---विज्ञापन---

रेप, धमकी और फिर मर्डर..सपना चौधरी को टक्‍कर देने वाली Harshita Dahiya कौन? जिसे मिली Amar Singh Chamkila जैसी मौत

Haryanvi Singer Harshita Dahiya: आज हम आपको एक ऐसी हरियाणवी सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अमर सिंह की तरह की गोली मारी गई थी। हालांकि इस केस में कई तरह की बाते सामने आई थी। आइए आपको बताते हैं कि वो कौन थी?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 17, 2024 08:42
Share :
Harshita Dahiya
Harshita Dahiya, image credit- Google

Haryanvi Singer Harshita Dahiya: इन दिनों फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ (Amar Singh Chamkila) को लेकर खूब चर्चा हो रही है। 12 अप्रैल 2024 को Imtiaz Ali की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आ रही है और लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ मशहूर पंजाबी सिंगर अमर सिंह पर बनी है, जिनकी 1988 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हरियाणवी सिंगर पर भी चली अंधाधुध गोलियां

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी उभरते सितारे को मौत के घाट उतारा गया हो। जी हां, सिर्फ अमर सिंह चमकीला ही नहीं बल्कि और भी ऐसे उभरते सितारे हैं, जिन्हें बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया। आज हम आपको ऐसी ही एक हरियाणवी सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अमर सिंह की तरह की गोली मारी गई थी। आइए आपको बताते हैं कि वो कौन थी?

---विज्ञापन---

हरियाणवी सिंगर Harshita Dahiya

साल था 2017, सिंगर थीं हर्षिता दहिया…. अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि जब भी कोई सफलता की ओर बढ़ता है तो उसके पीछे उसे गिराने वालों की लाइन लगी रहती है, लेकिन यहां सवाल ये है कि हर्षिता दहिया, जिनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया गया। दरअसल, अपनी मौत से पहले हर्षिता ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें धमकी भरी कॉल्स आ रही हैं और उनकी जान को खतरा है।

---विज्ञापन---

परिवार के लिए छोड़ी पढ़ाई

दरअसल, धीरे-धीरे हर्षिता फेमस होने लगी थी और लोगों में उनका क्रेज बढ़ता जा रहा था। हर्षिता के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी और उनके जाने के बाद परिवार की जिम्मेदारी सिंगर पर आ गई। इसके बाद उन्होंने अपने गाने और डांस से अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया। इन सबके चक्कर में हर्षिता की पढ़ाई भी छूट गई और वो अपने काम पर ध्यान देने लगी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जो सच में हैरान करने वाला था।

जान का दुश्मन बना जीजा

अचानक से हर्षिता की मां की हत्या हो गई और हर्षिता के जीजा ने उनसे बदसलूकी की। फिर हर्षिता ने अपने जीजा पर रेप का आरोप लगाया और केस दर्ज करवाया। इस घटना के बाद जीजा तो जान का दुश्मन बना ही। साथ ही हर्षिता की बहन ने भी उनसे रिश्ता तोड़ लिया। हालांकि हर्षिता इन सबका बदला अपने जीजा से लेना चाहती थी और उन्होंने एक बार जीजा दिनेश पर गोली भी चलाई थी, लेकिन उस टाइम वो बच गया था।

दिनेश ने करवाई रेकी

फिर हर्षिता पर दिनेश कराला की हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया। इसके बाद दिनेश ने भी हर्षिता की रेकी करवाई और अपने गुर्गों से उसे मारने के लिए कहा। हालांकि हर्षिता बेखौफ और निडर होकर पर सिचुएशन से लड़ती थी। अपने मरने से पहले उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपनी जान को खतरा होने की बात कही थी। हर्षिता का कुछ अन्य हरियाणवी कलाकारों से भी टकराव था। इतना ही नहीं बल्कि हर्षिता का सपना चौधरी के साथ विवाद भी सामने आया था।

कौन बना हर्षिता की जान का दुश्मन?

अब इन सबके बीच अचानक से हर्षिता की हत्या हो जाती है, तो सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर कौन बना हर्षिता की जान का दुश्मन? क्या जीजा ने ली जान, या हरियाणवी कलाकारों से हर्षिता को टकराव पड़ा महंगा या फिर सपना चौधरी के साथ उनके विवाद ने उन्हें मौत के घाट उतारा? तो इसका जवाब भी साफ है क्योंकि हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया के मर्डर की जिम्मेदारी खुद दिनेश कराला ने ली थी।

दिनेश कराला ने ली हत्या की जिम्मेदारी

जी हां, हर्षिता के जीजा दिनेश कराला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस पूछताछ के दौरान दिनेश ने कबूला था कि उन्होंने ने ही हर्षिता का मर्डर करवाया है और इसमें चार लोग शामिल थे। दिनेश ने बताया था कि जब उनकी पेशी होती थी तब वो उनसे मिलते थे और जेल में भी वो उनसे मिलने आते थे।

यह भी पढ़ें- Salman Khan Firing Case में कैसे पकड़े गए शूटर्स? एक गलती भारी पड़ी या ओवर कॉन्फिडेंस

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

Edited By

Amit Kumar

First published on: Apr 16, 2024 10:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें