---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News: Pankaj Dheer की प्रेयर मीट में पहुंचे सेलेब्स, अभिनेता को दी श्रद्धांजलि

Entertainment News in Hindi: एंटरटेनमेंट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी ताजा अपडेट्स जानने का मौका मिलेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 18, 2025 06:42
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News in Hindi: ‘कांतारा चैप्टर 1’ फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी वाराणसी पहुंचे हैं. अपनी फिल्म की सफलता के बाद एक्टर लगातार देवी-देवताओं के दर्शन कर रहे हैं. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में अब उन्होंने वाराणसी पहुंचकर गंगा आरती में हिस्सा लिया है. उनकी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए हैं. मानव कौल स्टारर फिल्म ‘बारामूला’ की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है. इसकी रिलीट का ऐलान नेटफ्लिक्स की ओर से किया गया है. नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी कि इसे 7 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में कैप्टेंसी टास्क में अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच घमासान देखने को मिला. इस दौरान अमाल ने फरहाना और उनकी फैमिली को बहुत बुरा-भला कहा. अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें अमाल फरहाना से माफी मांगते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ मूवी में देखा गया था. इसमें कीर्ति सुरेश को काफी पसंद किया गया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने इन 5 हिट साउथ मूवीज को छोड़ा पीछे, 15वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी

वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15 दिनों में 485.40 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो कमाई का ये आंकड़ा 670 करोड़ पहुंच गया है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने इस साल रिलीज हुई 5 बड़ी साउथ फिल्मों को धूल चटा दी है. इनमें रजनीकांत की ‘कुली’, पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’, कल्याणी प्रियदर्शन की ‘लोका चैप्टर 1: चंद्र’, मोहनलाल की ‘एल2 एम्पुरान’ और तेजा सज्जा की ‘मिराई’ शामिल है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए.

---विज्ञापन---
22:20 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Pankaj Dheer को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स, प्रेयर मीट से सामने आए वीडियो

'महाभारत' में कर्ण का रोल निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया. आज शुक्रवार को पंकज की प्रार्थना सभा आयोजित हुई, जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे। सितारों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की. इस दौरान मुकेश खन्ना, करणवीर बोहरा, रजत बेदी, उर्वशी ढोलकिया, शिल्पा शेट्टी, सोनू सूद, ईशा देओल, पूनम ढिल्लो, जैकी श्रॉफ और जॉनी लीवर जैसे स्टार्स नजर आए.

https://www.instagram.com/reel/DP6a6nWjDM2/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2e4dbc51-e98f-454d-ae05-a972e6fe5ffc

22:01 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Palak Tiwari का लेटेस्ट लुक देखा क्या? नहीं तो यहां देखें

पलक तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. पलक का ये लुक बेहद कमाल का है और वो बहुत सुंदर लग रही हैं. पलक की फोटोज पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं और रिएक्शन दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DP6gw1eDB3m/?next=%2F&img_index=8

21:51 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ‘एक दीवाने की दीवानियत’ पर चली CBFC की कैंची, डिलीट होंगे रामायण से जुड़े डायलॉग्स, मिला A सर्टिफिकेट

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और एक्ट्रेस सोनम बाजवा की आने वाली फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' अपनी रिलीज के बेहद करीब है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर 'थामा' से होने वाली है. पढ़ें पूरी खबर...

21:21 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Ankita Lokhande ने पर्पल साड़ी में ढाया कहर, दिए किलर पोज

अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं और एक्ट्रेस ने किलर पोज दिए हैं. अंकिता की फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DP6iDUfk0W1/?next=%2F&img_index=1

20:59 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पिंक सूट में बेहद खूबसूरत लगीं Salman Khan की बहन, देखें अर्पिता का सिंपल लुक

सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. अर्पिता खान ने पिंक कलर का सूट पहना है और वो कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. अर्पिता के इस पोस्ट पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DP6V_LEEZ3x/?next=%2F&img_index=1

20:25 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ‘पीला पड़ा चेहरा, खून की हुईं उल्टियां…’, 70 के दशक की वो हसीना, जिन्होंने बेटे के जन्म के 15 दिन बाद छोड़ी दुनिया

Bollywood Actress: हिंदी सिनेमा की एक एक्ट्रेस ऐसी थीं, जिनकी पर्सनल लाइफ बेहद चर्चा में रहीं. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने बेहद दर्द भी देखा. अपने बेटे को जन्म देने के 15 दिन बाद ही अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

20:14 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: चंकी पांडे ने सुनाए अपनी कंजूसी के किस्से

1990s के दशक के फेमस एक्टर चंकी पांडे की तूती ना केवल बॉलीवुड बल्कि बंगाल में भी बोलती है. उनके स्टारडम के साथ ही उनकी कंजूसी के किस्सों के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. पढ़िए पूरी खबर.

20:13 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Shah Rukh Khan को बर्थडे पर मिलेगा बड़ा सम्मान, PVR INOX में होगा स्पेशल फिल्म फेस्टिवल

Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान सुर्खियों में आने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. 2 नवंबर को शाहरुख खान का बर्थडे है और इस खास मौके पर PVR INOX ने किंग खान का खास सम्मान किया है. पढ़ें पूरी खबर...

19:49 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: नीली परी बनीं Rj Mahvash, देखें न्यू फोटोज

आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में महवश ने नीली ड्रेस पहनी है, जिसमें वो नीली परी लग रही हैं. फैंस महवश की इन फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DP6YU51Esb8/?next=%2F&img_index=1

19:15 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: दिवाली पर नए घर में शिफ्ट होंगे Alia-Ranbir, पोस्ट कर दी जानकारी

दिवाली के खास मौके पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. कपल ने इसकी जानकारी खुद शेयर की है. इस दौरान आलिया और रणबीर ने मीडिया से प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की है. साथ ही दीवाली की बधाी भी दी है.

19:14 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: रजत बेदी ने सलमान खान कथित विवाद पर दी सफाई

रजत बेदी ने हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के वेब शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से लंबे समय के बाद कमबैक किया है. इसी बीच एक इंटरव्यू के बाद चर्चा शुरू हुई कि सलमान खान ने उन्हें फिल्म 'राधे' से निकाल दिया था. पढ़िए पूरी खबर.

19:01 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Rise and Fall में भोजपुरी तड़का, ‘लॉलीपॉप लागेलु’ पर Pawan Singh ने Neha Kakkar को भी नचाया

Rise and Fall, Pawan Singh, Neha Kakkar: एमएक्स प्लेयर के पॉपुलर शो 'राइज एंड फॉल' अब अपने ग्रैंड फिनाले के करीब हैं. शो से जुड़े अपडेट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

18:49 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Sanjay Leela Bhansali की वो सीरीज, जिसमें यूज हुआ था 800 साल पहले लिखा गाना, मिले थे इतने व्यूज

Heeramandi: The Diamond Bazaar: संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज का एक गाना ऐसा है, जो 800 साल पहले लिखा गया था. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कौन-सा गाना है? तो आइए जानते हैं इस गाने के बारे में... पढ़ें पूरी खबर...

18:49 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: एकता कपूर ने शेयर किया 'नागिन' का नया प्रोमो

एकता कपूर ने अपने अपकमिंग शो 'नागिन' का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें 'नागिन' के सामने ड्रेगन से भी बड़ा दुश्मन देखने के लिए मिल रहा है. शो में नागिन का मुकाबला काफी खतरनाक होने वाला है. देखिए वीडियो...

https://www.instagram.com/reel/DP6VGtBCqoV/?igsh=MTM0ZnFxOTUyNDF4MQ%3D%3D

18:29 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ऋषभ शेट्टी ने गंगा आरती में लिया हिस्सा

'कांतारा चैप्टर 1' फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी वाराणसी पहुंचे हैं. अपनी फिल्म की सफलता के बाद एक्टर लगातार देवी-देवताओं के दर्शन कर रहे हैं. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में अब उन्होंने वाराणसी पहुंचकर गंगा आरती में हिस्सा लिया है. उनकी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए हैं.

18:11 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'क्योंकि सास भी...' के लिए मोटी रकम ले रहीं टीवी की पार्वती साक्षी तंवर!

स्मृति ईरानी ने अपने पॉपुलर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से 17 साल बाद वापसी की. ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस साक्षी तंवर भी इस डेली शॉप में नजर आने वाली हैं. पढ़िए पूरी खबर.

16:55 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पत्नी से विवादों के बीच भोजपुरी एक्ट्रेस का हाथ थामे दिखे पवन सिंह

पत्नी ज्योति सिंह संग विवाद के बीच पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो तलाकशुदा और एक बेटी की मां भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं. देखिए वीडियो...

https://www.instagram.com/p/DP6GWFQgX7d/

14:39 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: बिग बॉस 19 में दिवाली फीवर

'बिग बॉस 19' में दिवाली फीवर देखने के लिए मिला है. इसके सेट से सलमान खान का लुक सामने आया है. वह एथेनिक लुक में नजर आए हैं. उनके साथ सेट पर शान भी दिखाई दे रहे हैं.

14:36 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'बारामूला' की रिलीज डेट का ऐलान

मानव कौल स्टारर फिल्म 'बारामूला' की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है. इसकी रिलीट का ऐलान नेटफ्लिक्स की ओर से किया गया है. नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी कि इसे 7 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/DP51jDdDAo9/?igsh=MWprMXNpZm5qZmFmcQ%3D%3D

13:55 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'हक़' का दमदार पोस्टर किया रिलीज़

यामी गौतम और इमरान हाशमी फिल्म 'हक' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में अब फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है. सच्ची घटना से प्रेरित ये एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है.

13:51 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'थामा' की एडवांस बुकिंग शुरू

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी अपकमिंग फिल्म 'थामा' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में अब फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.

https://www.instagram.com/p/DP5sBZbk1C0/

13:47 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: मिस्टरबीस्ट के साथ एक फ्रेम में पोज देते दिखे तीनों खान्स

सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का साथ में आना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. ऐसे में अब तीनों खान्स को मिस्टरबीस्ट के साथ एक ही फ्रेम में पोज देते हुए देखा गया, जिसके बाद चर्चा जोरों पर है कि वह एक साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं.

https://www.instagram.com/p/DP5g-0hk9__/

13:40 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अजय देवगन के फिंगर वाले हुक स्टेप वायरल

अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह रकुल प्रीत और आर माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में आज आपको एक्टर की फिल्मों के उन गानों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें उन्होंने उंगली का कमाल दिखाया है. पढ़िए पूरी खबर.

12:45 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर किसका चलेगा सिक्का?

इस दिवाली 2025 के मौके पर रोमांस और हॉरर कॉमेडी का तड़का लगने वाला है. ऐसे में देखना होगा कि दोनों फिल्मों में से किसका बॉक्स ऑफिस पर सिक्का चलता है. पढ़िए पूरी खबर.

12:39 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अंकिता लोखंडे की दिवाली पार्टी में एल्विश यादव ने किया डांस

टीवी के सेलिब्रिटी कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने दिवाली पार्टी आयोजित की. इस दौरान एल्विश यादव ने जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर एल्विश के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DP5JkI_DVn8/?utm_source=ig_embed&ig_rid=77cd8821-af34-4910-8cdd-ceb81c7c1997

11:28 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'राइज एंड फॉल' के विनर बने अर्जुन बिजलानी

'राइज एंड फॉल' के विनर अर्जुन बिजलानी बन गए हैं. सोशल मीडिया पर हाथ में ट्रॉफी पकड़े अर्जुन की फोटोज वायरल हो रही हैं. आरुष भोला और आकृति नेगी को हराकर अर्जुन ने ये ट्रॉफी जीती है. अर्जुन बिजलानी ने ट्रॉफी जीतते हुए 28 लाख 10 हजार की मोटी रकम भी अपने नाम कर ली है.

10:29 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'राइज एंड फॉल' के विनर का नाम आया सामने

'बीबी तक' फैन पेज के मुताबिक शो का विनर मिल गया है. 'राइज एंड फॉल' की ट्रॉफी जीतना वाला कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि अर्जुन बिजलानी हैं. आरुष भोला, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल को हराकर टीवी के मशहूर स्टार अर्जुन बिजलानी राइज एंड फॉल के विनर बन गए हैं. पढ़िए पूरी खबर

09:49 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'राइज एंड फॉल' के फिनाले में पवन सिंह ने लगाया डांस का तड़का

'राइज एंड फॉल' में पवन सिंह का स्पेशल अंदाज देखने के लिए ऑडियंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रही है. इस परफॉर्मेंस की खास बात ये है कि पवन सिंह के साथ-साथ भोजपुरी गानों पर धनश्री वर्मा और आकृति नेगी भी कमर मटकाती हुई नजर आएंगी. एमएक्स प्लेयर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है जिसमें पवन सिंह के साथ धनश्री और आकृति डांस कर रही हैं. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/reel/DP1gm8HDMKk/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e978bbbb-f5da-47d3-b8cb-6b2d50c73173

09:14 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'राइज एंड फॉल' का ग्रैंड फिनाले आज

एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' का आज यानी 17 अक्टूबर को ग्रैंड फिनाले है. फिनाले में अरबाज पटेल, अर्जुन बिजलानी, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षति और आरुष भोला हैं. इनमें से कोई एक विनर बन जाएगा.

08:45 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: प्रियंका चोपड़ा ने रेड लुक में ढाया कहर

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में द डोरचेस्टर होटल में जॉनी वॉकर दिवाली पार्टी में शामिल हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड आउटफिट कैरी किया. प्रियंका रेड लुक में काफी क्लासी और ब्यूटीफुल लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DP4QBr-EhX-/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5ab6cd67-bd6a-4b53-821c-c0285c72d19c

08:18 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: संजय कपूर आज मना रहे 60वें बर्थडे

संजय कूपर आज 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1995 में आई 'प्रेम' मूवी से संजय कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1999 में आई 'सिर्फ तुम' से संजय कपूर को अलग ही पहचान मिली थी.

07:17 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'कांतारा चैप्टर 1' की 15वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर 15 दिनों में 485.40 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो कमाई का ये आंकड़ा 670 करोड़ पहुंच गया है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने रजनीकांत की 'कुली', पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी', कल्याणी प्रियदर्शन की 'लोका चैप्टर 1: चंद्र', मोहनलाल की 'एल2 एम्पुरान' और तेजा सज्जा की 'मिराई' को धूल चटा दी है.

https://www.instagram.com/p/DCeB1p7PVC6/?img_index=1

07:05 (IST) 17 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: 'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक ने फरहाना भट्ट से मांगी माफी

'बिग बॉस 19' में हाल ही में कैप्टेंसी टास्क में अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच घमासान देखने को मिला. इस दौरान अमाल ने फरहाना और उनकी फैमिली को बहुत बुरा-भला कहा. अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें अमाल फरहाना से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

07:03 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: कीर्ति सुरेश आज मना रहीं अपना 33वां जन्मदिन

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को वरुण धवन की 'बेबी जॉन' मूवी में देखा गया था. इसमें कीर्ति सुरेश को काफी पसंद किया गया था.

https://www.instagram.com/p/DPUKbLiDKbn/?hl=en&img_index=1

First published on: Oct 17, 2025 07:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.