Bollywood Stars Who Have Owns Gun: बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा को लेकर आज बड़ी खबर आई, जिसने फैंस को चिंता में डाल दिया। मंगलवार सुबह गोली लगने की वजह से एक्टर का पैर जख्मी हो गया। बताया गया कि एक्टर के साथ ये हादसा उनकी खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से हुआ है। वो कोलकाता जाने के लिए अपनी रिवाल्वर को केस में रख रहे थे तभी अचानक गोली चल गईं और उनके पैर में लग गई।
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने ANI से बातचीत में बताया कि फिलहाल गोविंदा के पैर से डॉक्टर ने गोली को निकाल दिया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वैसे आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिर्फ गोविंदा ही ऐसे स्टार नहीं हैं, जो अपने पास लाइसेंसी गन रखते हैं। उनके अलावा कई ऐसे स्टार्स हैं, जो अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखते हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से स्टार्स हैं?
सलमान खान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम इंडस्ट्री के उन स्टार्स में आता है, जिनके पास अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंसी गन है। जाहिर है कि भाईजान को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। ऐसे में एक्टर अपनी सुरक्षा का पूरा इंतजाम करके रखते हैं।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्हें फिल्मों में कई बार गोली-बंदूक चलाते हुए देखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो असल जिंदगी में भी बिग बी के पास लाइसेंसी गन है।
सनी देओल
सिर्फ अपने डायलॉग से दुश्मनों के छक्के छुड़ा देने वाले एक्टर सनी देओल भी अपने पास रिवॉल्वर रखते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है, जिसे उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से खरीदा था।
यह भी पढ़ें: Govinda को लगी गोली, खुद की रिवॉल्वर से हुए जख्मी, जानें अब कैसी है तबीयत?
पूनम ढिल्लो
इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो का नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के पास एक गन है, जिसे वो सुरक्षा के लिए अपने पास रखती हैं। इस बात का खुलासा पूनम ढिल्लो ने खुद एक इंटरव्यू में किया था।
रवि किशन
भोजपुरी से बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुके एक्टर रवि किशन का नाम भी इस लिस्ट में आता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के पास एक नहीं बल्कि दो लाइसेंसी बंदूक हैं। बताया जाता है कि उनके पास एक रिवॉल्वर और एक राइफल है।
सोहा अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान को अपने पास हथियार रखने का लाइसेंस मिला था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें ये लाइसेंस काफी कम उम्र में मिल गया था लेकिन किसी विवाद के चलते उनके लाइसेंस को रद्द कर दिया गया था।