---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hema Malini को सरेआम किया किस, Ira Khan के रिसेप्शन के मेमोरेबल मोमेंट्स वायरल

Ira Khan Reception Memorable Moments: आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन में कई यादगार पल देखने को मिले। चलिए देखते हैं इस पार्टी में क्या-क्या हुआ।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jan 14, 2024 15:03
Ira Khan Reception Memorable Moments
आयरा खान के रिसेप्शन के मेमोरेबल मोमेंट्स

Ira Khan Reception Memorable Moments: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी के रिसेप्शन में बी-टाउन की बड़ी से बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। पूरा बॉलीवुड एक शाम के लिए आयरा खान और नुपुर शिखरे (Ira Khan Nupur Shikhare) की रिसेप्शन पार्टी में इकट्ठा हुआ। हर सितारा यहां मौजूद था और सबने इस पार्टी में काफी मस्ती की। अब सोशल मीडिया पर इस पार्टी के कई वीडियो सामने आए हैं। जब सभी सेलेब्स एक-साथ होते हैं तो कोई न कोई कंट्रोवर्सी हो ही जाती है। आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन में कंट्रोवर्सी तो नहीं हुई लेकिन कई ऐसे मोमेंट जरूर देखने को मिले जो काफी यादगार होने वाले हैं। चलिए इन्हीं मेमोरेबल मोमेंट्स पर एक नज़र डालते हैं।

यह भी पढ़ें: Nagin एक्ट्रेस Surbhi Chandna क्यों Vistara पर हुईं आग बबूला? बोलीं- ‘आगे से 100 बार सोचूंगी’

---विज्ञापन---

हेमा मालिनी का किसिंग वीडियो

इस रिसेप्शन को अटेंड करने आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) को रेखा (Rekha) का साथ मिला। दोनों को फंक्शन में साथ में टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया। हाथों में हाथ डालकर दोनों एक्ट्रेसेस पैपराजी के सामने पोज दे रही थीं। इस दौरान दोनों में गहरी दोस्ती देखने को मिली। पूरा वक्त दोनों एक्ट्रेसेस एक-दूसरे से गुफ्तगू करती रहीं। इसी बीच वो पल आया जब रेखा ने अचानक हेमा मालिनी को किस कर दिया। दरअसल, उन्होंने मीडिया के कहने पर ही हेमा के माथे पर किस किया और किस वाला फोटो खिंचवा लिया।

श्रेया सरन का पति संग हॉट किस

‘दृश्यम’ (Drishyam) एक्ट्रेस श्रेया सरन (Shriya Saran) भी आयरा खान और नुपुर शिखरे के रिसेप्शन में शामिल हुई थीं। यहां एक्ट्रेस अपने हस्बैंड के साथ पहुंची थीं। वहीं, मीडिया के पोज देते-देते इस कपल का एक बेहद रोमांटिक मोमेंट कैमरा में कैद हो गया। श्रेया सरन के साथ आए उनके पति Andrei Koscheev सभी के सामने अपनी वाइफ को किस कर बैठे। इनका ये एडोरेबल अंदाज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

धर्मेंद्र और श्रुति हासन का क्यूट मोमेंट

मीडिया के सामने पोज देते हुए मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) और उनकी बहन अक्षरा हासन (Akshara Haasan) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी सभी चर्चा कर रहे हैं। ये दोनों बहनें जब फोटोज क्लिक करवा रही थीं तभी अचानक सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) की एंट्री हुई। वो सीधा आकर मीडिया के सामने रुके और जिस तरह से श्रुति और अक्षरा एक्टर को देखकर वहां से हटीं और उनके लिए जगह खाली की वो वाकई काफी क्यूट लग रहा है। इनका ये अंदाज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। सभी का कहना है कि उन्होंने ऐसा कर अपने सीनियर को रिस्पेक्ट दी है।

First published on: Jan 14, 2024 03:03 PM

संबंधित खबरें