Game of Thrones Actor Darren Kent Passes Away: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में अहम रोल निभाने वाले डैरेन केंट (Darren Kent) का बेहद कम उम्र में निधन हो गया है। डैरेन केंट के निधन की जानकारी हाल ही में सामने आई है।
अभिनेता ने बीते शुक्रवार यानी 11 अगस्त को दुनिया को अलविदा कह दिया। डैरेन केंट अभी महज 36 साल के ही थे और बेहद कम उम्र में उनका निधन हुआ है। एक्टर के फैंस बेहद दुखी है और उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं।
कैरी डोड एसोसिएट्स ने की एक्टर के निधन की पुष्टि
अभिनेता के निधन की पुष्टि उनकी प्रतिभा एजेंसी, कैरी डोड एसोसिएट्स ने मंगलवार यानी बीते दिन 15 अगस्त को दी है। कैरी डोड एसोसिएट्स ने X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि ‘अत्यंत दुख के साथ हमें आपको बता रहे हैं कि हमारे प्रिय मित्र डैरेन केंट का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके माता-पिता और सबसे अच्छे दोस्त उनके साथ हैं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्यार उनके परिवार के साथ हैं। आरआईपी मेरे दोस्त’
It is with deep sadness we have to tell you that our dear friend and client Darren Kent passed away peacefully on Friday. His parents and best friend by his side. Our thoughts and love are with his family in this difficult time. RIP my friend ❤️ pic.twitter.com/Ko0mPFUJNK
— Carey Dodd Associates (@CareyDoddAssos) August 15, 2023
‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में डैरेन केंट ने निभाया था अहम रोल
बता दें कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में अहम रोल निभाने वाले एक्टर डैरेन केंट का जन्म लंदन और उत्तरी सागर के बीच दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एसेक्स काउंटी में हुआ था। वहीं, पर अभिनेता का पालन-पोषण भी हुआ। डैरेन केंट ने एमी-विजेता ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में शानदार रोल प्ले किया। हाल ही में साल 2023 में उन्होंने फिल्म ‘डंगऑन एंड ड्रैगन्स: ऑनर अमंग थीव्स’ में एक पुनर्जीवित लाश के रूप में पोल प्ले किया था।
लेखक और निर्देशक भी रहे डैरेन केंट
एक्टर डैरेन केंट ने ‘स्नो व्हाइट एंड द हंट्समैन’, ‘मार्शल लॉ’, ‘ब्लडी कट्स’, ‘द फ्रेंकस्टीन क्रॉनिकल्स’, ‘ब्लड ड्राइव’, ‘लेस मिजरेबल्स’, ‘ग्रीन फिंगर्स’, ‘ईस्टएंडर्स’ में अहम रोल प्ले किया था। हैप्पी आवर्स’, ‘लव विदाउट वॉल्स’ और ‘बर्ड्स सॉरो’ में भी डैरेन केंट ने अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि डैरेन केंट एक पुरस्कार विजेता लेखक और निर्देशक भी रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिर साल 2021 की लघु फिल्म ‘यू नो मी’ का निर्देशन भी उन्होंने ही किया और इसके लिए उन्हें पुरस्कार भी मिला है।