---विज्ञापन---

Sambhavna Seth हुईं भावुक, पिता की डेथ एनिवर्सरी से एक दिन पहले बोलीं- ‘हर दिन आपकी कमी…’

Sambhavna Seth Emotional Note: एक्ट्रेस संभावना सेट अचानक काफी दुखी नजर आ रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ अपनी तकलीफ बांटी है। एक्ट्रेस अब काफी इमोशनल लग रही हैं। उन्हें अपने पिता की याद आ गई है जिन्हें उन्होंने 3 साल पहले खो दिया था।

Edited By : Ishika Jain | Updated: May 8, 2024 16:32
Share :
Sambhavna Seth Emotional Note
Sambhavna Seth Emotional Note

Sambhavna Seth Emotional Note:बिग बॉस‘ (Bigg Boss) फेम एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) अब टीवी पर कम नजर आती हैं। लेकिन एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग आज भी कम नहीं हुई है। वो यूट्यूब की दुनिया में काफी पॉपुलर हैं। संभावना के डेली व्लॉगस काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। वो रोज अपनी जिंदगी के कुछ छोटे- बड़े लम्हें अपने फैंस के साथ व्लॉग के जरिए शेयर करती हैं। इस दौरान वो अपनी रियल साइड तो दिखाती ही हैं, साथ ही कई खुलासे भी कर देती हैं। ऐसे में फैंस आज भी एक्ट्रेस को पसंद करते हैं और उनकी जिंदगी में रुचि रखते हैं।

पिता को याद कर इमोशनल हुईं संभावना

जितने भी लोग संभावना सेठ को जानते हैं उन्हें पता है कि एक्ट्रेस अपने पिता के निधन के बाद से मानसिक तनाव से गुजर रही हैं और उनकी यादों के सहारे जीने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, 9 मई यानी कल एक्ट्रेस के पिता की डेथ एनिवर्सरी है। इसी दिन उन्होंने 3 साल पहले अपने पापा को हमेशा के लिए खो दिया था। अब एक्ट्रेस अपने पापा की डेथ एनिवर्सरी के एक दिन पहले काफी इमोशनल हो गई हैं। संभावना सेठ ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट शेयर किया है और अपने पापा को याद किया है।

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस को खल रही पिता की कमी

एक्ट्रेस ने पापा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की हैं। साथ ही कैप्शन में अपने दिल का दर्द बयां किया है। उन्होंने अपने इस भावुक पोस्ट में लिखा, ‘आज आपके बिना 3 साल हो गए हैं पापा। आपकी कमी हर दिन महसूस होती है। मैं आपके फोन, आपकी तारीफ और प्यार को मिस करती हूं। आज मैं उसी चीज के लिए आगे बढ़ रही हूं जिससे आपको बहुत खुशी मिलती थी- मुझे परफॉर्म करते हुए देखकर। आपका प्यार, प्रशंसा और दुआएं मेरे लिए मेरी दुनिया है। जैसा कि मैंने अपने अगले डांस नंबर की तैयारी शुरू कर दी है, आपकी कमी असल में महसूस हो रही है और ये दर्दनाक है।’

यह भी पढ़ें: ‘काला टीका’ लगाकर Met Gala पहुंचीं Alia Bhatt, विदेश में आजमाया भारतीय टोटका

पिता की गैरमौजूदगी में भी हो रहा उनका अहसास

संभावना ने आगे लिखा, ‘फिर भी, मैं अपने अंदर आपका जुनून रखती हूं, जो मुझे हिम्मत और ताकत से भर देता है। आप शारीरिक रूप से यहां न होकर भी हमेशा मेरे साथ हो। आपकी दुआएं मेरे साथ हैं। आप हमेशा मेरे दिल में रहोगे पापा।’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस एक्ट्रेस की भावनाओं की कदर करते हुए उन्हें दिलासा दे रहे हैं। उनका ये पोस्ट देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें अपना सपोर्ट दिखाया है। सभी का कहना है कि इस दर्द में भी वो उनके साथ हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 08, 2024 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें