Jackie Shroff: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का आपस की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है। दोनो के बीच में भाइयों वाला प्यार है, रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ में दोनों की जोड़ी हिट मानी जाती है। दोनों ने बहुत सी फिल्मों में साथ काम किया है जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया है। ऐसी कई फिल्में हैं जिसमें जैकी दादा ने अनिल के बड़े भाई की भूमिका निभाई है हालांकि अनिल जैकी से उम्र में बड़े हैं। हाल ही में जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर के बारे में बात की और उनके बारे में कुछ अहम बातें बताई।
बड़े भाई को रोल करने में नहीं है कोई दिक्कत
आपको बता दें कि हाल ही में दिए इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर के बारे में बात की और बताया कि, उन्हें फिल्मों में अनिल कपूर के बड़े भाई की भूमिका निभाने में कोई समस्या नहीं है, भले ही वह अनिल से छोटे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी लीड भूमिका निभाने के बारे में उन्हें कोई अहम समस्या नहीं है, क्योंकि वह अपने पूरे करियर में यही करते रहे हैं। जैकी ने ‘राम लखन’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ और ‘परिंदा’ जैसी फिल्मों में अनिल के बड़े भाई की भूमिका निभाई है।
जैकी दादा ने लहरें डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कभी छोटे होते हुए बड़े भाई का किरदार निभाने के लिए बुरा नहीं माना। उन्होंने कहा, “मैं शायद डबल-बोनड हूं और वह थोड़ा पतला है। मैं एक हाथी हूं, मैं भारी हूं, यही वजह है कि मैं हमेशा बड़े भाई के रूप में सामने आता हूं। साथ ही मजाकिया अंदाज में जैकी ने कहा कि अगर, वह कभी मुझसे मिलते हैं तो मेरे पैर जरूर छूते हैं ताकि लोग भी सोचें कि मैं बड़ा हूं।
जैकी श्रॉफ ने अपने और अनिल के प्यार भरे रिश्ते के बारे में बताया कि, हमारे पास एक समीकरण है। हमें हर दिन मिलने और घूमने की जरूरत नहीं है, लेकिन जब हम मिलते हैं तो हम उस समय में वापस चले जाते हैं, जब हम पहली बार मिले थे, जब वह अपनी प्रेमिका, अब जो उनकी पत्नी हैं, उनसे मिलने के लिए नेपेन सी रोड आया था। उन्होंने कहा, ‘जग्गू, मैं तुम्हारी तरह तैयार होना चाहता हूं।’ हमने थोड़ी बात की। मुझे वह समय याद है, लेकिन जब हम मिलते हैं, यह आग है। हम दोनों भाई आग हैं।’