---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: डायरेक्टर धर्म की ‘महारथी कर्ण एक योद्धा’ का फर्स्ट लुक जारी

Entertainment News in Hindi LIVE: एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी मसालेदार खबरें जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको हॉलीवुड से बॉलीवुड तक हर छोटी से बड़ी अपडेट्स जानने का मौका मिलेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 10, 2025 13:39
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर छोटी से बड़ी अपडेट्स

Entertainment News LIVE Update in Hindi: डायरेक्टर धर्म की फिल्म ‘महारथी कर्ण एक योद्धा’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इसमें लिखा, ‘एक योद्धा… जो अपने जन्म से नहीं, अपने कर्म से महान बना.’ इसके पोस्टर के साथ ही रिलीज का भी ऐलान किया गया है. इसे अगले साल 2026 में थिएटर में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा.

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान आज अपना पहला करवा चौथ मना रही हैं. एक्ट्रेस ने पति रॉकी जायसवाल के नाम की मेहंदी हाथों पर रचाई है. सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में मालती चाहर और फरहाना भट्ट की शो में कोल्ड वॉर देखने को मिली है. वहीं शो को नया कैप्टन भी मिल गया है, फरहाना की सरकार गिर गई है और नेहल चुडासमा कैप्टन बन गई हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 500 करोड़ से कितनी दूर Kantara Chapter 1? 8वें दिन ऋषभ शेट्टी की फिल्म में आई गिरावट

वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1′ ने बॉक्स ऑफिस धाक जमाई हुई है. 8वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20.50 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म ने भारत में अब तक 334.94 करोड़ की कमाई कर ली है.’कांतारा चैप्टर 1’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 8 दिनों में दुनिया भर में इस फिल्म ने 472.5 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसी ही ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में बने रहिए. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.

---विज्ञापन---
14:08 (IST) 10 Oct 2025
Entertainment News LIVE: शादी के दौरान गायब हो गया था अविका गौर का मंगलसूत्र

शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर अविका गौर ने मिलिंद चंदवानी से शादी की थी. इस खास मौके के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है. इसकी वजह है कि शादी के दौरान उनका मंगलसूत्र गायब हो जाता है, जिसके बाद वह रोने लगती हैं. देखिए वीडियो...

13:58 (IST) 10 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'केबीसी' में मिला अमिताभ बच्चन को मां का मैसेज, छलक पड़े आंसू

'केबीसी 11' का अपकमिंग एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है. इस शो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर फरहान अख्तर और जावेद बैठे दिखेंगे, जिसका प्रोमो शेयर किया गया है. इस दौरान एक्टर को बर्थडे के मौके पर मां का पुराना मैसेज मिलेगा, जिसे सुनकर अभिनेता भावुक होते नजर आने वाले हैं. देखिए प्रोमो...

13:41 (IST) 10 Oct 2025
Entertainment News LIVE: करवा चौथ 2025 पर कृति सेनन ने लगाई मां को मेहंदी

आज करवा चौथ 2025 के मौके पर कृति सेनन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मां के साथ बेहतरीन पलों की तस्वीरों को शेयर किया है. उन्होंने इस करवा चौथ पर अपनी मां को मेहंदी लगाई है. देखिए फोटोज...

13:14 (IST) 10 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'महारथी कर्ण एक योद्धा' का फर्स्ट लुक जारी

डायरेक्टर धर्म के निर्देशन में बनी फिल्म 'महारथी कर्ण एक योद्धा' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इसमें लिखा, 'एक योद्धा... जो अपने जन्म से नहीं, अपने कर्म से महान बना.' इसके पोस्टर के साथ ही रिलीज का भी ऐलान किया गया है. इसे अगले साल 2026 में थिएटर में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा.

12:53 (IST) 10 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'दोस्ताना 2' में जाह्नवी कपूर की जगह लेंगी लापता लेडीज एक्ट्रेस?

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'दोस्ताना 2' को लेकर नया अपडेट सामने आया है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में जाह्नवी कपूर की जगह लापता लेडीज फेम एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा ले सकती हैं. हालांकि अभी तक इस पर मेकर्स ने कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.

12:19 (IST) 10 Oct 2025
Entertainment News LIVE: कृष पाठक से शादी पर सना खान ने की ट्रोल्स की बोलती बंद

टीवी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सना खान अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वह 'रामायण' के लक्ष्मण यानी कि सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से शादी करने जा रही हैं. ये उनकी दूसरी शादी है. पढ़िए पूरी खबर.

12:06 (IST) 10 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: तान्या ने अमाल की फोटो को किया किस?

'बिग बॉस 19' इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. हालिया एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच जंग देखने को मिली. इस दौरान मालती चाहर ने तान्या पर आरोप लगाते हुए कहा कि तान्या ने अमाल मलिक की फोटो को किस किया है. अब सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

11:31 (IST) 10 Oct 2025
Entertainment News LIVE: हिना खान ने पहले करवा चौथ पर लगवाई पहली मेहंदी

आज करवा चौथ है. इस खास मौके पर सेलेब्स के बीच जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है. ऐसे में अब कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जो इस साल शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मना रहे हैं. इसी कड़ी में हिना खान ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. वह शादी के बाद पहली बार करवा चौथ मना रही हैं और उन्हें पिया के नाम की मेहंदी भी लग गई है. देखिए फोटोज...

11:27 (IST) 10 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ‘महारानी-4’ इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज

हुमा कुरैशी की हिट और पॉपुलर सीरीज 'महारानी' के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार था. अब वो इंतजार खत्म होने वाला है. इसमें एक्ट्रेस फिर से उसी तेवर में दिखाई देने वाली हैं. इसका ट्रेलर जारी किया गया है. पढ़िए पूरी खबर.

11:17 (IST) 10 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पराग त्यागी को सताई शेफाली जरीवाला को याद

पराग त्यागी को एक बार फिर अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला की याद आई. पराग ने अपने इंस्टाग्राम पर शेफाली का पुराना वीडियो शेयर कर भावुक नोट लिखा. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा तुम्हारा इंतजार करूंगा.

https://www.instagram.com/reel/DPmR-2FjHxZ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c3c46a4a-d732-4ff7-961b-ef43070da316

09:58 (IST) 10 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'कांतारा चैप्टर 1' ने 8 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले करोड़ों

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने 8 दिनों में भारत में 334.94 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं दुनिया भर में ये आंकड़े 472.5 करोड़ पहुंच गए हैं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

https://www.instagram.com/p/DCeB1p7PVC6/?img_index=1

09:05 (IST) 10 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी

टीवी के मशहूर सीरियल 'सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर मुकेश भारती को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी ने मुकेश को सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर धमकी दी है. वहीं मुकेश के साथ-साथ उनकी पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर मंजू मुकेश भारती का नाम भी धमकी भरे मैसेज में शामिल है. पढ़िए पूरी खबर

08:28 (IST) 10 Oct 2025
Entertainment News LIVE: सोनू सूद घायल करमजीत की मदद के लिए आए आगे

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है. पंजाब बाढ़ के दौरान करमजीत सिंह से मिले सोनू सूद उनकी मदद करने के लिए आगे आए हैं. दरअसल करमजीत सिंह एक दुखद दुर्घटना के बाद गंभीर चोटों से जूझ रहे हैं. सोनू सूद ने उनसे मुलाकात की है और मदद करने का ऐलान किया है.

https://www.instagram.com/p/DPlt58Ikg4F/

08:21 (IST) 10 Oct 2025
Entertainment News LIVE: रेखा आज मना रहीं 71वां जन्मदिन

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में एक्टिंग के साथ-साथ लुक्स के लिए सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस आज भी अपने फैंस के दिलों में राज करती हैं.

07:08 (IST) 10 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: बिग बॉस 19 में मालती और फरहाना की कोल्ड वॉर

बिग बॉस 19 में मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिल रही है. हाल ही में घर की ड्यूटी को लेकर जहां फरहाना और मालती के बीच लड़ाई देखने को मिली, इसके साथ ही लेटेस्ट प्रोमो में भी दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है.

First published on: Oct 10, 2025 07:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.