---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Operation Sindoor: Falaq Naaz ने मुस्लिम एक्टर्स पर उठाए सवाल, बोलीं- ‘हिंदू इस कौम पर नहीं कर पाते भरोसा’

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक्ट्रेस फलक नाज ने मुसलमान एक्टर्स पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनकी चुप्पी पर एक्ट्रेस का गुस्सा फूट पड़ा है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 9, 2025 17:27
Operation Sindoor Falaq Naaz
Operation Sindoor Falaq Naaz File Photo

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पॉपुलर एक्ट्रेस फलक नाज ने एक बेहद कंट्रोवर्शियल वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस ने खुद मुस्लिम होकर बाकी मुसलमानों पर सवाल उठाए हैं। अब फलक नाज का वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। हिंदू हो या मुस्लिम उनकी बातें सुन सभी के कान खड़े हो गए हैं। फलक नाज ने अब किस बात पर मुसलमानों को फटकार लगाई है? चलिए अब ये भी जान लेते हैं।

पाकिस्तानी फॉलोअर्स गिरने के डर से चुप हैं मुस्लिम एक्टर्स?

फलक नाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मैं वीडियो बनाना नहीं चाहती थी, लेकिन मैं कंट्रोल नहीं कर पाई। मुझे बहुत अफसोस और गुस्सा है उन लोगों पर, जो मेरे साथी मुस्लिम एक्टर्स हैं, जो कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। शायद इस डर से कि उनकी टारगेट ऑडियंस बहुत बड़ी मात्रा में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आती है, उनके फॉलोअर्स न गिर जाएं। उनके अकाउंट की रीच न गिर जाए। उन लोगों को बुरा न लग जाए? मैं ये सोच रही थी कि क्यों हमारे देश में हमारे जो हिंदू भाई-बहन हैं, वो मुस्लिमों पर भरोसा क्यों नहीं कर पाते?’

---विज्ञापन---

भारत में हिन्दुओं को मुसलमानों पर क्यों नहीं भरोसा?

फलक नाज ने आगे कहा, ‘मुझे जवाब अब समझ आ रहा है, वो इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि जब इस तरह के हालात पैदा होते हैं न, तो इन लोगों की वजह से जो कुछ मेरे मुस्लिम भाई-बहन हैं इस इंडस्ट्री के अंदर (बाकी का तो मुझे पता नहीं) वो ऐसे वक्त में कुछ बोलते ही नहीं हैं। तो मुझे ऐसा लगता है कि यकीन आएगा नहीं, यकीन दिलाना पड़ता है। आपको वो भरोसा कमाना पड़ता है और शायद यही कारण है कि कहीं न कहीं कि उनको भरोसा नहीं है हमारी कौम पर। बहुत अफसोस है मुझे कि आप नारे लगाते हैं अपने मुसलमान होने पर, आप बताते हैं कि हमसे बड़ा मुसलमान कोई नहीं है। मुस्लिम के अंदर तो ये बोला गया है कि सबसे पहले मोहब्बत आप अपने देश से करो, उसके बाद आप बाकि चीजें सोचो। तो कहां है वो मोहब्बत? कहां गई वो जज्बा?’

यह भी पढ़ें: ‘आज तुम्हारी बहुत याद आ रही है…’, Ali Fazal किसके लिए हुए इमोशनल?

फलक ने पूछा- तुम्हारा खून क्यों नहीं खोल रहा?

फलक नाज ने आगे बहादकते हुए कहा, ‘अगर आप पाकिस्तानी आवाम से इतने ज्यादा ऑब्सेस्ड हैं, तो मैं आपकी बात रखती हूं… जरा सीखिए उन पाकिस्तान के बड़े-बड़े एक्टर्स के बारे में, जिन्होंने इंडिया में खूब काम किया और बहुत बड़ी तादाद में उनके फॉलोअर्स हैं। मैं कुछ लोगों को फॉलो करती थी, तो वो लोग वहां बैठकर अपने देश को सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि उनके देश की तरफ से ही शुरुआत हुई थी, लेकिन तब भी वो सपोर्ट कर रहे हैं, तो तुम्हारा खून क्यों नहीं खोल रहा? तुम क्यों नहीं कर पा रहे हो अपने देश को सपोर्ट? तुम्हारा देश तो हर तरह से तुम्हारे साथ है। बहुत अफसोस की बात है कि कुछ नहीं बोल रहे हैं। मजाल है किसी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कुछ डाला हो? अगर इस देश में रह रहे हो, तो इसके लिए कुछ करो। कहीं तो काम आओ।’

First published on: May 09, 2025 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें