---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: प्रभास के फैंस को बर्थडे पर मिला बड़ा सरप्राइज, जारी हुआ ‘फौजी’ का फर्स्ट लुक

Entertainment News in Hindi LIVE: मनोरंजन जगत के शौकीन हैं तो इससे जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज 24 लाइव के साथ जुड़े रहिए. फिल्मों की रिलीज, रिव्यू हों या एक्टर से जुड़ी ताजा खबर, यहां सभी अपडेट्स मिलेंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 23, 2025 11:25
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News LIVE Update in Hindi: साउथ एक्टर प्रभास आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर मेकर्स ने उनके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘फौजी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया है. इसमें प्रभास का दमदार अवतार देखा जा सकता है.

‘बिग बॉस 19’ में आए दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने के लिए मिल ही जाती है. कभी घर के कामों को लेकर तो कभी किसी वजह से. ऐसे में जब नॉमिनेशन का टास्क आता है तो उनके बीच और भी बवाल देखने के लिए मिलता है. ऐसे में दिवाली के महाएपिसोड में चार कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का टास्क दिया गया था. इस खेल में नेहल चुडासमा, बशीर अली, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे नॉमिनेट हुए, जिसके बाद इस हफ्ते बेघर होने के लिए इन खिलाड़ियों पर एविक्शन की तलवार लटक रही है. देखना होगा कि वीकेंड का वार एपिसोड में क्या होता है.

---विज्ञापन---

इसके साथ ही सिंगर ऋषभ टंडन का बीते दिन ही हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था. महज 35 साल की उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह गए. उनकी मौत के बाद परिवार और पत्नी बुरी तरह से टूट गए. ऐसे में अब पत्नी ने सिंगर के अंतिम संस्कार की डिटेल्स शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है कि सिंगर का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड के क्रीमेशन ग्राउंड में 24 अक्टूबर को 12 बजे किया जाएगा.

---विज्ञापन---
11:24 (IST) 23 Oct 2025
LIVE: बर्थडे पर प्रभास के फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज

साउथ एक्टर प्रभास आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर मेकर्स ने उनके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'फौजी' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया है. इसमें प्रभास का दमदार अवतार देखा जा सकता है.

https://www.instagram.com/p/DQI-fpJge5z/

11:20 (IST) 23 Oct 2025
LIVE: कौन हैं अरुणिमा कुमार?

कुचिपुड़ी नृत्यांगना अरुणिमा कुमार एक फेमस डांसर हैं, जिसे हाल ही में किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा मानद ब्रिटिश एम्पायर मेडल (बीईएम) से सम्मानित किया गया है. पढ़िए पूरी खबर.

10:49 (IST) 23 Oct 2025
LIVE: करोड़ों की मालकिन हैं मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. वह 52 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर आपको उनकी स्ट्रगल लाइफ के साथ ही नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं. चलिए बताते हैं.

10:38 (IST) 23 Oct 2025
LIVE: देव सिंह ने किया खेसारी लाल यादव का सपोर्ट, मांगा वोट

भोजपुरी सिनेमा के फेमस विलेन देव सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, इसे साझा करने के साथ ही एक्टर ने उनका समर्थन करते हुए लोगों से खेसारी को जीत दिलाने की अपील की है.

https://www.instagram.com/p/DQI5KSviUvy/

10:31 (IST) 23 Oct 2025
LIVE: समय रैना ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार

'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवादों में रहे समय रैना ने भाई दूज और दिवाली के मौके पर लग्जरी कार खरीदी है. उन्होंने टोयोटा की 7-seater MUV/MPV कार खरीदी है, जिसकी कीमत 1.20 से 1.30 करोड़ तक बताई जा रही है.

https://www.instagram.com/p/DQI4tRBjPFy/

10:08 (IST) 23 Oct 2025
LIVE: कार्तिक आर्यन समेत सेले्ब्स ने यूं मनाया भाई दूज

आज 'भाई दूज' का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर सेलेब्स के बीच भी जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली है. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें कार्तिक आर्यन बहन के पैर छूते दिखे तो श्रद्धा कपूर जैसे स्टार्स ने भी धूमधाम से मनाया. देखिए फोटोज...

https://www.instagram.com/p/DQI2VyaDKGW/

09:42 (IST) 23 Oct 2025
LIVE: क्रिकेट खेलते दिखे इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें क्रिकेट की नेट प्रेक्टिस करते हुए देखा जा सकता है. 'नादानियां' फेम एक्टर ने जमकर बल्ला घुमाया है. देखिए वीडियो,

https://www.instagram.com/p/DQIoqlPkmJn/

09:31 (IST) 23 Oct 2025
LIVE: CBI की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली

सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं. दिवंगत एक्टर ने इसे अपूर्ण और पक्षपाती बताते हुए अदालत में चुनौती देने का फैसला किया है. पढ़िए पूरी खबर.

09:12 (IST) 23 Oct 2025
LIVE: 'एक दीवाने की दीवानियत' की दूसरे दिन की कमाई

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की कमाई की बात की जाए तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत सिंगल डिजिट से ही की थी. दूसरे दिन फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले कम कमाई की है. सैकनिल्क के अनुसार, 'एक दीवाने की दीवानियत' ने फर्स्ट डे 9 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई. पढ़िए पूरी खबर.

09:11 (IST) 23 Oct 2025
LIVE: दूसरे दिन गिरी 'थामा' की कमाई

सैकनिल्क के अनुसार, 'थाम' ने पहले दिन 24 करोड़ का बिजनेस किया. जबकि फिल्म के जारी किए गए ऑफिशियल आंकड़ों का कहना है कि फिल्म ने 25.11 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग की. वहीं, अब दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की मानें तो इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने 18 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 42 करोड़ तक पहुंच गई है. पढ़िए पूरी खबर.

09:10 (IST) 23 Oct 2025
LIVE: तेजस्वी प्रकाश का साड़ी में दिखा स्टनिंग लुक

टीवी की 'नागिन' फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को बीती रात बांद्रा में स्पॉट किया गया. इस दौरान अभिनेत्री को साड़ी में बेहद ही ग्लैमरस और स्टनिंग देखा गया. इस दौरान उनका लुक देखते ही बन रहा था.

https://www.instagram.com/p/DQIwn5rEsVB/

08:21 (IST) 23 Oct 2025
LIVE: पवन सिंह के नए भोजपुरी छठ गीत का ऐलान

पावरस्टार पवन सिंह अपने नए छठ गीत को लेकर चर्चा में हैं. इसका पोस्टर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनके इस भोजपुरी छठ गीत के बोल- 'घाटे चलले मोदी नीतीश'. इसे कल यानी कि 24 अक्टूबर की सुबह रिलीज किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/DQIiPOxEsPu/

08:16 (IST) 23 Oct 2025
LIVE: ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार कब और कहां?

सिंगर ऋषभ टंडन का बीते दिन ही हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था. महज 35 साल की उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह गए. उनकी मौत के बाद परिवार और पत्नी बुरी तरह से टूट गए. ऐसे में अब पत्नी ने सिंगर के अंतिम संस्कार की डिटेल्स शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है कि सिंगर का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड के क्रीमेशन ग्राउंड में 24 अक्टूबर को 12 बजे किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/DQHQ2xfj4Qc/?igsh=MWFtZ2U4NzUxYjdldQ%3D%3D

08:13 (IST) 23 Oct 2025
LIVE: इस हफ्ते 4 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

‘बिग बॉस 19’ में आए दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने के लिए मिल ही जाती है. कभी घर के कामों को लेकर तो कभी किसी वजह से. ऐसे में जब नॉमिनेशन का टास्क आता है तो उनके बीच और भी बवाल देखने के लिए मिलता है. ऐसे में दिवाली के महाएपिसोड में चार कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का टास्क दिया गया था. इस खेल में नेहल चुडासमा, बशीर अली, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे नॉमिनेट हुए, जिसके बाद इस हफ्ते बेघर होने के लिए इन खिलाड़ियों पर एविक्शन की तलवार लटक रही है. देखना होगा कि वीकेंड का वार एपिसोड में क्या होता है.

First published on: Oct 23, 2025 08:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.