---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Happy B’day Kiara Advani: कियारा बचपन में ही मचा चुकी हैं तहलका, देखें सबसे पहला ऐड

Happy Birthday Kiara Advani: कियारा आडवाणी (Kiara Advani Birthday) आज बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेसेज में से एक हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपनी शुरुआत एक चाइल्ड एक्टर और मॉडल के रूप में की थी। कियारा की पहली भूमिका एक विज्ञापन में थी जिसमें उनकी मां जेनेविव आडवाणी भी थीं। 31 […]

Author Edited By : Ritu Shaw Updated: Apr 4, 2025 16:13

Happy Birthday Kiara Advani: कियारा आडवाणी (Kiara Advani Birthday) आज बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेसेज में से एक हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपनी शुरुआत एक चाइल्ड एक्टर और मॉडल के रूप में की थी। कियारा की पहली भूमिका एक विज्ञापन में थी जिसमें उनकी मां जेनेविव आडवाणी भी थीं। 31 जुलाई को अपना 30 वां जन्मदिन मना रहीं कियारा तब लगभग आठ महीने की थीं, जब वो पहली बार कैमरे के सामने आई थीं।

अपने पहले विज्ञापन में कियारा (Kiara Advani First Advertisement) को किसी लाइन की जरूरत नहीं थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कैमरे के सामने प्रदर्शन दिया, अपनी मासूमियत और मुस्कान के साथ। साल 2016 में, कियारा ने खुद एक ट्वीट के जरिए अपने पहले टीवी विज्ञापन को साझा किया, जिसमें उन्होंने एक बच्चे के रूप में अभिनय किया। वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी मां को अब तक की सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक में शामिल करने के लिए धन्यवाद किया।

---विज्ञापन---

ये ऐड बेबी प्रोडक्ट्स के लिए था। वीडियो पुरानी है और थोड़ी धुंधली भी मगर 22-सेकंड की क्लिप साझा करते हुए, कियारा ने ट्विटर और फेसबुक पर लिखा, “ये रत्न मिला! मेरी माँ के साथ मेरा पहला विज्ञापन! लव यू मम्मा, मैं आपकी वजह से हूं।” कियारा ने 1993 से इस वीडियो मदर्स डे के खास अवसर पर थ्रोबैक वीडियो के रूप में साझा किया था। विज्ञापन में, कियारा एक खुशमिजाज़ बच्चे के रूप में देखी जा सकती हैं क्योंकि उनकी मां एक बेबी क्रीम सहित विभिन्न उत्पादों को बच्चे के सामने पेश करती हैं। फैन्स ने कियारा के वीडियो पर कमेंट सेक्शन में ‘सो क्यूट’ और ‘फेवरेट’ जैसे कमेंट लिख अपनी प्रतिक्रिया दी।

https://twitter.com/advani_kiara/status/729262693715218437?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E729262693715218437%7Ctwgr%5Eba9eb8273220a0443de6fb13caa5e8ce387d0fbd%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fhappy-birthday-kiara-advani-watch-her-first-ever-advertisement-from-1993-101659229221907.html

---विज्ञापन---
कियारा आडवाणी करियर-

आज कियारा के 30वें जन्मदिन पर ये वीडियो उनके फैंस को लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। एक्ट्रेस फिल्हाल अपना जन्मदिन मनाने के लिए बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दुबई में हैं, जहां से एक फैन ने इन दोनों को एक साथ स्पॉट किया और दोनों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। बात दें, कियारा ने बतौर लीड एक्ट्रेस के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 की कॉमेडी फिल्म ‘फुगली’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई गंभीर भूमिकाएं निभाईं। जिनमें दोषी (2020) और शेरशाह (2021) शामिल हैं। उनकी पिछली दो रिलीज़ – भूल भुलैया 2 और जुगजुग जीयो – दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं।

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, वो विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आएंगी। उनके पास राम चरण के साथ एक तेलुगु फिल्म भी पाइपलाइन में है।

First published on: May 15, 2021 07:23 PM

संबंधित खबरें