Govinda Son Yashvardhan Ahuja Bollywood Debut: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा अब फिल्मी जगत में डेब्यू करने जा रहे हैं। गोविंदा की लेगेसी को आगे बढ़ाने के लिए बेटे यशवर्धन अब पूरी तरह से तैयार हैं। गोविंदा के लाडले की पहली फिल्म के बारे में अब पूरी जानकारी सामने आ गई है।
किस फिल्म से करेंगे डेब्यू?
गोविंदा के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। उनके बेटे यशवर्धन आहूजा भी पिता के ही नक्शे कदमों पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। जी हां बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। जहां एक ओर गोविंदा अपनी शानदार एक्टिंग और बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, वहीं अब उनका बेटा भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है। यशवर्धन का डेब्यू एक खास रोमांटिक फिल्म के जरिए होगा, जिसे डायरेक्ट करेंगे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता साईं राजेश। साईं राजेस के डायरेक्शन में काफी बेहतरीन फिल्में बनी हैं।
यशवर्धन की पहली फिल्म
यशवर्धन आहूजा की फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये एक अनोखी प्रेम कहानी होगी, जो दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने की कोशिश करेगी। इस फिल्म के लिए यशवर्धन को खास ऑडिशन के जरिए चुना गया था, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस रोमांटिक फिल्म का निर्देशन साईं राजेश कर रहे हैं, जो अपनी फिल्मों के लिए खास पहचान रखते हैं।
फिल्म के निर्माता मदु मंतेना, अल्लू अरविंद और एसकेएन फिल्म्स हैं। इस फिल्म की खास बात ये है कि फिल्म में फीमेल लीड के लिए देशभर में ऑडिशन हो रहे हैं। मुकेश छाबड़ा इस कास्टिंग प्रोसेस की निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 14,000 से ज्यादा ऑडिशन वीडियो मिल चुकी हैं और जल्द ही अब किसी नए चेहरे पर फाइनल कर लिया जाएगा।
फिल्म में म्यूजिक का लगेगा तड़का
यशवर्धन आहूजा की डेब्यू फिल्म को एक और खास चीज से जोड़ा जा रहा है, जो कि है उसका संगीत। फिल्म के निर्माता और साईं राजेश दिल को छूने वाला संगीत एल्बम तैयार कर रहे हैं, जो फिल्म की रोमांटिक स्टोरी के साथ पूरी तरह मेल खाता हो।
यशवर्धन के लिए बड़ा मौका
यशवर्धन आहूजा के लिए ये फिल्म बॉलीवुड में उनकी पहली बड़ी शुरुआत है। उनके लिए ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि अपने पिता गोविंदा के कड़े संघर्ष और सफलता की विरासत को आगे बढ़ाने का एक बड़ा मौका है। यशवर्धन के करियर के लिए ये फिल्म बहुत अहम होने वाली है, हालांकि फिल्म की शूटिंग कब तक शूरू होगी, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Karan Veer Mehra के 5 ‘दुश्मन’ कौन? जो नहीं जीतने देंगे ट्रॉफी