---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Govinda को स्टार बनाने वाले Shashi Prabhu का निधन, अंतिम संस्कार में रोते दिखे एक्टर

Govinda’s former secretary Shashi Prabhu passes away: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के सेक्रेटरी रह चुके शशि प्रभु का निधन हो गया है। उनका बीते रात 10 बजे अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान गोविंदा काफी इमोशनल नजर आए।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 7, 2025 08:13
Govinda’s former secretary Shashi Prabhu
Govinda’s former secretary Shashi Prabhu

Govinda’s former secretary Shashi Prabhu passes away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा के लंबे समय से साथी और उनके निजी सेक्रेटरी रहे शशि प्रभु का 6 मार्च 2025 को निधन हो गया। शशि प्रभु के निधन से गोविंदा बुरी तरह टूट गए हैं और उनकी आंखों में आंसू थे, जो इस दुखद घटना के बाद थमने का नाम नहीं ले रहे थे। गोविंदा को जैसे ही ये खबर मिली, वो तुरंत शशि प्रभु के घर पहुंचे और वहां उनके परिवार के साथ समय बिताया। शशि प्रभु का अंतिम संस्कार रात 10 बजे किया गया और इस दौरान गोविंदा काफी इमोशनल नजर आए।

परिवार के सदस्य की तरह मानते थे एक्टर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोविंदा अपने आंसू पोछते और बेहद भावुक होकर शशि प्रभु को अंतिम विदाई दे रहे हैं। इस वीडियो में गोविंदा की तड़प और गहरी उदासी साफ दिखती है। वो प्रभु के परिवार के सदस्य को सांत्वना देते हुए भी नजर आए, जो दर्शाता है कि गोविंदा सिर्फ उनके साथी ही नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य की तरह उन्हें मानते थे।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गोविंदा और शशि प्रभु का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल नहीं था, बल्कि ये एक मजबूत दोस्ती पर आधारित था। उनके रिश्ते में सालों का प्यार और समझदारी थी। शशि प्रभु न सिर्फ गोविंदा के सेक्रेटरी थे, बल्कि उनके संघर्ष के दिनों में भी उनके सबसे बड़े सहारे बने रहे थे। गोविंदा के करियर के शुरुआती दिनों में शशि प्रभु ने उनका साथ दिया था, जब उन्हें बॉलीवुड में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही थी।

कैसा था गोविंदा का पूर्व सचिव से रिश्ता?

गोविंदा के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने इस रिश्ते को लेकर बताया, ‘शशि प्रभु और गोविंदा का संबंध बहुत गहरा था। दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब थे और शशि प्रभु के बिना गोविंदा की यात्रा पूरी नहीं होती। वो हमेशा गोविंदा के साथ खड़े रहे, चाहे वह फिल्म इंडस्ट्री हो या उनके व्यक्तिगत संघर्ष।’ सिन्हा ने ये भी बताया कि गोविंदा हमेशा शशि प्रभु को अपने भाई की तरह मानते थे और उनका ये संबंध आज भी वैसा ही था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शशि प्रभु के अंतिम संस्कार में उनके कई करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। गोविंदा के फैंस भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। कई लोग गोविंदा और शशि प्रभु की पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिसमें दोनों के बीच का गहरा संबंध नजर आता है। ये दिखाता है कि गोविंदा के लिए शशि प्रभु न केवल एक सेक्रेटरी थे, बल्कि एक सच्चे मित्र और परिवार के सदस्य की तरह थे।

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में शेफ रणवीर बरार ने तोड़ा ‘रिकॉर्ड’, राजीव-निक्की बने वजह

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 07, 2025 07:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें