Former porn star Jonathan Oddi Viral Video: पूर्व पोर्न स्टार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उसने कुछ सनसनीखेज दावे किए थे। साल 2018 में पूर्व पोर्न स्टार जोनाथन ओडी को डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ कोर्स में से एक में कथित तौर पर शूटिंग करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस गिरफ्तारी के बाद जब मियामी पुलिस ने जोनाथन के साथ जांच पड़ताल करना शुरू किया। उससे पुलिस ने सवाल पूछे तो उसने कई चौंका देने वाली बातें कही थीं।
पूर्व पोर्नस्टार का पुराना वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व पोर्नस्टार जोनाथन ओडी पुलिस को ये कहते हुए नजर आ रहा है कि वो सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स का सेक्स स्लेव था। जी हां हॉलीवुड के मशहूर सिंगर सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स जो इस वक्त खुद यौन उत्पीड़न के मामले में हिरासत में है, उन्हें लेकर जोनाथन ओडी ने सनसनीखेज खुलासा किया था।
वीडियो में मियामी पुलिस द्वारा ओडी से पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ करते हुए पुलिस का फुटेज अब वायरल हो रहा है। इस फुटेज में ओडी ने अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर केसी वेंचुरा का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैंने केसी और डिडी के साथ सेक्स किया था। वो हस्तमैथुन करता था और मुझे बताता था कि केसी के साथ क्या करना है। मैं एक सेक्स स्लेव की तरह था, ठीक है। उनके लिए मैं वही था।’
🔥🚨DEVELOPING: In 2018 a man named Jonathan Oddi who claimed he was Sean Diddy Combs ‘sex slave’ shot up the inside of Trump’s National Doral Golf Club and was taken into custody by the police after opening fire. Johnathan also claimed that Rick Ross, Dj Khalid and Diddy were… pic.twitter.com/cVZEiYfOh5
---विज्ञापन---— Dom Lucre | Breaker of Narratives (@dom_lucre) September 18, 2024
ओडी ने ‘हरपीज’ का भी किया जिक्र
इसके अलावा इसी वीडियो में ओडी ने ये भी दावा किया कि वेंचुरा और डिडी के साथ सेक्स करते हुए उसे ‘हरपीज’ भी हो गया था। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने कोकीन का भी सेवन किया था। हालांकि ओडी ने इस आरोपों को लेकर कभी भी कोई पुष्टि नहीं हुई। मई 2018 में ट्रम्प गोल्फ कोर्स की घटना के बाद हिरासत में लिए जाने के बाद उसने डिडी के बारे में कई खुलासे किए।
ओडी ने गोल्फ क्लब में की गोलीबारी
घटना के दौरान ओडी ने कथित तौर पर एक अमेरिकी झंडा उठाया और मियामी में ट्रम्प नेशनल गोल्फ क्लब की लॉबी में घुसते हुए पूर्व राष्ट्रपति के बारे में बकवास की। इसके बाद उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी की। उस समय पुलिस ने ओडी को पैरों में गोली मारी, ताकि वो उसे पकड़ सके। उस समय कानून प्रवर्तन सूत्रों ने कहा कि जब उन्हें गिरफ्तार किया गया था, तब वो डिडी और बराक ओबामा के बारे में बकवास कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Mahesh Bhatt ने ऐसा क्या कहा कि बेटी Pooja Bhatt ने छोड़ी शराब, सालों बाद किया खुलासा