bollywood Actress Affair With Gangster
Bollywood Actress Affair With Gangster.

Bollywood Actress Affair With Gangster: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स रह हैं, जिनका नाम रियल लाइफ में गैंगस्टर्स के साथ जुड़ चुका है। एक समय था जब इन स्टार्स को फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में रहना पड़ता था। यह अलग बात है कि इन सेलेब्स ने कभी भी अपने रिश्ते पर बात नहीं की। कई ऐसी हसीनाएं भी हैं, जो अब इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 6 एक्ट्रेस के बारे में जो कभी गैंगस्टर्स के साथ अपने अफेयर की चर्चा को लेकर लाइमलाइट बटोर चुकी हैं।

Jacqueline Fernandez: पिता बिजनेसमैन-मां रही हैं एयर होस्टेस, ऐसी है जैकलीन की फैमिली, फोटोज में देखें बॉन्डिंग - Jacqueline Fernandez childhood pics actress shares great bond with ...

---विज्ञापन---

जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस वैसे तो सिंगल हैं लेकिन एक वक्त था जब उनका नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था। दोनों की साथ में कुछ प्राइवेट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। सुकेश की गिरफ्तारी के बाद जैकलीन को ईडी ने पूछताछ के लिए भी बुलाया था। वहीं जेल में बैठकर सुकेश कई बार जैकलीन के लिए लव लेटर लिख चुका है।

राम तेरी गंगा मैली' फेम मंदाकिनी 19 साल बाद बॉलीवुड में करने वाली हैं वापसी

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: दोस्तों के दम पर नॉमिनेशन से बच रहे ये 5 कंटेस्टेंट, नॉमिनेट हुए तो बाहर

मंदाकिनी

पुराने जमाने की टॉप एक्ट्रेस में शुमार मंदाकिनी का नाम एक वक्त पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा था। हालांकि इन खबरों पर कभी भी एक्ट्रेस ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वजह से मंदाकिनी से लोग दूरी भी बनाने लगे थे।

मंदाकिनी ही नहीं इस एक्ट्रेस से भी था दाऊद को प्यार, फिल्म में ना लेने पर करवा दी थी निर्माता की हत्या | Dawood Ibrahim affair with Anita Ayub Mandakini and now

अनीता अयूब

इस लिस्ट में अनीता अयूब का नाम भी शामिल है, जो गैंगस्टर के साथ अफेयर की खबरों को लेकर लाइमलाइट में रह चुकी हैं। उनका नाम भी गैंगस्टर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ चुका है।

On Monica Bedi Birthday Know How She Became Abu Salem Friend And Then Lover- मोनिका बेदी बर्थडे: नौ महीने बाद पता चला था अबू सलेम का असली नाम दुबई में हुई थी

मोनिका बेदी

एक्ट्रेस मोनिका बेदी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। मोनिका का नाम भी गैंगस्टर के साथ काफी उछला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस का नाम डॉन और गैंगस्टर अबू सलीम के साथ जुड़ चुका है। इस वजह से उन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

Mamta Kulkarni Birthday: अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में बर्बाद हुआ फिल्मी करियर, अब साध्वी बन जीवन बिता रही हैं ममता कुलकर्णी - mamta kulkarni birthday special bold actress of ...

ममता कुलकर्णी

सलमान खान की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का नाम भी गैंगस्टर के साथ में जुड़ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता का नाम ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के साथ जुड़ा था। इस केस की वजह से एक्ट्रेस को जेल की हवा भी खानी पड़ गई थी।

बेडरूम और बाथरूम सीन देकर आई थी सुर्खियों में, दाऊद के पीछे पड़ने का किया गया था दावा; अचानक गुम हो गई थीं अभिनेत्री | Jansatta

जैस्मिन धुन्ना

हॉरर फिल्म ‘वीराना’ से फैंस के दिलों पर राज कर चुकीं एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना का नाम भी गैंगस्टर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा था। हालांकि कहा जाता है कि इससे परेशान होकर जैस्मिन ने इंडिया छोड़ दिया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 26, 2024 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें