---विज्ञापन---

Hrithik Roshan से मिलने 1400km साइकिल चलाकर पहुंचा ‘जादू’, दिवाली पर मिला 26 दिन के संघर्ष का तोहफा

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन से मिलने के लिए उनके एक फैन ने सभी हदें पार कर दीं। वो फरीदाबाद से मुंबई तक साइकिल पर एक्टर से मिलने पहुंचा और 4 दिन तक उनके घर के बाहर डेरा डालकर बैठा रहा।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 1, 2024 14:21
Share :
Hrithik Roshan
Hrithik Roshan

Hrithik Roshan: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की जबरा फैन फॉलोइंग का एक नमूना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्टर ने कई ऐसी फिल्में की हैं जिन्हें देखने के बाद लोग उनके दीवाने ही हो गए। ऋतिक रोशन ने डेब्यू फिल्म से ही सबके दिल जीत लिए थे। वहीं, कोई मिल गया में उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया जो आज तक लोगों का फेवरेट बना हुआ है। उनके एक फैन को ये फिल्म इतनी पसंद है कि वो जादू का लुक लेकर उनके घर के बाहर उनसे मिलने पहुंच गया।

फरीदाबाद से मुंबई तक साइकिल पर आया ऋतिक का फैन

हैरानी आपको तब नहीं होगी जब आप इस शख्स को जादू के गेटअपमें देखेंगे, बल्कि तब होगी जब आप इसकी कहानी के बारे में जानेंगे। ये कोई आम फैन नहीं है जो ऋतिक रोशन के घर के बाहर खड़े होकर उनसे मिलने की उम्मीद कर रहा है। ये शख्स पूरे 1400 किलोमीटर का सफर तय करके आया है वो भी साइकिल पर। इस शख्स ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया है कि वो फरीदाबाद से साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचा है।

---विज्ञापन---

4 दिन तक घर के बाहर किया इंतजार

इसे 22 दिन सिर्फ फरीदाबाद से मुंबई तक आने में लगे हैं और फिर 4 दिन वो एक्टर के बाहर उनसे मिलने की आस में खड़ा रहा। इस फैन ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए हैं। इस फैन ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद भी मांगी थी कि उनका ये वीडियो वो शेयर कर दें ताकि वीडियो ऋतिक तक पहुंचे और वो एक्टर से मिल पाएं। कई दिन के इंतजार और कड़ी मेहनत के बाद इस फैन का ये सपना पूरा हो ही गया वो भी दिवाली के शुभ दिन पर।

यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna ने Vijay Deverakonda के घर पर मनाई दिवाली? सोशल मीडिया पर मिला सबूत

दिवाली पर फैन से हुई ऋतिक की मुलाकात

दरअसल, दिवाली के दिन जब ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) गाड़ी में बैठकर बाहर जा रहे थे तो उनकी नजर अपने इस फैन पर पड़ गई जो जादू का लुक लेकर उन्ही का इंतजार कर रहा था। इसके बाद एक्टर ने इस शख्स के लिए न सिर्फ कार रोकी बल्कि उसके साथ तस्वीरें भी ली और बातचीत भी की। ऋतिक अपने फैन को देखकर बेहद खुश नजर आए और अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 01, 2024 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें