Entertainment News LIVE Update in Hindi: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ को अनुपम खेर ने फैमिली के साथ देखा. उन्होंने अपने भाई और मां के साथ इस फिल्म को देखा, जिसके बाद वो इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने एक पोस्ट शेयर की और लिखा कि वह इसे देखने के बाद निशब्द हो गए.
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई की बात की जाए तो इसने इतिहास ही रच दिया है. मूवी की रिलीज को महज चार दिन का वक्त ही हुआ है और फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रविवार को 61 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 223.25 करोड़ तक पहुंच गई है. वहीं, इसने पहले दिन 61.85 करोड़, दूसरे दिन 45.4 करोड़ और तीसरे दिन 55 करोड़ का बिजनेस किया है.
---विज्ञापन---
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी’ के अपकमिंग एपिसोड में 82वां बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आने वाले हैं. इस एपिसोड में जावेद अख्तर और उनके बेटे फरहान अख्तर साथ में दिखाई देंगे. इस दौरान बिग बी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जंजीर’ का सीन रीक्रिएट करते हुए दिखेंगे. वहीं, ‘बिग बॉस 19’ का रविवार का एपिसोड दिलचस्प रहा. शो में यूट्यूबर एल्विश यादव ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. इसके साथ ही शो में दूसरी वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री ली. वो कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती हैं, जिन्होंने घर में एंट्री ली है.
---विज्ञापन---