---विज्ञापन---

35 की उम्र में 180 किलो वजन, इस फेमस सिंगर को नहीं पड़ता कोई फर्क

Hollywood Singer Lizzo: अमेरिका की जानी-मानी पॉप सिंगर और रैपर लिजो (Lizzo) अपने गानों के लेकर काफी पसंद की जाती हैं। लिजो की गिनती हॉलीवुड के बेस्ट पॉप सिंगर्स में की जाती है। उनके कई लाइव इवेंट्स ऑर्गनाइज्ड होते हैं, जिनमें लाखों की संख्या में फैंस पहुंचे हैं। लिजो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 28, 2023 11:29
Share :
Hollywood Singer Lizzo Weight 180 KG
Hollywood Singer Lizzo Weight 180 KG

Hollywood Singer Lizzo: अमेरिका की जानी-मानी पॉप सिंगर और रैपर लिजो (Lizzo) अपने गानों के लेकर काफी पसंद की जाती हैं। लिजो की गिनती हॉलीवुड के बेस्ट पॉप सिंगर्स में की जाती है। उनके कई लाइव इवेंट्स ऑर्गनाइज्ड होते हैं, जिनमें लाखों की संख्या में फैंस पहुंचे हैं। लिजो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं, जिनके साथ सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ इवेंट्स शेयर करना पसंद करती हैं। हालांकि, सिंगर अपने गानों से ज्यादा अपने वजन को लेकर सुर्खियों में रहती है, जिससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता।

लिजो (Lizzo Weight) अक्सर अपने वेट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं। उनको अक्सर सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है, लेकिन सिंगर को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। वो अक्सर अपने ट्रोलर्स को किसी न किसी बहाने से करार जवाब दे ही देती हैं।

यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर मेकर्स की ओर से Ranbir Kapoor को तोहफा, रिलीज हुआ Animal का धांसू टीजर

180 किलो है Lizzo का वजन 

अमेरिकन रैपर और सिंगर लिजो (Hollywood Singer Lizzo) का वजन लगभग 180 किलो हैं, लेकिन उनको और उनके चाहने वालों को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। लिजो के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं, जो उनके गानों को खूब पसंद करते हैं। हालांकि, सिंगर को कई बार बॉडी शेमिंग का समाना करना पड़ता है।

वो ट्रोलर्स को करारा जबवाब देते हुए साफ तौर से कहती हैं ‘सबको पता है मैं मोटी हूं, लेकिन फिर सब मुझे पसंद करते हैं’। साथ ही अपने ट्रोलर्स को करार जवाब देते हुए सिंगर कहती हैं कि ‘मुझे इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता, जितने मुझे ट्रोल करने वाले हैं उससे कई ज्यादा मेरे चाहने वाले है। नहीं करना मुझे वजन कम’। (180 KG Famous Singer)

o का करियर हॉलीवुड

रैपर लिजो का पूरा नान लिज़ोबैंगर्स (Lizzobangers) है। उन्होंने सिंगिंग करियर में अपनी शुरुआत साल 2015 में की थी। लिजो ने कई गानों को अपनी आवाज दी है। खास बता ये है कि लिजो का नाम पॉपुलर आर्टिस्ट के लिए नॉमिनेट हो चुका है। इसके अलावा भी कई अवॉर्ड फंकशन में वो पर्फॉर्म भी करती नजर आती हैं। (180 KG Famous Singer Lizzo)

First published on: Sep 28, 2023 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें