बॉलीवुड में ढेरों फैमिली ड्रामा फिल्में देखने के लिए मिल जाएंगी. लेकिन, कुछ ऐसी फिल्में होती हैं, जो दर्शकों के दिलों में घर कर जाती हैं. भारतीय सिनेमा के इतिहास में देखने के लिए मिल रहा है कि फैमिली ड्रामा फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. वहीं, जब किसी फैमिली ड्रामा जोनर की फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगा हो तो उसकी बात ही कुछ और हो जाती है. ऐसे में सिनेमाघरों में एक नई मजेदार फिल्म रिलीज की जा चुकी है, जिसका टाइटल ‘हीर एक्सप्रेस’ है. इसमें मारधाड़-धूम धड़ाके से अलग हटकर आपको कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जो आपको अच्छी तरह एंटरटेन करता है, तो चलिए बताते हैं दिविता जुनेजा की इस फिल्म के बारे में.
फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ में एक 21 साल की हीर नाम की लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जो काफी सिंपल सी होती है और उसे दो मामाओं ने मिलकर बड़ा किया है. वह उन दोनों से ही बहुत प्यार करती है. हीर खाना बनाने में एक्सपर्ट होती हैं और वह अपने इसी टैलेंट को दुनिया के सामने लेकर आना चाहती हैं. अपने सपने को उड़ान देने के लिए हीर लंदन जाती हैं, जहां उनकी मुलाकात प्रीत के किरदार से होती है. इसके बाद कहानी में एंट्री होती है आशुतोष राणा की. फिर इसमें काफी कुछ देखने के लिए मिलता है। फैमिली ड्रामा के साथ जबरदस्त कॉमेडी और कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है. इसे देखने के लिए आपको थिएटर का रुख करना होगा.
कमाल की एक्टिंग और शानदार डायलॉग्स
‘हीर एक्सप्रेस’ में कलाकारों के अभिनय की बात की जाए तो दिविता के साथ ही इसमें सिनेमा जगत के मंझे हुए कलाकार भी अहम रोल में हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किरदार में जान डालने का काम किया है. दिविता ने अपने किरदार के साथ न्याय तो किया ही है साथ ही आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है.
इसके अलावा फिल्म में अच्छे गानों के साथ ही इसका स्क्रीनप्ले काफी शानदार है. बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी है. इसमें दर्शकों की कॉमेडी का भी खास ख्याल रखा गया है. समय-समय पर एक्टर्स अपने फनी डायलॉग्स से दर्शकों को हंसाते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande के पति Vicky Jain को ये क्या हुआ? अस्पताल के बेड पर दिखे Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट, वीडियो वायरल
फाइनल वर्डिक्ट
‘हीर एक्सप्रेस’ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें पारिवारिक मनोरंजन का खास ख्याल रखा गया है. फिल्म में पंजाबी तड़का भी खूब लगा है. वहीं, जिस फैमिली ड्रामा में पंजाबी तड़का लग जाए तो उसकी बात ही कुछ और हो जाती है. इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है. 2 घंटे 22 मिनट की ये फिल्म अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: ‘मैं उनसे प्यार करती हूं…’, सलमान खान ने पार्टी में सोमी अली के सिर पर फोड़ दी थी बोतल, सीनियर जर्नलिस्ट ने किया दावा