---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Feroze Khan की मां का शॉकिंग खुलासा, काले जादू ने तबाह कर दी एक्टर की लाइफ!

Feroze Khan: पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान के स्ट्रगल पर उनकी मां ने बात की है और बताया है कि कैसे काले जादू की वजह से एक्टर की लाइफ खराब हुई और उनकी तबीयत भी। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jan 3, 2025 19:47
Feroze Khan
Feroze Khan

Feroze Khan: ना सिर्फ हिंदी सिनेमा और साउथ बल्कि हर एक कलाकार अपनी लाइफ में खूब मेहनत और स्ट्रगल करता है। इसके लिए एक्टर्स को कई चीजों का सामना करना होता है। आज हम आपको पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान के स्ट्रगल के बारे में बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्टर की मां उनके बारे में बात करती नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने बेटे को लेकर क्या कहा?

फिरोज की मां का वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर अभिनेता फिरोज खान की मां का एक वीडियो सामने आया है। इंटरनेट पर सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फिरोज की मां कह रही है कि हमारे पूरे घर पर बहुत सारे जादू-टोने हुए। मैं आपको क्या हकीकत बताऊं। कभी नींबू में सुई चुबी हुई हमारे घर में लोगों ने फेंकी, तो कभी पुतला बना हुआ फेंक दिया। कभी-कभी बहुत सारे ताबीज फेंक दिए। मुझे कभी ये समझ नहीं आया है कि वो हमारे घर में कैसे आते थे।

---विज्ञापन---

11 सुई चुभा हुआ नींबू मिला

फिरोज की मां ने आगे कहा कि हमारे घर में ये चीजें आती जरूर थी, लेकिन मैंने कभी अपनी आंखों से नहीं देखा कि किसने वो फेंकी? या कौन लेकर आया? जब मेरे घर जादू हुआ या ताबीज मिले, उस दौरान फिरोज की बहुत तबीयत खराब हुई। अभी कुछ दिन पहले भी हमारे घर में 11 सुई चुभा हुआ नींबू मिला और जिस रात ऐसा हुआ, उस दौरान फिरोज के अबू मौत के मुंब से बाहर आए।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by lollywoodspace (@lollywoodspace)

काला जादू होता है- फिरोज की मां

फिरोज की मां ने बताया कि वो 6 महीने बीमार रहे और मैं बिल्कुल गंजी हो गई। मेरे बाल बिल्कुल उतर गए और फिरोज भी अजीब से हरकतें करने लगा। मेरे घर में लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए। फिरोज की मां ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा करने वालों को क्या मिलता है? जो लोग ऐसा करते हैं वो बस गुनाह कर रहे हैं और जादू है इसलिए ऐसा करने वालों पर वो वापस जाता है।

पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में 

गौरतलब है कि फिरोज खान खानी, खुदा और मोहब्बत और इश्किया जैसे हिट शो का हिस्सा रहे हैं। एक्टर ने हमेशा ही अपने काम से लोगों का दिल जीता है और उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद भी आती है। बीते काफी समय से वो विवादों में घिरे हुए हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ और पत्नी अलीजी सुल्तान से तलाक के कारण भी चर्चा में रहे क्योंकि उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। (इस तरह के अंधविश्वास और काले जादू को News24 बढ़ावा नहीं देता है। खबर मात्र जानकारी हेतु है।)

यह भी पढ़ें- दूसरे सीजन के लिए 3 साल का इंतजार, 2025 में नहीं आएगा Squid Game Season 3? क्या Netflix से हुई भूल?

First published on: Jan 03, 2025 07:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें