Entertainment News LIVE Update in Hindi: साउथ एक्टर प्रभास आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर मेकर्स ने उनके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘फौजी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया है. इसमें प्रभास का दमदार अवतार देखा जा सकता है.
‘बिग बॉस 19’ में आए दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने के लिए मिल ही जाती है. कभी घर के कामों को लेकर तो कभी किसी वजह से. ऐसे में जब नॉमिनेशन का टास्क आता है तो उनके बीच और भी बवाल देखने के लिए मिलता है. ऐसे में दिवाली के महाएपिसोड में चार कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का टास्क दिया गया था. इस खेल में नेहल चुडासमा, बशीर अली, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे नॉमिनेट हुए, जिसके बाद इस हफ्ते बेघर होने के लिए इन खिलाड़ियों पर एविक्शन की तलवार लटक रही है. देखना होगा कि वीकेंड का वार एपिसोड में क्या होता है.
इसके साथ ही सिंगर ऋषभ टंडन का बीते दिन ही हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था. महज 35 साल की उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह गए. उनकी मौत के बाद परिवार और पत्नी बुरी तरह से टूट गए. ऐसे में अब पत्नी ने सिंगर के अंतिम संस्कार की डिटेल्स शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है कि सिंगर का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड के क्रीमेशन ग्राउंड में 24 अक्टूबर को 12 बजे किया जाएगा.