---विज्ञापन---

पिता का प्यार जब कर गया हदें पार, Father’s Day 2024 के मौके पर पापा संग OTT पर देखें ये फिल्में

OTT Movies On Fathers Love: फादर्स डे आ रहा है तो आप इस मौके पर फिल्में देखकर इसे और भी खास बना सकते हैं। ओटीटी पर कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें इस स्पेशल डे पर आपको मिस नहीं करना चाहिए। तो अपने पापा के साथ इन फिल्मों को देख डालिए।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 15, 2024 15:34
Share :
OTT Movies On Fathers Love
OTT Movies On Fathers Love

OTT Movies On Fathers Love: फादर्स डे आने वाला है और अगर इस स्पेशल डे के लिए आप कुछ अच्छा प्लान सोच रहे हैं तो हमारे पास एक आइडिया है। इस दिन को आप और भी खास बना सकते हैं। बस आपको समय निकालकर अपने पापा के साथ ओटीटी का लुत्फ उठाना है। दरअसल, ओटीटी पर कई ऐसी फिल्में मौजूद हैं जो एक पिता के त्याग और उसके प्यार की कहानी बताती हैं। इन फिल्मों के क्या नाम हैं और आप इन्हें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं? इन सारे सवालों के जवाब आपको यहां मिलने वाले हैं।

Animal

रणबीर कपूर और अनिल कपूर की फिल्म ‘एनिमल‘ में बाप- बेटे के बॉन्ड को दिखाया गया है। एक बेटे से सिर पर पिता का प्यार हासिल करने का जो बुखार चढ़ता है और वो जिस तरह से हदें पार करता है, ऐसा पहले शायद ही किसी फिल्म में देखने को मिला होगा। भले ही वो पूरी जिंदगी अपने पिता के प्यार के लिए तरसा है, लेकिन उसके प्यार में कोई कमी नहीं आई। आखिर में पिता भी बेटे से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगने पर मजबूर हो जाता है। इसके अलावा रणबीर कपूर जिस तरह से अपने बेटे को प्यार करते हैं वो भी देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। वहीं, जब फिल्म में गाना आएगा ‘पापा मेरी जान’ तो आपके इमोशंस बाहर आ जाएंगे। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Shaitaan

शैतान‘ एक सुपरनैचरल हॉरर फिल्म है। इसमें अजय देवगन दो बच्चों के पिता हैं और इनकी खुशी और सेफ्टी के लिए कुछ भी कर सकते हैं। अजय ने फिल्म में एक ऐसे पिता का किरदार निभाया है जो बच्चों को पिकनिक पर ले जाकर खुश भी कर सकते हैं और वक्त आने पर जान भी दे सकता हैं। जब अजय देवगन की बेटी पर वशीकरण होता है तो उसे बचाने के लिए अजय देवगन हर मुश्किल राह से गुजर जाते हैं। न तो अपनी जान की परवाह करते हैं और न ही पैसों की। आखिर में एक्टर बेटी पर वशीकरण करने वाले शख्स को न सिर्फ धूल चटाते हैं बल्कि उनकी जुबान काटकर उसे हमेशा के लिए बंधी बना लेते हैं और बेटी के साथ हुए अत्याचार का एक-एक बदला लेते हैं। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Hi Papa

‘हाय पापा’ वैसे तो एक लव स्टोरी है लेकिन इसमें जब कपल की बेटी होती है लड़का उसे अकेले कैसे संभालता? कैसी उसकी परवरिश करता है ये भी दिखाया गया है। वहीं, 6 साल की एक बच्ची जिसे भयानक बीमारी है और जिसका बच पाना किसी चमत्कार से कम नहीं है, उसके पिता कैसे उसका ख्याल रखते हैं ये देखकर आपकी भी आंखें भर आएंगी। रात की नींद भूलकर, अपना काम छोड़कर, खुद को भूलकर एक पिता बेटी के लिए कुछ भी कर गुजरता है, ये इस फिल्म में देखने को मिलेगा। ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Anupamaa फेम एक्टर को आई चोट, Shalin Bhanot के बाद एक और खिलाड़ी को खतरों से खेलना पड़ा महंगा

Chhichhore

जब एक जवान बेटा प्रेशर में आकर गलत कदम उठता है तो पिता का क्या हाल होता है वो फिल्म ‘छिछोरे’ की स्टोरी है। इस फिल्म में एक लड़का एंट्रेंस एग्जाम में फेल होने के बाद इतना परेशान हो जाता है कि उसे कूदकर अपनी जान लेना जिंदगी जीने से आसान लगता है। लेकिन उसके सुसाइड के बाद उसके पिता कैंसे उसे मोटीवेट करते हैं और वापिस उसमें आत्मविश्वास भरते हैं ये आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

First published on: Jun 15, 2024 03:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें