---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Shahrukh Khan & Gauri: सोफा लेने के लिए भी नहीं थे पैसे, तब शौक से नहीं बल्कि चुनौतियों ने बना दिया गौरी को इंटीरियर डिजाइनर

Shahrukh Khan & Gauri: शाहरुख खान और गौरी खान की की जोड़ी बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक है। गौरी खान पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने अपने घर के अलावा कई अन्य सेलिब्रिटीज के घर भी डिजाइन किए हैं। हाल ही में गौरी ने अपनी बुक ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ लॉन्च की […]

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 30, 2023 08:23
Shahrukh Khan, Gauri Khan, Bollywood

Shahrukh Khan & Gauri: शाहरुख खान और गौरी खान की की जोड़ी बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक है। गौरी खान पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने अपने घर के अलावा कई अन्य सेलिब्रिटीज के घर भी डिजाइन किए हैं। हाल ही में गौरी ने अपनी बुक ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ लॉन्च की है, गौरी के  पति शाहरुख खान ने अपनी पत्नी के की बुक के पहले पेज पर ही कुछ ऐसी बातों पर से पर्दा उठाया है जो अब तक किसी को नहीं पता थी।

शाहरुख ने लिखा है कि गौरी अपने शौक से इंटीरियर डिजाइनर नहीं बनी थीं बल्कि चुनौतियों ने उन्हें यहां लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने आगे लिखा कि जब उन्होंने मुंबई में अपना घर लिया तो वो घर के लिए वे सोफा खरीदने गए। लेकिन सोफा काफी महंगा था, इसलिए उन्होंने फर्नीचर और लेदर खरीद लिया और फिर इसे गौरी ने खुद ही सोफे के रूप में डिजाइन किया जिसके बाद कारपेंटर ने उस सोफे को बनाकर तैयार कर दिया।

---विज्ञापन---

डिजाइनर का खर्च उठाना था मुश्किल Shahrukh Khan & Gauri

आपको बता दें कि गौरी की इस बुक में शाहरुख की लिखी बातों को उनके कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शाहरुख ने बुक में  लिखा, ‘आर्यन उस वक्त पैदा होने वाला था, हमें रहने के लिए एक घर चाहिए था। हमने सोचा कि जब पैसे होंगे तो घर के लिए सामान भी खरीद लेंगे, लेकिन डिजाइनर का खर्च उठाना मुश्किल था। घर खरीदने में लगभग पूरा पैसा लग गया था। जब हम सोफा खरीदने के लिए गए तो वो इतना महंगा था कि हम नहीं खरीद पाए। हम दोनों ने ट्रैवलिंग के दौरान लेदर और फर्नीचर वगैरह खरीद लिया था। बाद में बढ़ई आया, गौरी ने एक स्केच बनाया फिर सोफे का काम शुरू हो गया। ऐसे गौरी हमारी इंटीरियर डिजाइनर बन गई।’

मन्नत को भी गौरी ने ही किया था डिजाइन

शाहरुख ने आगे लिखा, ‘ऐसे ही कुछ वक्त तक चलता रहा। फिर हमने नया बंगला मन्नत खरीद लिया। उस वक्त भी यही दिक्कत आई। हमने मन्नत खरीदने में पूरा पैसा लगा दिया। डिजाइनर के लिए उस वक्त भी कुछ नहीं बचा। उसके बाद फिर गौरी हमारी डिफॉल्ट इंटीरियर डिजाइनर बन गई।’

---विज्ञापन---

ऐसा है शाहरुख गौरी का घर

आपको बता दें कि शाहरुख और गौरी का घर चारों तरफ खुलता है।  मन्नत 6 मंजिला है लेकिन इसमें शाहरुख खान का परिवार महज 2 मंजिलों में ही रहता है। बाकी की मंजिलों को ऑफिस, प्राइवेट बार, प्राइवेट थिएटर, स्विमिंग पूल, गेस्ट रूम, जिम, लाइब्रेरी, प्ले एरिया और पार्किंग जैसी अन्य सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

First published on: Apr 30, 2023 08:23 AM

संबंधित खबरें