---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hania Aamir के लिए फैंस में अलग ही दीवानगी, कोई भेज रहा पानी-तो किसी ने लिया VPN का सब्सक्रिप्शन

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में बैन कर दिए। जैसे ही पाक एक्ट्रेस हानिया के अकाउंट को बैन किया गया, तो सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 4, 2025 13:27
Hania Aamir
Hania Aamir

पहलगाम हमले के बाद भारत ने तमाम पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन कर दिया। इस लिस्ट में पाक की पॉपुलर एक्ट्रेस हानिया आमिर का भी नाम है। हानिया को इंडिया में सबसे पहले किया गया था। जैसे ही हानिया आमिर को बैन किया गया, तो सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई और यूजर्स बात करने लगे कि ये सही किया गया या गलत? इस बीच अब हानिया के फैंस की दीवानगी भी इंटरनेट पर साफ देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कैसे?

वीपीएन का सब्सक्रिप्शन

दरअसल, galaxylollywood नाम के इंस्टाग्राम पेज ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में हानिया की फोटो के साथ दो स्क्रीनशॉट शेयर किए गए हैं, जिसमें लिखा है कि हैलो हानिया, वीपीएन का सब्सक्रिप्शन लिया सिर्फ तुम्हारे लिए, लव फ्रॉम इंडिया। इतना ही नहीं बल्कि हानिया ने इसका रिप्लाई भी दिया। एक्ट्रेस ने इसके जवाब में लिखा कि लव यूं और दूसरे कमेंट में लिखा कि रो दूंगी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Galaxy Lollywood (@galaxylollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pakistani Cinema (@pakistanicinemaa)

यूजर्स ने किए कमेंट्स

वहीं, अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और यूजर्स इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि हानिया को सदमा लग गया है। दूसरे यूजर ने कहा कि हम पाकिस्तान में रहते हुए भी इसको फॉलो नहीं करते। तीसरे यूजर ने कहा कि कैसे-कैसे नल्ले पड़े हैं हमारे देश में। एक और यूजर ने कहा कि इंसान के पास शक्ल ना सही अक्ल तो हो। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।

Hania Aamir

Hania Aamir

फैन ने भेजा पानी

इतना ही नहीं बल्कि इसके पहले हानिया का एक और फैन भी चर्चा में आया था। जी हां, इसके पहले भारतीय फैन ने हानिया के लिए इंडिया से पानी की बोतलें भेजी थीं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। हालांकि, इन दोनों ही पोस्ट की जिम्मेदारी न्यूज24 नहीं लेता है और ना ही इनकी पुष्टि करता है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, इसलिए सिर्फ जानकारी के लिए शेयर की गई हैं।

यह भी पढ़ें- ‘परमाणु बमों से भी बड़ा खतरा…’, भारत ने बैन किए पाक स्टार्स, तो तिलमिलाए Ahmed Ali Butt

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 04, 2025 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें