---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: श्रद्धा कपूर और मैडॉक फिल्म्स की फिर बनी जोड़ी, अपकमिंग फिल्म Eetha की शूटिंग हुई शुरू!

Entertainment News in Hindi LIVE: एंटरटेनमेंट की दुनिया की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स सबसे पहले मिलेगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 4, 2025 11:55
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट की ताजा अपडेट्स

Entertainment News LIVE Update in Hindi: श्रद्धा कपूर ने लक्ष्मण उतेकर की बायोपिक ‘एथा’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान ने किया है. हालांकि अभी तक इस फिल्म की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. इसके साथ ही ‘थामा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपकमिंग फिल्म ‘माइसा’ की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्ट्रेस केरल में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक बीटीएस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इसे फिल्ममेकर रविकिरण चौधरी मदीनेडी ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है.

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. प्रणित मोरे के घर से बेघर होने के बाद बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ. घरवालों ने 3 के ग्रुप में कन्फेशन रूम में जाकर एक-दूसरे को नॉमिनेट किया. इस नॉमिनेशन टास्क में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर नॉमिनेट हुए हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड की मशहूर और टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू आज अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं. साल 1991 में आई तेलुगु फिल्म ‘कुली नंबर 1’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली तब्बू आज इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस को अपने एक्टिंग के लिए 2 नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Baahubali: The Epic की कमाई में चौथे दिन भारी गिरावट, Thamma का जान लें कैसा है हाल?

वहीं दूसरी ओर प्रभास की ‘बाहुबली: द एपिक’ और आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ में बॉक्स ऑफिस पर आपस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ‘बाहुबली: द एपिक’ ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 1.65 करोड़ कमाई कर 26 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 39.75 करोड़ है. इसके साथ ही आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने 14 वें दिन 1.50 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने अब तक 121.80 करोड़ की कमाई कर ली है. दुनिया भर में मूवी ने 166.85 करोड़ कमा लिए हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में हमारे साथ बने रहिए.

12:47 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'मस्ती 4' का ट्रेलर रिलीज

आफताब शिवदासानी, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की कॉमेडी फिल्म 'मस्ती 4' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इसमें फनी डायलॉग्स के साथ ही शानदार एक्टिंग देखने के लिए मिल रही है. मिलाप जावेरी की इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को इसकी रिलीज के लिए एक्साइटेड कर दिया है.

12:34 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: साउथ एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर ने की थी गंदी हरकत

साउथ एक्ट्रेस सुमा जयराम ने हाल ही में खुलासा किया कि 1990s के दशक में अगर कोई महिला कालाकार कॉम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार नहीं होती थी तो उसे साइनलाइन कर दिया जाता था. उसे काम नहीं मिलता था. पढ़िए पूरी खबर.

12:28 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'स्प्लिट्सविला 16' को सनी लियोनी संग करण कुंद्रा करेंगे होस्ट

'स्प्लिट्सविला 16' को इस बार सनी लियोनी के साथ करण कुंद्रा भी होस्ट करते नजर आने वाले हैं. शो में दोनों को क्वीन और किंग ऑफ हार्ट्स टाइटल मिलेगा. वहीं दोनों कंटेस्टेंट्स को साथ में गेम समझाते नजर आने वाले हैं.

https://www.instagram.com/p/DQhEjsUiMxL/?img_index=1

12:05 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: सनी कौशल ने अपनी मम्मी के लिए गाया स्पेशल गाना

सनी कौशल ने अपनी मम्मी का स्पेशल अंदाज में जन्मदिन मनाया. एक्टर ने अपनी मम्मी के लिए 'तुम जिया हजारों साल' गाना गया. सोशल मीडिया पर सनी कौशल का ये स्वीट वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DQmX6LtCCPI/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0ab11072-eb0c-4834-a939-aa935ac675d0

11:45 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: रवि किशन को धमकी देने वाला शख्स ने गिड़गिड़ाकर मांगी माफी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद इस मामले में पुलिस को बड़ा सफलता हाथ लगी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर.

11:22 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: श्रद्धा कपूर ने अपकमिंग फिल्म 'एथा' की शूटिंग की शुरू

श्रद्धा कपूर ने लक्ष्मण उतेकर की बायोपिक 'एथा' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान ने किया है. हालांकि अभी तक इस फिल्म की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.

11:08 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: रघु राम ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान

शो 'रोडीज' के पूर्व जज रघु राम एक बार फिर से अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने लड़कियों पर राय देते हुए कहा कि वह बहुत बड़ी समस्या हैं. क्योंकि वो चीखती और चिल्लाती हैं. पुरुषों को रिजेक्ट कर देती हैं. पढ़िए पूरी खबर.

10:43 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: रश्मिका मंदाना ने अपकमिंग फिल्म 'माइसा' की शूटिंग की शुरू

रश्मिका मंदाना ने अपकमिंग फिल्म 'माइसा' की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्ट्रेस केरल में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक बीटीएस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इसे फिल्ममेकर रविकिरण चौधरी मदीनेडी ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है.

https://www.instagram.com/reel/DQk7bnAgfdH/?utm_source=ig_embed&ig_rid=15e6885e-178f-4ede-b8f0-e6f3dbf5238b

10:29 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: आमिर खान को मिलेगा पहला आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस!

आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. कई दशक से भी ज़्यादा लंबे करियर में आमिर ने अपनी अलग पहचान बनाई है. सिनेमा में उनके काम को सम्मान देने के लिए उन्हें पहला “आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस” दिया जाएगा. यह अवॉर्ड 23 नवंबर 2025 को पुणे में आयोजित किया जाएगा.

09:53 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: सलमान खान ने इंस्टा पर शेयर कीं शर्टलेस फोटोज

सलमान खान की लेटेस्ट फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. 'दबंग' स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर शर्टलेस फोटोज शेयर की हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है. ये बिना छोड़े है.'

https://www.instagram.com/p/DQmXJXJE5R8/?img_index=1

09:27 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: सेलिना जेटली का भाई के लिए इमोशनल पोस्ट वायरल

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपने भाई के लिए 14 महीनों से कानूनी जंग लग रही हैं. बीते दिन एक्ट्रेस की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई और उन्हें कोर्ट से राहत भी मिली है. अब एक्ट्रेस ने अपने भाई के लिए इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DQl6-TGDDz3/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1d61e0da-266b-4894-bb80-db96c1388da4

08:50 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: प्रभास संग काम करना चाहती हैं रश्मिका मंदाना

'थामा' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ काम करने की इच्छा जताई है. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन के दौरान प्रभास के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हम दोनों साथ में काम करेंगे.

08:21 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: फेमस एक्ट्रेस Diane Ladd का हुआ निधन

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डायने लैड अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. एक्ट्रेस का 89 की उम्र में निधन हो गया है. डायने के निधन की खबर उनकी बेटी लॉरा डर्न ने शेयर की है. डायने लैड के जाने से हॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. पढ़िए पूरी खबर

07:45 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बाहुबली: द एपिक' और 'थामा' ने कितनी की कमाई?

प्रभास की 'बाहुबली: द एपिक' और आयुष्मान खुराना की 'थामा' में बॉक्स ऑफिस पर आपस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 'बाहुबली: द एपिक' ने वर्ल्डवाइड 39.75 करोड़ कमा लिए हैं. इसके साथ ही आयुष्मान खुराना की 'थामा' ने 14 वें दिन 1.50 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने अब तक 121.80 करोड़ की कमाई कर ली है. दुनिया भर में मूवी ने 166.85 करोड़ कमा लिए हैं.

https://www.instagram.com/p/DPEOiNvDHZg/?hl=en

07:14 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में हुआ नॉमिनेशन

'बिग बॉस 19' में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. प्रणित मोरे के घर से बेघर होने के बाद बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ. घरवालों ने 3 के ग्रुप में कन्फेशन रूम में जाकर एक-दूसरे को नॉमिनेट किया. इस नॉमिनेशन टास्क में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर नॉमिनेट हुए हैं.

07:01 (IST) 4 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'दृश्यम' एक्ट्रेस तब्बू का बर्थडे आज

बॉलीवुड की मशहूर और टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू आज अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं. साल 1991 में आई तेलुगु फिल्म 'कुली नंबर 1' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली तब्बू आज इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस को अपने एक्टिंग के लिए 2 नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/DPLkkBGjGpA/

First published on: Nov 04, 2025 07:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.