Farah Khan Birthday Special: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान से लेकर ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान तक को उंगलियों पर नचाना हर किसी के बस में नहीं है। लेकिन एक ऐसी बाहुबली है जो इन सभी के अलावा अन्य कई दिग्गजों को ऐसा नाच नचाती हैं कि देखने वाले नजरें ही नहीं हटा पाते। आप सोच रहे होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। दरअसल हम फेमस कोरियोग्राफर फराह खान की बात कर रहे हैं जिनका आज बर्थडे है।
उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है और इस दौरान लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे। गरीबी झेली, पिता की मौत का गम सहन किया लेकिन कभी किसी भी परेशानी को सफलता की राह में नहीं आने दिया और आज उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप डांस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर में होती है। आइए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें…
रॉयल जिंदगी जीने वाले आ गए सड़क पर
ऐसा नहीं है कि फराह खान का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था। उनके अब्बा कामरान खान फिल्म डायरेक्टर थे, और काफी पैसा कमाते थे। सभी ठाठ से जीवन बसर कर रहे थे, उनके घर में ऐसी पार्टियां होती थीं जिनमें इंडस्ट्री के दिग्गज आते थे। चकाचौंध से भरी दुनिया में एक समय ऐसा आया जब हर तरफ अंधेरा ही था। दरअसल उनके पिता ने एक फिल्म बनाई जिसमें सारी सेविंग लगा दी, और वो इतनी बुरी तरह फ्लॉप हो गई कि कामरान शराब के आदी हो गए। कुछ समय बाद उनका इंतकाल हो गया और फिर परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की सबसे मनहूस फिल्म, शूटिंग के दौरान 3 की मौत, बनाने में लगे 23 साल
9 साल छोटे लड़के से रचाई शादी
फराह खान और शिरीष कुंदर में 9 साल का एज गैप है। शिरीष फराह से 8 साल छोटे हैं और उनका धर्म भी अलग है। जी हां, शिरीष हिंदू हैं तो फराह मुस्लिम। कथित तौर पर शिरीष को फराह पर इंडस्ट्री में आने से पहले से ही क्रश था। उन्होंने साल 2004 में ‘मैं हूं ना’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया जिसकी डायरेक्टर फराह खान थीं। दोनों को सेट पर ही एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों ने बिना धर्म और उम्र की परवाह किए शादी कर ली। उस समय शिरीष 31 साल के थे और फराह 30 साल की।
43 की उम्र में बनी 3 बच्चों की अम्मी
फराह खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने शादी के बाद 2 साल तक नेचुरल तरीके से कंसीव करने के लिए ट्राई किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद 42 की उम्र में IVF तकनीक के द्वारा प्रेग्नेंट हुईं और एक महीने बाद उन्हें पता चला कि उनके 1 नहीं बल्कि 3 बच्चे एक साथ होने वाले हैं। ट्रिप्लेट की बात सुन वो हैरान हो गईं। फराह के 3 बच्चे हुए जो अब 17 साल के हो गए हैं।
इंडस्ट्री की बिग बॉस हैं फराह
फराह खान का इंडस्ट्री में एक अलग ही रुतबा है। उनके नाम से ही कई सारे लोग डरते हैं। बिग बॉस के घर में भी अक्सर वीकेंड का वार में सलमान खान की गैरमौजूदगी में फराह आई हैं, और उन्होंने घरवालों की क्लास लगाई है। वहीं वो अपने काम में अव्वल होने के साथ स्ट्रिक्ट भी हैं, इस वजह से उनके नाम से ही कई सारे लोग डरते भी हैं।
यह भी पढ़ें: हिंदी सिनेमा की पहली सबसे महंगी फिल्म, जिसने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाए