---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

हम कंटेंट की जांच कर रहे… IC 814 Kandahar Hijack विवाद पर Netflix ने सरकार को दिया आश्वासन

Netflix On IC 814: Kandahar Hijack Row: वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' में बढ़ते विवाद को लेकर नेटफ्लिक्स को समन जारी किया गया था, जिसपर अब कंटेंट हेड ने सफाई देते हुए सरकार को आश्वासन दिया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Sep 3, 2024 13:37
IC 814 Kandahar Hijack
IC 814 Kandahar Hijack Controversy.

Netflix On IC 814: Kandahar Hijack Row: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक‘ इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वेब सीरीज को लेकर इस वक्त काफी बवाल मचा हुआ है। बढ़ते विवाद को देखते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को समन जारी किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार का कहना है कि किसी को भी ये हक नहीं है कि वो देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाएं। भारत की संस्कृति और सभ्यता का सम्मान हमेशा किया जाना चाहिए।

बता दें कि ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में हाईजैकर्स के नाम बदले जाने का आरोप है। साथ ही कहा जा रहा है कि मेकर्स ने ऐतिहासिक घटना के साथ छेड़छाड़ की है। अब नेटफ्लिक्स कंटेंट के हेड ने सरकार को आश्वासन दिया है कि भारत के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही इस प्लेटफॉर्म पर कंटेंट अपलोड किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

नेटफ्लिक्स ने दी ये सफाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ एक बैठक की गई जिसमें नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड ने सरकार को अपना जवाब देते हुए आश्वासन दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स की तरफ से कहा गया है कि उनकी ओर से भविष्य में ऐसे कंटेंट कभी अपलोड नहीं किए जाएंगे जिनसे देश के लोगों की भावनाएं आहत हो। वहीं वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’  पर बात करते हुए कहा गया है कि सीरीज में जिस कंटेंट को दिखाया गया है, नेटफ्लिक्स की टीम उस कंटेंट की समीक्षा कर रही है।

क्यों हो रहा है इतना विवाद?

बता दें कि विजय वर्मा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह और दिया मिर्जा जैसे स्टार्स वाली वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ 24 दिसंबर साल 1999 में हुए विमान हाईजैक पर बनी हुई है। ये सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी। 6 एपिसोड वाली इस सीरीज पर स्ट्रीम होने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप लगाया जा रहा है कि सीरीज में हाईजैकर्स के नाम बदलकर उनकी पहचान को छिपाया गया है। वहीं भोला और शंकर जैसे नाम देकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।

भाजपा ने भी लगाया आरोप

उधर, भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमिल मालवीय ने भी एक बयान ने वेब सीरीज पर मुस्लिम हाईजैकर्स के नाम छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पर विमान हाईजैक की घटना को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप भी लगाया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ की स्ट्रीमिंग को रोकने की मांग लगातार की जा रही है। इसी विवाद को देखते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से नेटफ्लिक्स को समन जारी किया गया था।

First published on: Sep 03, 2024 01:24 PM

संबंधित खबरें