Entertainment News LIVE Update in Hindi: कपिल शर्मा की लेटेस्ट मूवी ‘किस किसको प्यार करूं 2’ इस साल 12 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में पारुल गुलाटी ने भी कपिल शर्मा के साथ काम किया है. वहीं पारुल ने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि कपिल के साथ कॉमेडी करना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19′ में आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में सभी घरवाले तान्या मित्तल के खिलाफ हो गए थे और उन्होंने तान्या को दोगला साबित कर दिया था. वहीं अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें वीकेंड का वार पर सलमान खान तान्या मित्तल को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. सलमान खान घरवालों को बता रहे हैं कि तान्या की बातों को सभी ने गलत ढंग से समझा. इसके साथ ही आज आलिया भट्ट की मम्मी और फेमस एक्ट्रेस सोनी राजदान अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. साल 1981 में आई ’36 चौरंगी लेन’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सोनी राजदान एक बेहतरीन कलाकार हैं. फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ वो फिल्म डायरेक्ट भी कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Thamma या Ek Deewane Ki Deewaniyat… बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी? जानें वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. चौथे दिन जहां ‘थामा’ ने 3.79 करोड़ की कमाई की, वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 2.2 करोड़ की कमाई की. आयुष्मान खुराना की फिल्म ने भारत में 59.39 करोड़ और वर्ल्डवाइड 76.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने भारत में 24.95 करोड़ और वर्ल्डवाइड 28.65 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए.