---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Google ने डूडल के जरिए याद किया एलन रिकमैन को,आज सेलिब्रेट कर रहे हैं उनका 76वां जन्मदिन

Alan Rickman Birthday: गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जिसका  इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स द्वारा किया जाता है। गूगल के जरिये यूजर छोटी से लेकर हर बड़ी चीज की जानकारी प्राप्त करते हैं। ऐसे में अपने यूजर्स को लुभाने के लिए गूगल किसी ना किसी खास शख्स या मौके से जुड़े दिन को […]

Author Edited By : Hema Sharma
Updated: Feb 1, 2024 19:25
Alan Rickman Birthday, Google, Doodle

Alan Rickman Birthday: गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जिसका  इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स द्वारा किया जाता है। गूगल के जरिये यूजर छोटी से लेकर हर बड़ी चीज की जानकारी प्राप्त करते हैं। ऐसे में अपने यूजर्स को लुभाने के लिए गूगल किसी ना किसी खास शख्स या मौके से जुड़े दिन को डूडल के जरिए सेलिब्रेट करता है।

इसी कड़ी में गूगल ने आज यानी 30 अप्रैल को एक खास इंसान के लिए डूडल बनाया है। ये एक फेमस इंग्लिश एक्टर हैं जिनका नाम है एलन रिकमैन जिनका 76वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। एलेन को ब्रॉडवे प्ले ‘लेस लिएसन्स डेंजरस’ में उनके शानदार प्रदर्शन के 36 साल पूरे होने पर एक डूडल समर्पित किया गया है।

---विज्ञापन---

कौन थे एलन रिकमैन Alan Rickman Birthday

हैरी पॉटर सीरीज में प्रो. सेवेरस स्नेप का किरदार निभाने वाले एलेन का जन्म 21 फरवरी, 1946 को वेस्ट लंदन में हुआ था। उन्होंने फिल्म ‘डाई हार्ड’ में खलनायक ‘हं.’हंस ग्रूबर’ के शानदार किरदार को निभा कर अपनी गिनती इतिहास के खतरनाक विलेन की लिस्ट में दर्ज करवा दी। एक्टिंग के अलावा एलन रिकमैन के पेंटर भी थे और इसके साथ ही उन्होंने ग्राफिक डिजाइनिंग की भी पढ़ाई की थी।

एलन ने अपनी दिलचस्पी एक्टिंग की दुनिया में भी दिखाई और लंदन के Latymer Upper School से अपने शानदार काम के लिए स्कॉलरशिप भी ली। कई शानदार फिल्मों में अपने हुनर का परिचय देने के वाले एक्टर ने 69 साल की उम्र में 14 जनवरी 2016 को दुनिया से अलविदा कह दिया जो फिल्मी दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान था।

---विज्ञापन---

कई फिल्मों में किया था काम Alan Rickman Birthday

बता दें कि एक्टर एलन रिकमैन कई फिल्मों में अपनी अहम भूमिका निभा चुके थे जो सभी को बहुत पसंद आई और हमेशा के लिए याद के रूप में बन गई। उन्होंने ‘द फिलॉसोफर्स स्टोन’, ‘रॉबिन हुड: प्रिंस ऑफ थीव्स’ और ‘सेंस एंड सेंसिबिलिटी’ जैसी कई फिल्मों  में काम किया है। लेकिन उन्हें जिस किरदार से खास पहचान मिली वो  विलेन के रूप में मिली।  बता दें कि एलन ने फिल्म ‘डाई हार्ड’ में खलनायक ‘हंस ग्रूबर’ की भूमिका निभाई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है।

Ambien

First published on: Apr 30, 2023 03:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.