---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

JioHotstar पर ट्रेंड हो रहीं ये 10 वेब सीरीज, सस्पेंस-थ्रिल का जबरदस्त डोज

ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो-हॉटस्टार पर इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। चलिए आपको बताते हैं ऐसी कौन-सी 10 वेब सीरीज हैं जो जियो-हॉटस्टार पर ट्रेंड हो रही हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 29, 2025 14:31
JioHotstar Trending Web Series
JioHotstar Trending Web Series

ओटीटी की दुनिया में आजकल जबरदस्त मुकाबला चल रहा है और हर प्लेटफॉर्म अपने दर्शकों को बांधे रखने के लिए बेहतरीन कंटेंट लेकर आ रहा है। ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस वक्त कौन-सी वेब सीरीज देखने लायक हैं, तो जियो हॉटस्टार की टॉप 10 ट्रेंडिंग सीरीज पर एक नजर डालना तो बनता है। 24 अप्रैल को हॉटस्टार पर जो सीरीज सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं, उनमें कॉमेडी से लेकर थ्रिलर और ड्रामा तक, हर तरह का कंटेंट मौजूद है।

मॉडर्न फैमिली 

लिस्ट में सबसे ऊपर है ‘मॉडर्न फैमिली’। ये सीरीज एक अनोखे और बेहद मजेदार पारिवारिक ढांचे को दिखाती है, जो अपने अलग-अलग किरदारों के चलते लोगों को खूब गुदगुदा रही है। इसकी हल्की-फुल्की कॉमेडी और इमोशनल टच ने इसे सभी उम्र के दर्शकों का फेवरेट बना दिया है।

---विज्ञापन---

गेम ऑफ थ्रोन्स

दूसरे नंबर पर है ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’, जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं। इसके मुश्किल किरदार, दिलचस्प मोड़ और भव्य सेटअप आज भी दर्शकों को बांधे हुए हैं। एक बार जिसने देखना शुरू किया, वो इसके आखिरी एपिसोड तक पहुंचना चाहता है।

---विज्ञापन---

द लास्ट ऑफ अस

तीसरे नंबर पर ‘द लास्ट ऑफ अस’ है, जो एक पोस्ट-एपोकैलिप्टिक दुनिया में एक असंभव रिश्ते की कहानी को बेहद खूबसूरती से दिखाती है। इसमें एक्शन, भावना और मानवीय रिश्तों की बारीकियां इतनी प्रभावी ढंग से पेश की गई हैं कि दर्शक इससे जुड़ाव महसूस करते हैं।

गुड अमेरिकन फैमिली

चौथे नंबर पर मौजूद ‘गुड अमेरिकन फैमिली’ को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है। जहां कुछ दर्शक इसे एक मॉरल स्टोरी के तौर पर देख रहे हैं, वहीं कुछ इसकी धीमी गति की वजह से इसे कम पसंद कर रहे हैं।

ग्रेज एनाटॉमी

पांचवें नंबर पर क्लासिक मेडिकल ड्रामा ‘ग्रेज एनाटॉमी’ है, जिसने एक बार फिर ओटीटी दर्शकों को अपने इमोशनल उतार-चढ़ाव से जोड़ लिया है।

हाउ आई मेट योर मदर

छठे नंबर पर ‘हाउ आई मेट योर मदर’ है, जो अपनी यूनिक स्टोरीटेलिंग स्टाइल और किरदारों की दिलचस्पी की वजह से फिर से लोकप्रिय हो रही है।

द व्हाइट लोटस 

सातवें स्थान पर ‘द व्हाइट लोटस’ है, जो एक आलीशान रिसॉर्ट में घटती घटनाओं के जरिए सामाजिक और मानसिक जटिलताओं को उजागर करता है।

एंडोर

आठवें नंबर पर ‘एंडोर’ है, जो स्टार वॉर्स की दुनिया से जुड़ी एक स्पिनऑफ सीरीज है। इसकी सिनेमैटोग्राफी और कहानी ने फैंस को बांधकर रखा है।

फैमिली गाय 

नौवें नंबर पर है ‘फैमिली गाय’, जो अपने एडल्ट ह्यूमर और राजनीतिक व्यंग्य के चलते एक बार फिर चर्चा में है।

डाइंग फॉर सेक्स

दसवें स्थान पर मौजूद ‘डाइंग फॉर सेक्स’ एक डॉक्यूमेंट्री स्टाइल सीरीज है जो एक महिला के साहसिक सफर को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: FIR दर्ज होने के बाद Neha Singh Rathore ने फिर शेयर किया वीडियो, सरकार को कोसा

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 29, 2025 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें