Hema Malini Support Sanatan Board: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस वक्त महाकुंभ को लेकर बड़े लेवल पर आयोजन चल रहा है। आम से सेलिब्रिटी तक आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने देश की जनता से खास अपील की है। उन्होंने सनातन बोर्ड की मांग करते हुए जनता से धर्म संसद में शामिल होने की अपील की है। दरअसल, आज 27 जनवरी को महाकुंभ में संत समाज सनातन धर्म के गठन को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने वाले हैं। इस धर्म संसद में साधु-संत से लेकर आचार्य और महामंडलेश्वर तक हिस्सा लेंगे।
हेमा मालिनी ने जनता से की अपील
बता दें कि कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में महाकुंभ में धर्म संसद बुलाई गई है। इस सभा में सनातन बोर्ड के गठन और सनातन धर्म की रक्षा को लेकर बातचीत की जाएगी। एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से खास अपील की है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘सभी सनातन धर्म के लोगों के लिए ये सौभाग्य की बात है कि प्रयागराज में 144 साल के बाद महाकुंभ हो रहा है। देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में धर्म संसद बुलाई गई है। आपसे निवेदन है कि इसमें जरूर हिस्सा लें।’
BJP MP Hema Malini says, “It is a matter of good fortune for all Sanatanis that Mahakumnh is taking place after 144 years in Prayagraj…” pic.twitter.com/1CCZ349Ezl
— editorji (@editorji) January 27, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Thalapathy Vijay ने क्यों बदला अपनी आखिरी फिल्म का नाम? जानें क्या रखा नाम?
बता दें कि हेमा मालिनी से पहले एक्टर सुनील शेट्टी ने धर्म संसद को लेकर जनता से खास अपील की थी। वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों से कहा था, ‘महाकुंभ में आज एक ऐतिहासिक क्षण आने वाला है। करोड़ों लोग सनातन धर्म की भक्ति के लिए एक साथ आने वाले हैं। देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में सनातन बोर्ड की स्थापना करने के लिए आंदोलन शुरू किया जाएगा। ये बोर्ड हमारे मंदिरों, गुरुकुल और गौशालाओं की रक्षा के लिए जरूरी है।’
#WATCH | Actor Suniel Shetty says, “…A historic moment awaits at Prayagraj #MahaKumbh where crores will unite in devotion to the Sanatana Dharma. On January 27, under the guidance of Swami Devkinandan Thakurji Maharaj, a movement to establish a Sanantana Board will be… pic.twitter.com/QAocT7yDF7
— ANI (@ANI) January 27, 2025
सुनील शेट्टी ने दिया था समर्थन
सुनील शेट्टी ने जनता से अपील करते हुए कहा था कि आइए हम सभी भक्ति और प्रतिबद्धता में एकजुट हों। प्रयागराज में शांति सेवा शिविर में जुड़ें और इस यात्रा का हिस्सा बनें। बता दें कि हाल ही में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने ANI से बातचीत करते हुए धर्म संसद बुलाने का उद्देश्य बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘हम सभी चाहते हैं कि सनातन बोर्ड का गठन हो। हमारी तरफ से सरकार के सामने इस प्रस्ताव को रखा गया है। सभी साधु-संत चाहते हैं कि सनातन धर्म का कल्याण हो और मंदिर सुरक्षित रहें।’