Entertainment News Update in Hindi: फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज से पहले इसका एक इवेंट हुआ. इस इवेंट में जयदीप अहलावत ने धर्मेंद्र को लेकर कहा कि जब वो सेट पर आते थे और माहौल को वो लाइट करते थे.
सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने अंतिम पड़ाव में आ पहुंचा है. शो में फिनाले वीक चल रहा है और टॉप कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया सेशन देखने को मिला, जहां कंटेस्टेंट्स से उनके गेम से रिलेटेड कई सवाल-जवाब पूछे गए. वहीं अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें ओपन माइक सेशन देखने को मिलने वाला है. इस सेशन में जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन्स ने घर में एंट्री की है और ये कलाकार घरवालों को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही आज बॉलीवुड और पंजाबी कलाकार जिमी शेरगिल अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिंदी फिल्म ‘माचिस’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले जिमी शेरगिल आज फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं.
यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein ने 5वें दिन की बंपर कमाई, 100 करोड़ से कुछ ही कदम दूर धनुष की फिल्म
वहीं दूसरी ओर धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 10.25 करोड़ की कमाई की है. भारत में फिल्म ने अब तक 71 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म का आंकड़ा 91.5 करोड़ पहुंच गया है. अपकमिंग दिनों में भी ये आंकड़े बढ़ते दिखाई देने वाले हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए.