---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News: ‘जब वो सेट पर आते थे…’, जयदीप अहलावत ने धर्मेंद्र को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi: एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स जानने को मिलेगी.

Author Written By: Himani sharma Updated: Dec 4, 2025 00:05
Entertainment News LIVE
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News Update in Hindi: फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज से पहले इसका एक इवेंट हुआ. इस इवेंट में जयदीप अहलावत ने धर्मेंद्र को लेकर कहा कि जब वो सेट पर आते थे और माहौल को वो लाइट करते थे.

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने अंतिम पड़ाव में आ पहुंचा है. शो में फिनाले वीक चल रहा है और टॉप कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया सेशन देखने को मिला, जहां कंटेस्टेंट्स से उनके गेम से रिलेटेड कई सवाल-जवाब पूछे गए. वहीं अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें ओपन माइक सेशन देखने को मिलने वाला है. इस सेशन में जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन्स ने घर में एंट्री की है और ये कलाकार घरवालों को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही आज बॉलीवुड और पंजाबी कलाकार जिमी शेरगिल अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिंदी फिल्म ‘माचिस’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले जिमी शेरगिल आज फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein ने 5वें दिन की बंपर कमाई, 100 करोड़ से कुछ ही कदम दूर धनुष की फिल्म

वहीं दूसरी ओर धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 10.25 करोड़ की कमाई की है. भारत में फिल्म ने अब तक 71 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म का आंकड़ा 91.5 करोड़ पहुंच गया है. अपकमिंग दिनों में भी ये आंकड़े बढ़ते दिखाई देने वाले हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए.

---विज्ञापन---
00:04 (IST) 4 Dec 2025
Entertainment News LIVE: जयदीप अहलावत ने धर्मेंद्र को लेकर कही ये बात, देखें वीडियो

फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज से पहले इसका एक इवेंट हुआ. इस इवेंट में जयदीप अहलावत ने धर्मेंद्र को लेकर कहा कि जब वो सेट पर आते थे और माहौल को वो लाइट करते थे और वो जो रोल प्ले कर रहे हैं, उस फिल्म में, वो बिल्कुल भी आसान नहीं था, वो बहुत मुश्किल था. ये बात बहुत कम लोगों को समझ में आएगी. जयदीप ने और क्या कहा, इसके लिए आप वीडियो को देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/reel/DRzukCREjdV/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5f29c30c-c00e-4621-89a8-69ca99912c0b

23:13 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Stebin Ben कौन हैं? जिनके साथ होगी Kriti Sanon की बहन Nupur Sanon की शादी

Who Is Stebin Ben: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तर नुपुर की शादी की चर्चा हो रही है. इस बीच सभी नुपुर के होने वाले पति के बारे में जानना चाहते हैं? पढ़ें पूरी खबर...

22:25 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Ranveer Singh के खिलाफ क्यों दर्ज हुई शिकायत? Dhurandhar की रिलीज से पहले विवाद में अभिनेता

Ranveer Singh: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणवीर सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक अभिनेता को लेकर बात हो रही है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला? पढ़ें पूरी खबर...

21:24 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE:Pushpa 2 अब इस देश के बॉक्स ऑफिस पर करेगी ‘रूल’, भारत में कर चुकी है 1200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई

Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का अपना फैनबेस है और इस फिल्म को लोगों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था. हर किसी को ये फिल्म बेहद पसंद आई थी. पढ़ें पूरी खबर...

20:20 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग गोल-गप्पे खाती नजर आईं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग गोल-गप्पे खाती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DRyvAUVCJIx/

18:39 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: इंडिया टूर को तैयार करण औजला, जानें कॉन्सर्ट का शेड्यूल

मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला अपने इंडिया टूर को लेकर सुर्खियों में हैं. भारत में करण की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनके कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. करण के इंडिया टूर के शेड्यूल की बात करें तो नई दिल्ली- 28 फरवरी, 2026, मुंबई और पुणे - 4 मार्च, 2026, चंडीगढ़ - 14 मार्च, 2026, इंदौर - 21 मार्च, 2026, बेंगलुरु - 29 मार्च, 2026.

17:15 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Bigg Boss 19: कौन होगा इस सीजन का विनर? प्रीडिक्शन में हो गया खुलासा

Bigg Boss 19 Winner Prediction: सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' को जल्द ही उसके इस सीजन का विनर मिल जाएगा. शो को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है. देखने वाली बात होगी कि इस बार कौन विजेता बनेगा? पढ़ें पूरी खबर...

17:01 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: ‘द फैमिली मैन 3’ बनी 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज

इस स्पाई-एक्शन थ्रिलर के नए सीजन ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में जोरदार ट्रेंड किया. यह यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, सिंगापुर और मलेशिया समेत 35 से ज्यादा देशों में टॉप 5 में रही. इंडिया में भी लॉन्च वीक के दौरान यह ट्रेडिंग में रही, जिससे यह इस फ्रैंचाइजी का अब तक का सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला सीजन बन गया. इसी के साथ ही ये इस साल 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज भी बन चुकी है.

https://www.instagram.com/p/DRzGMQOierL/?img_index=5

16:58 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: बुर्का-हिजाब पहने बहरीन पहुंची मन्नारा चोपड़ा, मां भी दिखीं साथ

एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा और उनकी मां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें हिजाब और बुर्का पहने देखा जा सकता है. उनकी ये तस्वीरें बहरीन की मस्जिद की है. वहां से ढेरों तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए, जिस पर लोगों ने रिएक्ट किया है.

https://www.instagram.com/p/DRycXxJiPad/

16:16 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: गर्लफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आमिर खान

आमिर खान फिल्म 'हैप्पी पटेल' की अनाउंसमेंट को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उन्हें गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैड के साथ एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया.

https://www.instagram.com/p/DRyv0x8DiT9/

16:10 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे ने ऐलान किया प्रेग्नेंसी

भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस इसी साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंधी थी. ऐसे में अब उन्होंने साल के आखिरी में अपनी प्रेग्नेंसी ऐलान किया है. उन्होंने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/DRylpoEiKeN/?img_index=1

15:50 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Dharmendra की अस्‍थ‍ियां गंगा में विसर्जित

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार में हर की पौड़ी घाट पर किया गया. यहां से सनी देओल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पैपराजी पर गुस्सा निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर.

15:08 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: आर्यन खान ने टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में बनाई जगह

आर्यन खान ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की है, उन्होंने 'द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए IMDb की टॉप 10 डायरेक्टर्स ऑफ 2025 की लिस्ट में जगह बनाई है. इस लिस्ट में शामिल होने वाले वो सबसे कम उम्र के डायरेक्टर और इकलौते वेब-सीरीज डायरेक्टर बन गए हैं.

13:46 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: The Family Man 3 का सस्पेंस से भरा है क्लाइमैक्स, सीजन 4 के लिए छोड़ जाता है 5 सवाल

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'दे फैमिली मैन 3' को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया. आपको आज इसके 5 सवालों के बारे में बता रहे हैं, जिसके जवाब क्लाइमैक्स में नहीं मिले हैं और सीजन 4 के लिए एक्साइमेंट और बढ़ जाती है. पढ़िए पूरी खबर.

13:28 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: सामंथा की शादी इन साइड फोटोज वायरल

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों शादी को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग की लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं, जिसमें उन्हें रेड साड़ी में कमाल देखा जा सकता है.

https://www.instagram.com/p/DRyx1CqiNmi/

12:54 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: ये हैं 2025 के टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर स्टार्स

IMDB की ओर से इस साल 2025 के मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में टॉप पर दो न्यूकमर्स हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री के स्टार्स तक को धूल चटा दी है.पढ़िए पूरी खबर.

11:59 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 2025 में बॉलीवुड सेलेब्स ने रखे बच्चों के यूनिक नाम

बॉलीवुड सेलेब्स ने 2025 में अपने बच्चों के यूनिक नाम रखे हैं. इन कपल्स में कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, अरबाज खान-शूरा खान, इलियाना डिक्रूज-माइकल डोलन, अथिया शेट्ट-केएल राहुल और परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का नाम शामिल है. पढ़िए पूरी खबर

11:51 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Pawan Singh का भोजपुरी ‘धमाका’

भोजपुरी के टीआरपी किंग कहे जाने वाले पवन सिंह के नए वीडियो ने आते ही गर्दा उड़ा दिया है. भोजपुरी सॉन्ग 'धमाका' ने यूट्यूब पर आते ही छा गया है, जिसमें उनके साथ तृषाकर मधु ने अपनी अदाओं का जादू बिखेरा है. पढ़िए पूरी खबर.

11:09 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: आमिर खान की नई धमाकेदार जासूसी फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ का ऐलान

आमिर खान प्रोडक्शंस की अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया गया है. उनकी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी पटेल' को लेकर ऑफिशियली अनाउंसमेंट की गई है. यह फिल्म वीर दास की डायरेक्टोरियल डेब्यू है. इसमें वीर दास और मोना सिंह अहम रोल में होंगे.

https://www.instagram.com/reel/DRyiSJ0iLAO/?igsh=anprd29hc2U0aDQ%3D

10:58 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: हिना खान-रूबीना दिलैक ने साथ में वेकेशन किया एन्जॉय

हिना खान और रूबीना दिलैक साथ में वेकेशन एन्जॉय करते दिखाई दिए. हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में हिना-रॉकी रूबीना दिलैक की पूरी फैमिली के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DRwsEDTCLXM/?img_index=1

10:33 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 17 साल बाद बॉलीवुड को मिली सबसे लंबी फिल्म

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 17 साल पहले रिलीज हुई 'जोधा-अकबर' के बाद 'धुरंधर' बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म है. इसमें ऑडियंस को एक्शन के साथ-साथ सस्पेंस भी मिलेगा. पढ़िए पूरी खबर

09:56 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: मोहनलाल ने शुरू की रजनीकांत की 'जेलर 2' की शूटिंग

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने अपनी 'दृश्यम 3' फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. अब मोहनलाल ने रजनीकांत स्टारर 'जेलर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. रजनीकांत ने इस बात का खुलासा खुद किया था कि 'जेलर 2' की शूटिंग जारी है. वहीं इस बार ऑडियंस को मोहनलाल और रजनीकांत एक साथ फिल्म में देखने को मिलेंगे.

https://www.instagram.com/p/DPoNlv5EaIt/

09:26 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही वरुण-जाह्नवी की रोम-कॉम फिल्म

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' नेटफ्लिक्स पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म में एक्स लवर्स की लव-स्टोरी देखने को मिलेगी. पढ़िए पूरी खबर

08:52 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: मोहनलाल की 'दृश्यम 3' की शूटिंग हुई पूरी

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की 'दृश्यम 3' फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के सेट से बीटीएस वीडियो शेयर की है. सोशल मीडिया पर मोहनलाल की ये वीडियो काफी वायरल हो रही है.वीडियो में पूरी कास्ट केक काटते हुए नजर आ रही है.

https://www.instagram.com/reel/DRw30-fEcF8/?utm_source=ig_embed&ig_rid=198b7764-3b7c-4853-bcf6-bf4886a41eb1

08:21 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: रजनीकांत को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, बेटी ऐश्वर्या ने लिखा स्पेशल नोट

गोवा में हुए भारतीय इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव में रजनीकांत को लाइफटाइम अचीवमेंट वॉर्ड से सम्मानित किया गया. अब रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने सुपरस्टार पापा के लिए स्पेशल नोट लिखा है.

https://www.instagram.com/p/DRwrkODj2Td/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b8f1afac-5da2-479d-94f8-6630391c2ad4

07:49 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट्स ने चुना विनर

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ने खुद विनर चुना. फिनाले टास्क में अमाल मलिक को एक भी वोट नहीं मिला. इसके साथ ही गौरव को 1 वोट, फरहाना को 1 वोट, तान्या को 1 वोट और प्रणित को 2 वोट्स मिले. पढ़िए पूरी खबर

07:21 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'तेरे इश्क में' ने 5वें दिन कितनी की कमाई?

'तेरे इश्क में' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 10.25 करोड़ की कमाई की है. भारत में फिल्म ने अब तक 71 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म का आंकड़ा 91.5 करोड़ पहुंच गया है. पढ़िए पूरी खबर

06:58 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: जिमी शेरगिल का बर्थडे आज

बॉलीवुड और पंजाबी कलाकार जिमी शेरगिल आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिंदी फिल्म 'माचिस' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले जिमी शेरगिल आज फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं.

https://www.instagram.com/p/DHQkJpuIuPb/?img_index=1

06:43 (IST) 3 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में हुआ ओपन माइक सेशन

'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें ओपन माइक सेशन देखने को मिलने वाला है. इस सेशन में जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन्स ने घर में एंट्री की है और ये कलाकार घरवालों को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान घर में गुरलीन पन्नू, कुल्लू और सुमैरा नजर आए.

23:58 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: नहीं रहे मशहूर रैपर पुअरस्टेसी, 26 साल की उम्र में हुआ निधन

मशहूर रैपर पुअरस्टेसी का निधन हो गया है. पुअरस्टेसी के निधन से उनके फैंस और परिवार बेहद दुखी हैं. महज 26 साल की उम्र में पुअरस्टेसी ने दुनिया को अलविदा कहा है. हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाम बीच काउंटी मेडिकल एग्जामिनर ने म्यूजिशियन की मौत की पुष्टि की है.

22:44 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: ‘वो इसे सबसे बड़ी गलती…’, अमिताभ बच्चन संग शादी पर क्या बोलीं जया बच्चन?

Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan: जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को फैंस का बेहद प्यार मिलता है. जया ने अब बिग बी संग शादी पर बात की. आइए जानते हैं कि जया ने इस दौरान क्या कहा? पढ़ें पूरी खबर...

21:44 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: रणबीर कपूर की टीम पर भड़के पैपराजी, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणबीर कपूर की कार नजर आ रही है और उनकी टीम पैप्स को हटने को कहती है. इस पर पैपराजी कहते हैं कि हमें बुलाया गया है, मैसेज है हमारे पास, क्या कर रहे हो?

https://x.com/BrowBunty/status/1995522481420108246

20:36 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Bigg Boss 19 को मिले टॉप 5 फाइनलिस्ट, शो के फिनाले से पहले बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट!

Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने फिनाले से बस पांच दिन दूर है. ऐसे में हर कोई ग्रैंड फिनाले को लेकर एक्साइटेड है. सलमान खान के शो को अब टॉप पांच कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

19:03 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'धुरंधर' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, रणवीर सिंह की फिल्म में बदलाव

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है, लेकिन फिल्म पर बोर्ड की कैंची भी चली है. सीबीएफसी ने रिलीज से पहले फिल्म में बदलाव करने के लिए कहा है, जिसमें एक मंत्री के नाम को बदला जाएगा. फिल्म में आपत्तिजनक शब्द को म्यूट किया गया है. कुछ हिंसक सीन को कम किया गया है. साथ ही नशीली दवाओं के सेवन से जुड़े डिस्क्लेमर दिखाने को कहा गया है. कुछ म्यूजिक और सीन जोड़ने के लिए भी कहा गया है.

18:25 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: क्या 7 दिसंबर को होगी Smriti Mandhana-Palash Muchhal की शादी? क्रिकेटर के भाई ने बताया सच

Smriti Mandhana, Palash Muchhal Wedding: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों की शादी को लेकर अभी भी चर्चा कम नहीं हुई है. इस बीच इंटरनेट पर एक अलग ही अफवाह सुनने को मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर...

18:01 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: सामंथा रुथ प्रभु की शादी पर विवाद

सामंथा रुथ प्रभु अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ 1 दिसंबर को दूसरी शादी की. इसी बीच राज की एक्स वाइफ की सहेली की दोस्त के दावों के बाद इनकी शादी सवालों के घेरे में आ गई है. पढ़िए पूरी खबर.

17:22 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: ‘अगर एक एक्टर…’, Samantha Ruth Prabhu की शादी के बाद एक्स हसबैंड ने शेयर किया पहला पोस्ट

Naga Chaitanya, Samantha Ruth Prabhu, Raj Nidimoru: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक दोनों को लेकर बातें हो रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...

16:58 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: अभिनेता चंद्रचूड़ की पुश्तैनी संपत्ति पर विवाद

1990s के अभिनेता चंद्रचूड़ को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनकी यूपी वाली पुश्तैनी हवेली को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उनकी चाची और अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. उनका आरोप है कि उनकी यूपी वाली हवेली को बेचने की कोशिश की गई. पढ़िए पूरी खबर.

16:29 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: श्रद्धा आर्या ने दिखाया अपने दोृनों बच्चों का चेहरा

श्रद्धा आर्या पिछले साल जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं. ऐसे में अब एक साल बाद उन्होंने अपने बच्चों का चेहरा दिखाया है. इस पोस्ट में वह अपने पति और बच्चों के साथ नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DRwBGM9iEPA/

16:22 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: Samantha-Raj Nidimoru की फरवरी में ही हो चुकी थी सगाई, इंटरनेट पर मिला बड़ा हिंट

Samantha Ruth Prabhu, Raj Nidimoru: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु को लेकर इंटरनेट पर खूब बातें हो रही हैं. हर कोई कपल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज भी वायरल हो रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...

15:36 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 2025 की छोटे बजट की वो फिल्में, जिन्होंने बदला बॉक्स ऑफिस का समीकरण

साल 2025 का महीने अपने अंतिम पड़ाव में है. ऐसे में आज आपको साल की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनका बजट कल्पना से परे था लेकिन कमाई उम्मीद से कहीं ज्यादा. पढ़िए पूरी खबर.

14:13 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: मालदीव में वेकेशन एंन्जॉय कर रहीं रकुल प्रीत सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज के बाद अब मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने वेकेशन से सिजलिंग फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्हें उनकी बोल्ड अदाएं दिखाते हुए देखा जा सकता है.

https://www.instagram.com/p/DRwIheCimiq/

14:00 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 100 करोड़ के करीब पहुंच रही 'तेरे इश्क में'

फिल्म 'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. ये पहले सोमवार को भी कमाई के मामले में पास रही. अब ये 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए तैयार है. सोमवार को कमाई करने के बाद फिल्म की कुल कमाई 62.47 करोड़ तक हो चुकी है.

https://www.instagram.com/p/DRwNwWXiWvb/

13:38 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: राज ने सामंथा को पहनाई पोर्ट्रेट कट डायमंड रिंग

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने बीते दिन ही दूसरी शादी कर ली. उन्होंने 'द फैमिली मैन' के डायरेक्टर राज निदिमोरू संग बिना शोर-शराबे के फेरे लिए. इस दौरान उनकी वेडिंग रिंग काफी चर्चा में रही. चलिए बताते हैं इसके बारे में. पढ़िए पूरी खबर.

12:58 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: अंकिता लोखंडे ने किया 'बिग बॉस 19' के अमाल मलिक को सपोर्ट

'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है. फिनाले से पहले अंकिता लोखंडे ने अमाल मलिक को सपोर्ट किया है. हाल ही में अमाल मलिक के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंकिता का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ऑडियंस से अमाल के लिए वोटिंग की अपील कर रही हैं.

https://www.instagram.com/reel/DRuyGyok6J2/?utm_source=ig_embed&ig_rid=30cf9de2-d598-49dc-a1b1-7d0d9208b022

12:40 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: सैफ अली खान का इंस्टाग्राम पर है प्राइवेट अकाउंट?

सैफ अली खान उन बॉलीवुड सितारों में से एक हैं जो इंस्टाग्राम से दूर हैं. हाल ही में जूम को इंटरव्यू देते हुए नेहा धूपिया ने खुलासा किया है कि सैफ अली खान का एक प्राइवेट अकाउंट है जिससे वो इंस्टा पर जो भी चलता है सब पढ़ते हैं. नेहा ने बताया कि मैंने एक बार अपने इंटरव्यू में सैफ से ट्रोलिंग को लेकर कुछ सवाल किए थे जिसके बाद सैफ ने कहा था कि वो सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन उनका एक प्राइवेट अकाउंट है.

11:47 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'कांतारा चैप्टर 1' विवाद पर रणवीर सिंह ने मांगी माफी

'कांतारा चैप्टर 1' पर छिड़े विवाद के बाद रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस से माफी मांगी है. दरअसल हाल ही में हुए एक इवेंट में रणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी के किरदार का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद पब्लिक ने रणवीर सिंह को खूब ट्रोल भी किया. पढ़िए पूरी खबर

11:21 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: अशनूर कौर ने तान्या मित्तल के बारे में की बात

अशनूर कौर 'बिग बॉस 19' में हिंसा करने के चलते बाहर हो गई हैं. अशनूर ने तान्या के बारे में बातें करते हुए कहा कि तान्या ने ओवर-रिएक्ट किया. अशनूर का इंडिया टुडे को दिया ये इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/DRo5lh2DIZe/?img_index=1

10:45 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'गुस्ताख इश्क' बॉक्स ऑफिस पर हुई फेल

फातिमा सना शेख और विजय वर्मा की गुस्ताख इश्क को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार चौथे दिन फिल्म ने सिर्फ 8 लाख की कमाई की. फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

10:25 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: शाहरुख खान की मार्कशीट हुई वायरल

शाहरुख खान की कॉलेज की मार्कशीट वायरल हो रही है. इस वायरल मार्कशीट में शाहरुख खान के नंबर देख लग रहा है कि वो अपने जमाने के टॉपर रह चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर

First published on: Dec 02, 2025 06:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.