Hina Khan Cancer Controversy: हिना खान का कैंसर कई दिनों से विवाद का कारण बना हुआ है। एक्ट्रेस एक तरफ ट्रीटमेंट ले रही हैं और अस्पताल से तस्वीरें शेयर कर फैंस को खबर दें रही हैं कि वो अभी भी तकलीफ में हैं। दूसरी तरफ एक्ट्रेस रोजलीन खान (Rozlyn Khan) लगातार हिना खान को टारगेट कर रही हैं। कभी वो कहती हैं कि हिना खान पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए कैंसर का इस्तेमाल कर रही हैं। तो कभी वो सरेआम इस बात का दावा कर रही हैं कि हिना खान को स्टेज 3 नहीं स्टेज 2 का कैंसर है।
हिना खान ने रोजलीन खान के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
रोजलीन खान के इन आरोपों पर हिना खान ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया था। फैंस भी कब से इंतजार कर रहे थे कि हिना खान या तो इस मामले पर सफाई दें, या फिर वो रोजलीन खान को फटकार लगाएं। वैसे भी हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने और दूसरों के हक और इंसाफ के लिए लड़ना भी जानती हैं। फिर हिना साइलेंट क्यों बैठी हैं? अभी तक फैंस भी यही सोच रहे थे। इसी बीच हिना खान ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
कैंसर को झूठा बताने वालों को हिना ने दिया जवाब
अब हिना खान ने एक वीडियो जारी कर रोजलीन खान पर न सिर्फ पलटवार किया है, बल्कि उनकी बोलती बंद कर दी है। हिना खान ने सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले एक वीडियो जारी किया और इस कंट्रोवर्सी पर अपना पहला रिएक्शन दे दिया है। ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आने वाला है, क्योंकि हिना ने जिस तरह से रिएक्ट किया है वो काफी मजेदार है। एक्ट्रेस ने अपने रूम से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो एक गिलास में स्ट्रॉ लगाकर ड्रिंक एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वो काफी खुश और रिलैक्स दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें: क्या Khatron Ke Khiladi 15 के पहले कंटेस्टेंट पर लग गई मुहर? बॉलीवुड पार्टियों की है शान
हिना ने रोजलीन के आरोपों का उड़ाया मजाक
अपने इस वीडियो पर हिना खान ने लिखा, ‘इस बीच मैं अपने कमरे में, जीरो बकवास की ‘स्टेज’ को एन्जॉय करते हुए।’ साथ ही हिना खान ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘अपना ऑरा साफ कर रही हूं, एक बार में एक घूंट.. ऊप्स।’ हिना ने यहां स्टेज शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया है, क्योंकि रोजलीन खान ने उनके कैंसर स्टेज पर ही सवाल उठाए थे। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस भी हिना खान की तरह हंसते हुए नजर आ रहे हैं। हिना खान ने अपने हेटर्स को करारा जवाब दे दिया है, वो भी बिना नाम लिए।