---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment LIVE: Cannes 2025 में क्यों इमोशनल हुईं Jacqueline Fernandez? वजह है बेहद खास

Entertainment LIVE: मनोरंजन की दुनिया से चटपटी और मसालेदार खबरें आप तक पहुंचाने के लिए हम लौट आए हैं। यहां आपको बॉलीवुड से हॉलीवुड तक सभी अपडेट्स मिलेंगे। न्यूज 24 के लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें...

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 17, 2025 11:48
entertainment Bollywood news live updates cannes film festival 2025 mission impossible the final reckoning nushrratt bharuccha
Entertainment Live Updates

Entertainment LIVE: नमस्कार! न्यूज 24 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। यहां आपको मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाएंगी। आज की शुरुआत कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के साथ करेंगे। इस फेस्टिवल में चौथे दिन हॉलीवुड स्टार्स का जलवा देखने को मिला। सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का प्रीमियर कान्स में हुआ था। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही जानकारियों को जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

---विज्ञापन---

11:47 (IST) 17 May 2025
Cannes 2025 में क्यों इमोशनल हुईं Jacqueline Fernandez?

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस कान्स फिल्म फेस्टिवल में इमोशनल हो गईं। एक्ट्रेस को अपनी दिवंगत मां की याद आ गई। हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि मां के जाने के बाद वह पूरी तरह से टूट गई थीं। उन्होंने अपने पेरेंट्स के साथ में बिताए हुए पलों को याद किया। जैकलीन ने उस पल को भी याद किया जब उनकी पूरी फैमिली इटली में थी। वह अपनी फिल्म ‘किल एम ऑल 2’ की शूटिंग में बिजी थीं।

https://www.instagram.com/p/DJrphgTNZ24/?hl=en&img_index=1

11:15 (IST) 17 May 2025
Entertainment LIVE: Aamir Khan प्रोडक्शन ने बदली सोशल मीडिया प्रोफाइल

सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर बीते दिनों ही जारी किया गया था। इसके बाद से उनकी फिल्म के बहिष्कार की मांग उठाई जा रही है। इस बीच आमिर की प्रोडक्शन टीम ने सोशल मीडिया प्रोफाइल में अपडेट करते हुए बदलाव किया है। टीम ने आमिर खान प्रोडक्शन की सोशल मीडिया प्रोफाइल इमेज को बदलकर उसमें इंडियन फ्लैग लगाया है। ये बदलाव एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए हैं।

10:55 (IST) 17 May 2025
Entertainment LIVE: Hardik Pandya का बेटे अगस्त्य के साथ क्यूट मोमेंट वायरल

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक पिछले साल 2024 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे। हालांकि दोनों अपने बेटे अगस्त्य की पेरेंटिंग साथ मिलकर कर रहे हैं। इस बीच हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है। इस पोस्ट में अगस्त्य सेल्फी ले रहे हैं, जबकि पापा हार्दिक उनके पीछे खड़े होकर स्माइल कर रहे हैं। दूसरी तस्वीर में अगस्त्य क्रिकेट हेलमेट लगाए हुए हैं। उन्होंने हाथ में बैट पकड़ा हुआ है।

https://www.instagram.com/p/DJvVn0eqmWE/?img_index=1

10:35 (IST) 17 May 2025
Entertainment LIVE: Dhamaal 4 की रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में 'धमाल 4' का नाम भी शामिल है। इसका तीसरा पार्ट साल 2019 में रिलीज हुआ था। अब मेकर्स ने चौथे पार्ट को लेकर अपडेट जारी कर दिया है। बताया गया है कि 'धमाल 4' अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है। तीसरे पार्ट की तरह चौथे पार्ट में भी अजय देवगन नजर आएंगे।

10:11 (IST) 17 May 2025
Entertainment LIVE: Cannes 2025 में इन 4 भारतीय फिल्मों का होगा प्रीमियर

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस बार चार भारतीय फिल्मों का प्रीमियर रखा गया है। पहली फिल्म अनुपम खेर की 'तन्‍वी द ग्रेट' है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पिछले दिनों ही जारी किया गया था। इसके अलावा नीरज घेवाण की फिल्म 'होमबाउंड' शामिल है, जिसमें ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर हैं। तीसरी सत्यजीत रे की क्लासिक बांग्ला फिल्म 'अरनयेर दिन रात्रि' है। ये 1970 में रिलीज हुई थी। वहीं चौथी फिल्म 'ए डॉल मेड अप ऑफ क्‍ले' है, जिसका प्रीमियर कान्स में किया जाएगा। 

https://www.instagram.com/reel/DIIjX4asjpq/?hl=en

09:42 (IST) 17 May 2025
Entertainment LIVE: Vicky Kaushal के जन्मदिन पर कैटरीना कैफ ने पति संग शेयर की रोमांटिक फोटो

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने बीते दिन शुक्रवार को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर पत्नी कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जो फैंस का ध्यान खींच रही है। इस तस्वीर में विक्की कौशल को सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। वहीं उनके पीछे कैटरीना कैफ स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने चेहरे को विक्की कौशल के कंधे पर टिकाते हुए रखा है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए कैटरीना ने कैप्शन दिया, 'हैप्पी विक्की डे।' कपल की ये रोमांटिक फोटो फैंस का ध्यान खींच रही है।

https://www.instagram.com/p/DJuKKd9shyj/

09:29 (IST) 17 May 2025
Entertainment LIVE: Shah Rukh Khan के घर 'मन्नत' को मिली नई नेम प्लेट

सुपरस्टार शाहरुख खान के घर 'मन्नत' में पिछले कुछ दिनों से रिनोवेशन का काम चल रहा है। इस कारण खान फैमिली किराए के घर में शिफ्ट हुई है। इस बीच सोशल मीडिया पर किंग खान के घर की नई नेम प्लेट सामने आई है। इस नेम प्लेट पर नए डिजाइन में 'Mannat' लिखा हुआ है। बता दें कि शाहरुख खान इस वक्त पत्नी गौरी और तीनों बच्चों के साथ बांद्रा के पाली हिल में किराए के डुप्लेक्स में रह रहे हैं। 

09:00 (IST) 17 May 2025
Entertainment LIVE: Pawan Kalyan के ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की रिलीज डेट का ऐलान

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू पार्ट 1’ की रिलीज डेट का ऐलान फाइनली हो गया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें सुपरस्टार लाल कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में एक तलवार है। पोस्टर के ऊपर फिल्म की रिलीज डेट लिखी हुई है। ‘हरि हर वीरा मल्लू पार्ट 1’ 12 जून, 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी। 

08:35 (IST) 17 May 2025
Entertainment LIVE: Raid 2 को टक्कर देने आई टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी पैठ जमाए हुए है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 16वें दिन इस फिल्म ने 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 139.35 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं दूसरी ओर 'रेड 2' को टक्कर देने के लिए सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' आज 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

https://www.instagram.com/p/DILXleWukz9/

08:06 (IST) 17 May 2025
Entertainment LIVE: अवनीत कौर के बाद निहारिका एनएम के साथ टॉम क्रूज ने दिया पोज

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज इन दिनों एक्शन-थ्रिलर 'मिशन: इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कान्स 2025 में इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया था। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सुपरस्टार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर निहारिका के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में टॉम क्रूज पहले हाथ पकड़कर निहारिका को कैमरे के सामने लाते हैं। इसके बाद दोनों आपस में कुछ बात करते हैं और फिर पैपराजी को पोज देते हैं। इससे पहले अवनीत कौर के साथ सुपरस्टार की तस्वीर सामने आई थी।

https://www.instagram.com/p/DJt12mBqUqm/

07:40 (IST) 17 May 2025
Entertainment LIVE: Sonakshi Sinha की 'दहाड़ 2' पर आया अपडेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा की वेब सीरीज 'दहाड़' साल 2023 में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अब इस सीरीज के दूसरे सीजन पर अपडेट आया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरीज से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि इसके दूसरे सीजन पर काम चल रहा है। फिलहाल टीम 'दहाड़ 2' की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। पहले सीजन को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में प्राइम वीडियो शो को बड़े पैमाने पर पेश करने की प्लानिंग कर रहा है। जल्द ही मेकर्स शूटिंग की डेट फिक्स करेगी। उधर, सोनाक्षी सिन्हा ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरकार!!! उस वर्दी में फिर आने का इंतजार नहीं कर सकती।'

07:19 (IST) 17 May 2025
Entertainment LIVE: Sargun Mehta की फिल्म 'सौकन सौंकने' का ट्रेलर रिलीज

पंजाबी एक्टर एमी विर्क और सरगुन मेहता की अपकमिंग पंजाब फिल्म 'सौकन सौंकने' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2022 में रिलीज हुआ था। फिल्म को अमरजीत सिंह सरोन ने निर्देशित किया था। ट्रेलर को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

https://www.instagram.com/p/DJth0YYqA90/

06:53 (IST) 17 May 2025
Entertainment LIVE: बॉलीवुड की 'छोरी' Nushrratt Bharuccha का जन्मदिन आज

बॉलीवुड की 'छोरी' यानी एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस के फैंस इस मौके पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में टीवी शो 'किटी पार्टी' से की थी। साल 2006 में उन्हें पहली हिंदी फिल्म 'जय संतोषी मां' मिली। नुसरत भरूचा को पहचान 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से मिली। खैर आज एक्ट्रेस इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'छोरी' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है।

https://www.instagram.com/p/DJrL5AIpIfW/?img_index=1

06:39 (IST) 17 May 2025
Entertainment LIVE: Cannes में चौथे दिन रेड कार्पेट पर उतरे ये स्टार्स

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में चौथे दिन हॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स ने रेड कार्पेट पर उतरकर अपने फैशन का जलवा बिखेरा। हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्मा स्टोन और जोकिन फीनिक्स के अलावा अन्य स्टार्स ने अपनी फिल्म 'एडिंगटन' के प्रीमियर में हिस्सा लिया। सभी स्टार्स के रेड कार्पेट लुक सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इसके अलावा एंजेलिना जोली खूबसूरत गाउन पहन रेड कार्पेट पर उतरीं। इस मौके पर एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगीं।

https://www.instagram.com/p/DJuQJNrI96w/?utm_source=ig_embed&ig_rid=02b403d5-b52f-415b-98a1-f69745bf7eda

https://www.instagram.com/p/DJuOLjdoLC2/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e9aeb18e-3e90-47df-bdd5-ee715f96c5fa

First published on: May 17, 2025 06:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें