---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: ‘बिग बॉस 19’ में पत्नी के सवाल पर छलके गौरव खन्ना के आंसू, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए इमोशनल

Entertainment News in Hindi LIVE: एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स जानने को मिलेगी.

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Dec 2, 2025 06:59
Entertainment News LIVE
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News LIVE Update in Hindi: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने अंतिम पड़ाव में आ पहुंचा है. शो में फिनाले वीक चल रहा है और टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया सेशन देखने को मिला, जहां कंटेस्टेंट्स से उनके गेम से रिलेटेड कई सवाल-जवाब पूछे गए. वहीं अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें गौरव खन्ना प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशनल हो गए. गौरव से एक मीडियाकर्मी ने पूछा कि आपकी पत्नी आकांक्षा बच्चे नहीं चाहतीं तो आपने शो में ये सहानुभूति के लिए तो नहीं बताया? इस पर गौरव जवाब देते-देते रो पड़े. सोशल मीडिया पर शो का ये प्रोमो वायरल हो रहा है. इसके साथ ही आज बोमन ईरानी अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘वीर-जारा’, ‘मैं हूं ना’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘हाउसफुल’ और ‘जॉली एलएलबी’ जैसी कई फिल्मों में काम कर ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: Tere Ishk Mein मंडे टेस्ट कर पाई पास या हुई फेल? जानें चौथे दिन कितनी की कमाई

---विज्ञापन---

वहीं दूसरी ओर धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 8.25 करोड़ की कमाई की है. भारत में फिल्म ने अब तक 60.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म का आंकड़ा 77.75 करोड़ पहुंच गया है. अपकमिंग दिनों में भी ये आंकड़े बढ़ते दिखाई देने वाले हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए.

---विज्ञापन---
07:17 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: बोमन ईरानी का बर्थडे आज

बोमन ईरानी आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'वीर-जारा', 'मैं हूं ना', 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स', 'हाउसफुल' और 'जॉली एलएलबी' जैसी कई फिल्मों में काम कर ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं.

06:59 (IST) 2 Dec 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में इमोशनल हुए गौरव खन्ना

'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया सेशन देखने को मिला, जहां कंटेस्टेंट्स से उनके गेम से रिलेटेड कई सवाल-जवाब पूछे गए. वहीं अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें गौरव खन्ना प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशनल हो गए. गौरव से एक मीडियाकर्मी ने पूछा कि आपकी पत्नी आकांक्षा बच्चे नहीं चाहतीं तो आपने शो में ये सहानुभूति के लिए तो नहीं बताया? इस पर गौरव जवाब देते-देते रो पड़े. सोशल मीडिया पर शो का ये प्रोमो वायरल हो रहा है.

First published on: Dec 02, 2025 06:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.