---विज्ञापन---

Nagin एक्ट्रेस Surbhi Chandna क्यों Vistara पर हुईं आग बबूला? बोलीं- ‘आगे से 100 बार सोचूंगी’

Surbhi Chandna Viral Post: एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने Vistara एयरलाइन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस एयरलाइन पर अपने साथ हुए बर्ताव के बाद गुस्सा निकाला है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 14, 2024 14:04
Share :
Surbhi Chandna Viral Post
बैग गुमाने पर एयरलाइन पर आग बबूला हुईं सुरभि चंदना

Surbhi Chandna Viral Post: ‘इश्कबाज’ (Ishqbaaaz) और ‘नागिन‘ (Naagin) फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) हाल ही में अपनी शादी की रूमर्स को लेकर मीडिया की लाइमलाइट में आ गई थीं। वहीं, अब एक्ट्रेस के साथ हाल ही में एक ऐसा किस्सा हुआ है जिसके बाद वो फिर से चर्चाओं में हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद फैंस भी टेंशन में पड़ गए हैं। दरअसल, एक्ट्रेस इस वक्त काफी परशान हैं और उनका गुस्सा एक एयरलाइन पर फुट पड़ा है। अब उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए Vistara एयरलाइन और उनके स्टाफ को फटकार लगाई है।

यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर और एक्टर का हुआ निधन, मनोरंजन जगत में पसरा मातम

---विज्ञापन---

सुरभि चंदना ने Vistara को लगाई फटकार

हुआ ये कि इस एयरलाइन ने एक्ट्रेस का बैग गुमा दिया जिसके बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और स्टाफ ने एक्ट्रेस की मदद करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद सुरभि चंदना ने अपने ट्विटर अकाउंट (X) पर लिखा, ‘सबसे वर्स्ट एयरलाइन का अवार्ड जाता है Vistara को। एक प्रायोरिटी बैग को ऑफ लोड किया गया और कारण तो बस उन्हें ही पता होंगे। उन्होंने मेरा पूरा दिन बर्बाद कर दिया और अभी तक विश्वास नहीं दिलाया कि बैग सही समय पर मेरी मां तक पहुंच गया है या नहीं। अयोग्य स्टाफ द्वारा झूठे वादे किए जा रहे हैं, एयरलाइन भयानक डिले कर रही है।’

स्टाफ ने की बदतमीज़ी

इतना ही नहीं सुरभि ने फैंस को ये सलाह भी दी है कि इस घटिया एयरलाइन से ट्रेवल करने से पहले 100 बार सोच लें। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक फीमेल स्टाफ पर बदतमीज़ होने का आरोप लगाया है। उसे अनप्रोफेशनल और अनट्रेंड बताकर एक्ट्रेस ने इन हालातों में माफी न मांगने पर भी फटकार लगाई है। सुरभि ने बताया कि उस स्टाफ का रवैया काफी रुड था और उसने सीधे एक्ट्रेस से कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनका बैग कब आएगा और इस बारे में वो कुछ नहीं कर सकती।

एक्ट्रेस को किया मेंटल टॉर्चर

वहीं, डिलीवरी के बारे में उसने कहा कि मेरे वेंडर अभी बिजी हैं तो वो उनके बैग डिलीवर नहीं कर पाएंगे। जिसके बाद सुरभि को खुद अपना बैग लाने की सलाह दी गई। एक्ट्रेस ने फैंस को बताया कि एयरलाइन का ये रवैया तब है जब गलती उनकी है। इसके बाद उन्होंने इस एयरलाइन पर मेंटल टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया है। अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस भी एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आए हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 14, 2024 02:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें