वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के दसवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है. 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 3.25 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसकी कमाई का कुल आंकड़ा 46.60 करोड़ तक पहुंच गया है.
Entertainment News Live Update in Hindi: एक्टर राम चरण ने अपनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि अनिल कामिनेनी गारू के नेतृत्व में दुनिया की पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग की सफलता पर वो प्रधानमंत्री जी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. कल यानी 11 अक्टूबर को अहमदाबाद के ईकेए एरिना में 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का शानदार आयोजन हुआ. इस इवेंट को करण जौहर, शाहरुख खान और मनीष पॉल ने मिलकर होस्ट किया. अनन्या पांडे से लेकर कृति सेनन इस इवेंट में शानदार परफॉरमेंस दी और अवॉर्ड नाईट को और भी यादगार बना दिया. आइए जानते हैं, किस सेलिब्रिटी ने अपने नाम किया कौन सा खिताब? बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड के लिए किरण राव को चुना गया. ये खिताब उन्हें फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए मिला है.
इसके अलावा बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड की बात करें तो ये खिताब भी ‘लापता लेडीज’ के नाम हुआ. इसके अलावा आपको ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ के दसवें दिन की कमाई की अपडेट भी बताते हैं. सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट के मुतबिज, फिल्म ने दसवें दिन 37 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की.
एंटरटेनमेंट से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ने के लिए बने रहिए न्यूज 24 के लाइव के साथ…
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का गुजरात के अहमदाबाद में आगाज हुआ, जिसे शाहरुख खान, मनीष पॉल और करण जौहर ने होस्ट किया. इस दौरान विनर्स की लिस्ट में 'लापता लेडीज' का दबदबा देखने के लिए मिला.पढ़िए पूरी खबर.
रवि किशन को 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अवॉर्ड मिला. उन्हें ये सम्मान 34 साल बाद मिला है. ऐसे में अब भोजपुरी एक्टर देव सिंह ने उन्हें बधाई दी है.
https://www.instagram.com/p/DPrjRfoEoli/
साउथ के सुपरस्टार राम चरण हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंदी मोदी से मिले. उन्होंने इस मुलाकात की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/DPqyDDdDyqC/?hl=en&img_index=1
भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर 'गंगा जमुना' के सेट से तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनके साथ जया बच्चन भी हैं. इसे साझा करने के साथ ही एक्ट्रेस ने उन्हें बर्थडे विश किया है और गुजरे जमाने को याद किया है.
https://www.instagram.com/p/DPqtG3bCuzk/
बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार का लेटेस्ट प्रोमो सामने आ गया है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट्स को किसी दूसरे कंटेस्टेंट की नेमप्लेट उठाकर गले में पहननी है और फिर उसका सही इंट्रोडक्शन देना है. इस दौरान, मालती ने मृदुल की नेमप्लेट उठाई और बसीर कुनिका की नेमप्लेट उठाते दिखाई दिए.
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1977094456718565885
रवि किशन अपनी वाइफ प्रीती किशन के साथ 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स के जश्न में शामिल हुए. पैपराजी ने उनसे गुजराती में उनका हाल पूछा, तो रवि ने भी गुजराती स्टाइल में जवाब दिया 'मजा मा'. रवि किशन और उनकी वाइफ दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आए.
https://www.instagram.com/reel/DProa6tE4T0/?igsh=MXB2ZGI3NDV0cXJtbA%3D%3D
70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की रात किरण राव के लिए बेहद खास रही. उन्हें फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए 'बेस्ट डायरेक्टर' का खिताब मिला. इसके अलावा बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी 'लापता लेडीज' को मिला.
https://x.com/TNNavbharat/status/1977119697293525488/photo/1