---विज्ञापन---

अनन्या, सुहाना और सारा को बहू बनाना चाहती हैं Fabulous Lives of Bollywood Wives की हसीनाएं, किसे कौन पसंद रिवील?

Fabulous Lives of Bollywood Wives: बॉलीवुड हसीनाओं की डिमांड बढ़ गई है। सुहाना खान से लेकर सारा अली खान तक को बहू बनाने के सपने देखे जा रहे हैं। अब कौन-किसकी बहू बनेगी वो जानते हैं?

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 27, 2024 18:35
Share :
Fabulous Lives of Bollywood Wives
Fabulous Lives of Bollywood Wives

Fabulous Lives of Bollywood Wives: पॉपुलर सेलिब्रिटी शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ लोगों को बेहद पसंद आ रहा है क्योंकि हर सीजन इस शो में बॉलीवुड एक्टर्स की सेलिब्रिटी पत्नियां चटपटे खुलासे कर देती हैं। साथ ही स्टार्स की ग्रैंड लाइफ की झलक भी फैंस को आसानी से मिल जाती है। वहीं, इस शो में स्टार वाइव्स अपने बच्चों को लेकर भी शॉकिंग चीजें शेयर कर देती हैं। ऐसे में अब इन सभी ने रिवील किया है कि वो अपने बेटों के लिए किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को चुनेंगी?

अनन्या, सुहाना और सारा की शादी के लिए बढ़ी डिमांड

दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नीलम कोठारी (Neelam Kothari), शालिनी पासी (Shalini Passi) और भावना पांडे (Bhavna Pandey) ने बहूओं में अपना-अपना टेस्ट बताया है। इन तीनों से सवाल किया गया कि अगर इन्हें बॉलीवुड से एक-एक बहू चुनने का मौका मिलेगा तो वो किसे अपनी बहू के रूप में चुनेंगी? इस दौरान किंग खान की लाडली से लेकर पटौदी खानदान की बेटी तक के नाम डिमांड में दिखे। 3 हसीनाओं ने अपनी बहू के लिए 4 एक्ट्रेसेस के नाम ले लिए।

---विज्ञापन---

अनन्या पांडे को बहू बनाना चाहती हैं शालिनी पासी?

इस लिस्ट में सुहाना खान (Suhana Khan), सारा अली खान (Sara Ali Khan), शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के नाम शामिल हैं। तो चलिए इनमें से कौन किसकी बहू बन सकती है और क्यों ये भी जान लेते हैं? सबसे पहले शालिनी पासी ने जवाब दिया कि उनकी बहू बनने के लिए सारा अली खान ठीक रहेंगी क्योंकि वो कोलंबिया गई हैं। इसके तुरंत बाद नीलम कोठारी ने अपनी चॉइस रख दी और कहा, ‘मैं अनन्या को लूंगी, वो मेरी दोस्त की बेटी है तो सभी एक फैमिली में रहेंगे।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: नेटफ्लिक्स से प्राइम तक पर मचा धमाल, एक के बाद एक हिट वेब सीरीज से शानदार रहा साल

किसकी बहू बनेंगी सारा और सुहाना खान?

इसके बाद चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने 2 नाम लिए। उन्होंने पहले कहा कि वो शनाया को चुनेंगी। अनन्या पांडे की मम्मी ने कहा अगर उन्हें पसंद करने का मौका मिलता तो वो शनाया या सुहाना खान को पसंद करतीं, क्योंकि वो उन दोनों को अपनी बेटी जितना ही प्यार करती हैं। सुहाना, शनाया और अनन्या का बॉन्ड अक्सर फैंस को देखने को मिलता है। उसी तरह ये तीनों दोस्त एक-दूसरे के पेरेंट्स के भी उतना ही क्लोज हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 27, 2024 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें