मशहूर रैपर टोरी लेनज को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रैपर पर कैलिफोर्निया की एक जेल में चाकू से जानलेवा हमला किया गया है। हैरानी की बात ये है कि चाकू से हमला एक या दो बार नहीं बल्कि 14 बार किया गया है। इस बात की जानकारी खुद टोरी लेनज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। बताया जाता है कि हमले के बाद से रैपर की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि रैपर टोरी लेनज ‘दीज थिंग्स हैपन टू’ और ‘ट वाज ऑल गुड यूंटिल इट वाज नॉट’ जैसे कई बेहतरीन गानों से अपने फैंस का दिल जीत चुके हैं।
रैपर की पोस्ट में क्या?
रैपर टोरी लेनज की इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके साथ जेल के अंदर घटित पूरी जानकारी दी गई है। पोस्ट में बताया गया है कि ‘टोरी को 14 बार चाकू घोंपा गया जिसमें उनकी पीठ पर 7 घाव आए हैं। शरीर पर 4 घाव, सिर के पिछले हिस्से पर 2 घाव और चेहरे के बांए हिस्से पर 1 घाव आया है। इस हमले के बाद रैपर के दोनों फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि अब वह खुद से सांस ले रहे हैं।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Pawandeep Rajan की हेल्थ पर टीम ने दिया अपडेट, 3 सर्जरी के बाद कैसी है सिंगर की तबीयत?
अब कैसी है तबीयत?
पोस्ट में आगे लिखा गया है, ‘इतना दर्द में रहने के बावजूद रैपर सामान्य रूप से बात कर रहे हैं। अच्छे मूड में हैं। हम भगवान के बहुत आभारी हैं कि वह अब ठीक हो रहे हैं। टोरी लेनज सभी को उनके लिए प्रेयर और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।’
क्यों जेल में बंद हैं रैपर?
बता दें कि 32 साल के रैपर टोरी लेनज पर साल 2020 में रैपर मेगन थे स्टैलियन पर गोली मारकर हत्या किए जाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे। वह 10 साल की जेल की सजा काट रहे हैं। बताया जाता है कि कैलिफोर्निया रिफॉर्मेड इंस्टीट्यूट के जेल स्टॉर्म के दौरान एक अन्य कैदी ने कथित तौर पर रैपर पर चाकू से हमला किया था। कैलिफोर्निया सुधार विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि हमले के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।