Entertainment News in Hindi: ‘कांतारा चैप्टर 1’ फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी वाराणसी पहुंचे हैं. अपनी फिल्म की सफलता के बाद एक्टर लगातार देवी-देवताओं के दर्शन कर रहे हैं. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में अब उन्होंने वाराणसी पहुंचकर गंगा आरती में हिस्सा लिया है. उनकी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए हैं. मानव कौल स्टारर फिल्म ‘बारामूला’ की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है. इसकी रिलीट का ऐलान नेटफ्लिक्स की ओर से किया गया है. नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी कि इसे 7 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में कैप्टेंसी टास्क में अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच घमासान देखने को मिला. इस दौरान अमाल ने फरहाना और उनकी फैमिली को बहुत बुरा-भला कहा. अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें अमाल फरहाना से माफी मांगते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ मूवी में देखा गया था. इसमें कीर्ति सुरेश को काफी पसंद किया गया था.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने इन 5 हिट साउथ मूवीज को छोड़ा पीछे, 15वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी
वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15 दिनों में 485.40 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो कमाई का ये आंकड़ा 670 करोड़ पहुंच गया है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने इस साल रिलीज हुई 5 बड़ी साउथ फिल्मों को धूल चटा दी है. इनमें रजनीकांत की ‘कुली’, पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’, कल्याणी प्रियदर्शन की ‘लोका चैप्टर 1: चंद्र’, मोहनलाल की ‘एल2 एम्पुरान’ और तेजा सज्जा की ‘मिराई’ शामिल है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ News24 के लाइव में बने रहिए.