Hina Khan: मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं। ऐसे में जाहिर है कि हर कोई उन्हें हिम्मत देने में लगा है। हालांकि हिना खुद भी मजबूती से इसका सामना कर रही हैं, लेकिन जब किसी को भी इतनी गंभीर बीमारी हो जाए, तो भला कोई क्या ही कर सकता है। जी हां, ब्रेस्ट कैंसर लगातार एक्ट्रेस की हालात खराब कर रहा है।
एक्ट्रेस ने किया लेटेस्ट पोस्ट
हिना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और एक्ट्रेस लगातार अपने फैंस को अपडेट दे रही हैं। कुछ देर पहले हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें हिना की बॉडी पर अलग ही तरह के निशान नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए हिना ने इसके कैप्शन में लिखा कि इस फोटो में आप क्या देख रहे हैं? मेरे शरीर के घाव या फिर मेरी आंखों में उम्मीद? कैप्शन में हिना ने आगे लिखा कि घाव मेरे हैं और मैं इन्हें प्यार से गले लगाती हूं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट
सोशल मीडिया पर जैसे ही हिना का ये पोस्ट सामने आया, तो फैंस भी चिंता करने लगे। यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने इस पर लिखा कि आप बहुत हिम्मत वाली हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि हम सभी आपके लिए दुआ कर रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि आप फाइटर हैं। एक और अन्य ने लिखा कि आप अपना ध्यान रखें।
View this post on Instagram
हिना को है स्टेज तीन का ब्रेस्ट कैंसर
इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं। गौरतलब है कि हिना खान ने कुछ दिन पहले ही फैंस को जानकारी दी है कि उन्हें स्टेज तीन का ब्रेस्ट कैंसर है। जैसे ही फैंस ने इस खबर को सुना तो हर कोई हैरान रह गया। किसी को भी इस पर यकीन नहीं हुआ। भले ही हिना इतनी गंभीर बीमारी का सामना कर रही हैं, लेकिन वो अपनी हिम्मत बनाए हुए हैं।
View this post on Instagram
कई एक्ट्रेसेस कर चुकी हैं कैंसर का सामना
बता दें कि ना सिर्फ हिना खान बल्कि उनके पहले कई और हसीनाएं भी इस गंभीर बीमारी का सामना कर चुकी हैं। हिना खान भी बहुत मजबूत हैं और वो भी इस परेशानी से जल्दी ही बाहर आ जाएंगी। लोगों की दुआएं हिना के साथ हैं और सभी उनकी जल्दी ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं। अब लोगों को उस दिन का इंतजार है, जब हिना अपने फैंस के साथ अपने ठीक होने की खबर को साझा करेंगी।
यह भी पढ़ें- Zaheer Iqbal नहीं तो कौन? शादी के बाद पति को छोड़ किस पर प्यार लुटा रहीं Sonakshi Sinha?